अमेज़न में जॉब कैसे पाये?

Amazon me job kaise paye: Amazon भारत ही नहीं पूरी दुनिया की जानी मानी कंपनी है। ऐसे में यद‍ि कोई भी इंसान इस कंपनी में नौकरी करता है तो उसके लिए बहुत गर्व की बात मानी जाती है। इसलिए यदि आप भी Amazon कंपनी में नौकरी पाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे कि अमेजन में जॉब कैसे पायें। साथ ही Amazon में कितने प्रकार की नौकरी होती हैं। उनमें आवेदन करने का तरीका क्‍या है।

Amazon क्‍या है?

अमेज़न में जॉब कैसे पाये इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए हम आपको एक बार जानकारी देते हैं कि Amazon क्‍या है। तो हम आपको बता दें कि Amazon एक ई कॉमर्स कंपनी है। जो कि लोगों को ऑनलाइन सामान पहुंचाने का काम करती है।

इस कंपनी का नेटवर्क कई देशों में फैला हुआ है। साथ ही इसके करोड़ों की संख्‍या में ग्राहक हैं। इससे आप समझ सकते हैं कि इसके कर्मचारियों की संख्‍या हजारों में होगी। इसलिए इसमें सामान्‍यत: नौकरी निकली ही रहती है।

अमेज़न में जॉब कैसे पाये

Amazon में नौकरी करने के फायदे

  • Amazon एक बहुराष्‍ट्रीय कंपनी है। इसलिए इसमें दूसरी कंपनी के मुकाबले आपको ज्‍यादा वेतन दिया जाता है।
  • Amazon अपने कर्मचारियों को समय समय पर बोनस और वेतन वृद्धि का तोहफा भी देती रहती है। इसलिए यह दूसरों से काफी अलग है।
  • क्‍योंकि Amazon एक बहुत बड़ी कंपनी है। इसलिए इसके अंदर दसवीं पास लेकर डिग्री धारी तक को आसानी से मौका मिल जाता है।
  • बड़ी कंपनी होने की वजह से Amazon में सामान्‍यत: नौकरी निकलती ही रहती हैं। इसलिए यहां नौकरी आसानी से मिल जाती है।

Amazon के अंदर प्रमुख नौकरियां

  • Amazon के अंदर आपको डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) की नौकरी मिल सकती है।
  • Amazon के अंदर आपको सामान की पैकिंग की नौकरी मिल सकती है। जिसमें आपको सामान को पैक करना होगा।
  • Amazon के अंदर आपको कस्‍टमर केयर (Custumer Care) की नौकरी मिल सकती है।
  • Amazon के अंदर आपको IT की नौकरी मिल सकती है। हालांकि, इसके लिए आपके पास IT से जुड़ी पढ़ाई होनी चाहिए।
  • अगर आप लीगल मामलों के जानकार हैं तो आपको Amazon के अंदर लीगल एडवाइजर (Legal Adviser) की नौकरी भी मिल सकती है।

Delivery Boy की नौकरी कैसे पाएं?

Amazon के अंदर सबसे ज्‍यादा मात्रा में डिलीवरी बॉय की नौकरी होती है। इसलिए अमेज़न में जॉब कैसे पाये में सबसे पहले हम आपको डिलीवरी बॉय की नौकरी पाने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप देश के किसी भी शहर में Delivery Boy की नाकरी आसानी से पा सकते हैं।

Delivery Boy बनने की योग्यता?

यदि हम अमेज़न में जॉब कैसे पाये में Delivery Boy की नौकरी की बात करें तो इसके लिए आपको कम से कम 12 वीं पास होना जरूरी है। साथ ही आपकी आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए। साथ ही आपके पास दो पहिया वाहन का लाइसेंस भी होना चाहिए।

इसके अलावा आपके पास दो पहिया वाहन के तौर पर मोटरसाइकिल या स्‍कूटर भी होना चाहिए। जिससे आप लोगों के घरों तक सामान पहुंचा सकें। साथ ही आपके अंदर लोकल भाषा को बोलने की क्षमता और थोड़ी बहुत अंग्रेजी का भी ज्ञान होना चाहिए।

Delivery Boy के लिए आवेदन प्रक्रिया

अमेज़न में जॉब कैसे पाये में यदि आप Delivery Boy के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने रिज्‍यूम के साथ अपने नजदीकी Amazon सेंटर पर जाना होगा। यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है तो आप इसे गूगल पर भी देखकर पता लगा सकते हैं।

इसके बाद आपको वहां पर अपने रिज्‍यूम के साथ जाना होगा और वहां उसे जमा करवा देना होगा। इसके बाद यदि उस समय नौकरी होगी तो आपको उसी समय नौकरी दे दी जाएगी। लेकिन यदि उस समय नौकरी नहीं होगी तो आपको बाद में नौकरी होने पर फोन करके बुला लिया जाएगा।

Delivery Boy की ट्रेनिंग

इसके बाद यदि आपका चयन बतौर Delivery Boy होता है। तो आपको काम की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जो कि फ्री होती है। इसके अंदर आपको सबसे पहले Amazon का एप्‍लीकेशन चलाना सिखाया जाएगा। इसके बाद आपको उस इलाके में सामान देकर भेजा जाएगा। जो कि आपको सही ग्राहक को देना होगा। यदि आप उसे सही तरीके से दे आते हैं तो समझिए कि आपकी ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और अब से आप नौकरी पर चढ़ चुके हैं।

Delivery Boy का Work Time

यदि हम Delivery Boy की टाइमिंग की बात करें तो इनका काम कुल दो शिफ्ट में होता है। पहली शिफ्ट सुबह के समय शुरू होती है। इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर को शुरू होती है। आप इनमें से जो भी शिफ्ट लेना चाहें आसानी से ले सकते हैं।

हालांकि, यदि आप चाहें तो दोनों शिफ्ट में भी काम कर सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि इस काम के अंदर कभी भी किसी तरह की छुट्टी नहीं होती है। साथ ही इस काम के अंदर आपको हमेशा सड़क पर काम करना होता है।

Delivery Boy की सैलरी

अमेज़न में जॉब कैसे पाये में यदि अब आप Amazon में नौकरी पाने का तरीका समझ चुके हैं। तो हम आपको बता दें कि Delivery Boy की सैलरी आमतौर पर 15 से 20 हजार के बीच में होती है। लेकिन कई जगह ये सैलरी के तौर पर दी जाती है।

लेकिन कई जगह ये कमीशन के तौर पर दिया जाता है। जहां कम आर्डर आते हैं वहां आपको सैलरी में कमीशन दिया जाता है। यानि आपने जितने आर्डर रोजाना पहुंचाए होंगे। आपको उसका कमीशन दे दिया जाएगा।

Amazon में जॉब पाने के अन्‍य तरीके

अमेज़न में जॉब कैसे पाये में अब हम आपको Amazon के अंदर नौकरी पाने के कुछ अन्‍य तरीके भी बताते हैं। हालांकि, इन तरीकों से नौकरी बेहद कम लोगों को मिलती है। लेकिन यदि आप इन तरीकों की मदद से नौकरी पा लेते हैं तो आपको काफी अच्‍छी सैलरी दी जाएगी।

अमेजन कैंपस प्‍लेसमेंट (Amazon Campus Placement)

यदि आप देश के किसी नामी संस्‍थान में पढ़ रहे हैं और समझना चाहते हैं कि अमेज़न में जॉब कैसे पाये तो आपको उसके लिए सबसे पहले यह देख लेना चाहिए कि क्‍या आपके कॉलेज में कभी पहले Amazon कंपनी आई है। यदि इसका जवाब ‘हॉ’ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

आपके अंतिम वर्ष में कंपनी खुद आएगी और आपको वहीं से लेकर चली जाएगी। यदि हम IIT, IiM और DU की बात करें तो यहां Amazon जैसी बड़ी कंपनी सामान्‍यत: आती है। साथ ही यहां के छात्रों को लाखों का पैकेज भी ऑफर करती हैं।

अमेजन हायरिंग इवेंट (Amazon Hiring Event)

Amazon समय समय पर बड़े शहरों जैसे कि दिल्‍ली, मुंबई, हैदराबाद आदि में समय समय पर हायरिंग इवेंट भी आयोजित करवाती है। इसमें कोई भी आम आदमी आसानी से भाग ले सकता है। यदि आप कहीं भी रहते हों पर यदि आप Amazon में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको ऐसे इवेंट में अवश्‍य भाग लेना चाहिए।

इनकी जानकारी Amazon के सोशल मीडिया पेज या उनके कस्‍टमर केयर की मदद से ली जा सकती है। यहां यदि आपका चुनाव होता है तो आप सीधा Amazon कंपनी में नौकरी पा सकते हैं। यह तरीका भी अमेजन में नौकरी पाने का काफी आसान है।

Linkedin से आवेदन करें

Amazon जब भी कभी भर्ती करती है तो उसकी सूचना सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म लिंक्‍डन पर भी साझा करती है। इसलिए आपको चाहिए कि आप लिंक्डन पर अपना प्रोफाइल बना लें। इसके बाद जैसे ही Amazon के अंदर नौकरी निकलेगी तो आपको उसकी जानकारी तुरंत दे दी जाएगी।

इसे देखने के बाद आप चाहें तो सीधा वहीं से आवेदन कर दें। इसके अलावा यदि आप चाहें तो सीधा Amazon की वेबसाइट पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा Amazon में नौकरी पाने के लिए Naukri.com, Indeed.com, freshworld.com पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Amazon Job Portal से आवेदन करें

यदि आपको इनमें से कोई भी तरीका सही नहीं लगता है तो आपको सबसे अंत में Amazon jobs पर जाना होगा और यहां पर खुद से आवेदन करना होगा। यह Amazon का अधिकारिक पोर्टल है। इसकी मदद से आप जब आप अपना CV अपलोड कर देंगे तो Amazon की तरफ से देखा जाएगा।

इसके बाद यदि उन्‍हें जरूरत लगेगी तो आपको कॉल या ईमेल भेज दिया जाएगा। जिसके बाद आपको साक्षात्‍कार और अन्‍य प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस तरीके से Amazon के अंदर कोई भी इंसान आसानी से नौकरी पा सकता है।

FAQ

अमेज़न में जॉब कैसे पायें?

Amazon में आप Delivery Boy की नौकरी ऑफलाइन माध्‍यम से भी पा सकते हैं। जबकि इसके अलावा आपको दूसरी नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Amazon में कितनी तरह की नौकरी होती हैं?

Amazon में 12 वीं पास से लेकर हर तरह की डिग्री रखने वाले के भरपूर नौकरियां हैं। इसमें सबसे ज्‍यादा नौकरी Delivery Boy और IT के अंदर होती हैं।

Amazon में कितनी सैलरी मिलती है?

Amazon में आपकी सैलरी आपके पद के हिसाब से तय होती है। लेकिन यह कम से कम 12 हजार और अधिकतम 1 लाख रूपए तक हो सकती है।

Amazon में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Amazon में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन आपको उसकी वेबसाइट Amazon Jobs से करना होता है। यहां आपको अपना रिज्‍यूम और अपने से जुड़ी सारी जानकारी साझा करनी होती है।

Amazon में कितने दिन में नौकरी मिल सकती है?

Amazon में नौकरी मिलने का कोई तय समय नहीं होता है। यदि आपने अपना रिज्‍यूम एक बार भेज दिया है, तो आपको केवल उसके जवाब का इंतजार करना होता है। जवाब तभी आता है जब उन्‍हें आपके जैसे योग्य कर्मचारी की जरूरत महसूस होती है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है क‍ि अब आप समझ गए होंगे कि अमेज़न में जॉब कैसे पाये। इसे जानने के बाद आप आसानी से Amazon में नौकरी पा सकते हैं। साथ ही आप Amazon में नौकरी पाकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। क्‍योंकि Amazon एक बहुत बड़ी कंपनी है। इसलिए यहां नौकरी पाना इतना आसान भी नहीं है। यहां नौकरी से पहले आपकी पढ़ाई के दस्‍तावेज और साक्षात्‍कार भी लिया जाता है।

Leave a Comment