Cricket ka Hindi Name – क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं।

Cricket ka Hindi Name: हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां लोग किक्रेट के दीवाने ना हों। क्‍योंकि जब भी हमारे देश में कोई बड़ा किक्रेट मैच होता है तो कई बार सड़कों तक पर मानो सन्‍नाटा पसर जाता है। इससे आप समझ सकते हैं कि लोग क्रिकेट के प्रति कितने ज्‍यादा दीवाने हैं।

लेकिन यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको क्रिकेट का हिन्‍दी नाम और क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य बताएंगे। जिन्हें जानकर आप वाकई हैरान रह जाएंगे।

क्रिकेट क्‍या होता है?

क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में हम आपको जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको क्रिकेट क्‍या होता है उसके बारे में जानकारी दें। तो हम आपको बता दें कि क्रिकेट एक तरह का खेल होता है। जो बैट और बॉल के साथ खेला जाता है।

इसके अंदर कुल दो टीमें होती हैं। दोनों टीमों में 11 – 11 खिलाड़ी होते हैं। जिसमें हार और जीत इस आधार पर होती है कि किसने अपनी बारी में ज्‍यादा रन बनाए। क्रिकेट की खास बात ये है कि क्रिकेट भारत ही नहीं पूरी दुनिया के ज्‍यादातर देशों में देखा और खेला जाता है। जिससे यह काफी मशहूर है।

क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं

क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

यदि हम क्रिकेट के हिन्‍दी नाम की बात करें तो यह अपने आप में काफी अलग है। इसे बोल पाना शायद हर किसी के लिए संभव भी नहीं है। शायद इसीलिए आपने हमेशा क्रिकेट को अंग्रेजी में ही सुना होगा। क्रिकेट को हिन्‍दी में ‘गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता’ कहा जाता है।

इससे आप समझ सकते हैं कि क्रिकेट का हिन्‍दी नाम वाकई कितना कठिन है। हालांकि, हम आपको बता दें कि कुछ लोगों का मानना ये भी है कि क्रिकेट का यह हिन्‍दी नाम नहीं है। यह देसी नाम है। लेकिन यह जो भी हो पर यह कहा जा सकता है कि इसे याद रख पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। यकीन ना हो तो आप एक फिर से बोलकर देख लीजिए।

कुछ अन्‍य शब्‍दों का हिन्दी मतलब

1.

Batsman

बल्‍लेबाज

2.

Bowler

गेंदबाज

3.

Umpire

निर्णायक

4.

LBW

पगबाधा

5.

Century

शतक

6.

Fielding

क्षेत्ररगण

7.

Pitch

खेल पट्टी

8.

Test series

टेस्‍ट श्रृंखला

9.

Wicket keeper

विकेट रक्षक

10.

To dive

गोता लगाना

11.

Spectators

दर्शक

12.

Hat Trick

तिकड़ी

क्रिकेट की शुरूआत कब हुई थी?

अब आपने जान लिया कि क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं। तो आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि क्रिकेट की शुरूआत कब हुई थी। तो हम आपको बता दें कि क्रिकेट की शुरूआत दुनिया में 1721 में हुई थी। सबसे पहले इसे व्‍यापारिक जहाजों के लोग आपस में खेला करते थे।

इसके बाद साल 1792 में भारत में भी पहला क्रिकेट क्‍लब बनाया गया। साथ ही माना जाता है क्रिकेट की शुरूआत भारत में सबसे पहले मुंबई में हुई थी। इसके बाद लगातार यह पूरे देश में फैलता गया। हालांकि, तब से लेकर आजतक देखें तो क्रिकेट का स्‍वरूप काफी बदल गया है। साथ ही क्रिकेट में तकनीक का काफी ज्‍यादा प्रयोग होने लगा है।

क्रिकेट से जुड़े रोचक तथ्‍य

  • आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन तेंदुलकर ने साल 1987 में ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में एक बार पाकिस्‍तान की तरफ से भी मैच खेला था। क्‍योंकि उस दिन अभ्‍यास मैच में उनकी टीम में एक खिलाड़ी कम हो गया था।
  • सौरव गांगुली भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्‍होंने लगातार 4 मैचों में ‘मैन ऑफ द मैच’ (Man of the Match) का खिताब जीता है।
  • हमारे प्‍यारे भारत की क्रिकेट टीम दुनिया में एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर तक के मैच में वर्ल्‍डकप जीता है।
  • क्रिकेट के खेल में तीसरे अंपायर के फैसले की शुरूआत साल 1992 में पहली बार की गई थी। उस दौरान भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच चल रहा था।
  • क्रिकेट के मैच में थर्ड अंपायर का पहला फैसला सचिन तेंदुलकर को आउट करार देने के लिए हुआ था।
  • MS धोनी और सुरेश रैना एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्‍होंने एशिया के बाहर आजतक कभी शतक लगाने में कामयाबी नहीं पाई।
  • आजतक क्रिकेट का एकमात्र ऐसा नियम है जो कभी नहीं बदला गया। वो है क्रिकेट की पिच। ये आज भी आयताकार आकार में 22 गज की ही होती है।
  • भारत में भले ही अब महिला क्रिकेट शुरू हुआ था, लेकिन दुनिया में पहली बार 1976 में ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच में महिला क्रिकेट खेला गया था।
  • महिला क्रिकेट में जिस गेंद का प्रयोग किया जाता है उसका वजन पुरूष क्रिकेट की गेंद से काफी कम होता है।
  • क्रिकेट के अंदर आज भी लगभग 42 तरह के नियम बनें हैं। जिन्हें समय समय पर प्रयोग किया जाता है।
  • क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम ‘सचिन रमेश तेंदुलकर’ है। जिसे बेहद कम लोग जानते हैं।

FAQ

क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

क्रिकेट को हिन्‍दी में ‘गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता’ कहा जाता है।

क्रिकेट की शुरूआत कब हुई थी?

क्रिकेट की शुरूआत साल 1721 में हुई थी। जबकि भारत में यह मुंबई में शुरू हुआ था।

LBW को हिन्‍दी में क्‍या कहा जाता है?

क्रिकेट में LBW को हिन्‍दी में ‘पगबाधा’ कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Cricket ka Hindi Name या क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं। साथ ही क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य भी जान गए होंगे। इसे जानने के बाद आपको अहसास हुआ होगा कि आप भले ही बचपन से क्रिकेट देखते आ रहे हैं। लेकिन अब भी आपको क्रिकेट के बारे में कितनी कम जानकारी थी। यदि आपका इस पोस्‍ट से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपको सवाल का जवाब अवश्‍य देंगे।

Leave a Comment