आग कितने प्रकार की होती है?

Aag kitne prakar ki hoti hai: आग को लगते हुए हम लोगों के अनेकों बार देखा होगा। जिसे हम लोग लगभग एक जैसा ही समझते हैं। क्‍योंकि माना जाता है कि आग कहीं भी लगे बस उससे दूर रहना चाहिए। क्‍योंकि आग बेहद खतरनाक होती है।

लेकिन सही मायने में आग भी कई प्रकार की होती है। जिसे हम में से अक्‍सर ज्‍यादतर लोग नहीं जानते हैं। यदि आप भी आग कितने प्रकार की होती है इस बारे में नहीं जानते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में आग के प्रकार और उनमें अंतर के बारे में जानकारी देंगे।

आग क्‍या होती है?

आग के प्रकार के बारे में आपको हम जानकारी दें इससे पहले आइए हम आपको बताएं कि आखिर आग क्‍या  है। तो हम आपको बता दें कि आग सामान्‍यत: तीन चीजों का मिश्रण होती है। ये तीनों चीजें और उच्‍च तापमान कहीं भी मिल जाएं तो संम्‍भवत: वहीं पर आग लग सकती है। इसलिए आप अपने मन में ये वहम निकाल दीजिए कि आग केवल तभी लगती है जब कोई माचिस या बीड़ी पीकर फैंक दे। आइए इन तीनों चीजों के आपको नाम बताते हैं।

आग + ऑक्सीजन + ईंधन + ऊष्‍मा

आग कितने प्रकार की होती है

आग के प्रकार

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि आग कितने प्रकार की होती है। आग मुख्‍यत: चार प्रकार की होती है। आइए आग के चारों प्रकारों के बारे में हम आपको विस्‍तार से जानकारी देते हैं। साथ ही उसे बुझाने का तरीका क्‍या होता है।

आग के प्रमुख प्रकार

  • श्रेणी A
  • श्रेणी B
  • श्रेणी C
  • श्रेणी D

श्रेणी A आग कौन सी होती है?

आग के प्रकार हम आपको सबसे पहले श्रेणी A के बारे में जानकारी देते हैं। तो हम आपको बता दें कि इस श्रेणी के अंदर लकड़ी, कपड़ा, कागज, जूट जैसे पदार्थ आते हैं। यदि इनके अंदर कहीं भी आग लगती है, तो हम लोग उसे वैज्ञानिक भाषा में श्रेणी A की आग को मानते हैं। इस तरह की आग सामान्यत: सबसे ज्‍यादा लगती है।

इसकी खास बात ये होती है कि इसे हम लोग आराम से पानी डालकर बुझा सकते हैं। साथ ही ये आग की श्रेणी में सबसे कम खतरनाक होती है। लिहाजा इसे आराम से बुझाया जा सकता है। लेकिन कई बार इस तरह की आग पर भी काबू पाना काफी कठिन हो जाता है।

श्रेणी B की आग कौन सी होती है?

यदि हम आग के प्रकार में श्रेणी B आग की बात करें तो यह काफी घातक आग होती है। इसके अंदर डीजल, पेट्रोल और कैरोसीन जैसी चीजों से लगने वाली आग को शामिल किया गया है। इस तरह की आग पलक झपकते ही काफी विकराल रूप धारण कर लेती है।

साथ ही इस तरह की आग को पानी से बुझाया भी नहीं जा सकता है। इसके लिए आग वाली जगह पर मिट्टी डाली जाती है। यदि इस तरह की आग पर गलती से भी पानी डाल दिया तो आग और तेजी हो जाती है। इसलिए पानी डालने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए। इस तरह की आग महज एक चिंगारी से भी भड़क जाती है।

श्रेणी C की आग कौन सी होती है?

यदि हम आग के प्रकार में श्रेणी C की बात करें तो यह आग भी बेहद घातक होती है। क्‍योंकि इस तरह की आग का कारण समझ नहीं आता है। इसके अंदर हम लोग LPG और CNG गैस से लगने वाली आग को शामिल किया जाता है।

आमतौर पर इस तरह की आग एकदम से लगती है और इंसान को ना तो भागने का मौका देती है ना समझने का मौका देती है कि आग कहां से लगी। गैस के गोदाम और घरेलू गैस सिलेंडर में इस तरह से आमतौर पर आग लग जाती है। इस तरह की आग को कभी बुझाने की बजाय सीधा दूर भागने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही जब भी हमें कभी इस तरह की जगह पर जाएं तो वहां बीड़ी या सिगरेट बिल्‍कुल ना पिएं। क्‍योंकि अक्‍सर ये आग इसी तरह की लापरवाही से लगती है।

श्रेणी D की आग कौन सी होती है?

श्रेणी D के अंदर घरेलू उपकरणों में लगने वाली आग मानी जाती है। इसमें घर में चल किसी बिजली की चीज में आग, घर में हुई वायरिंग में लगने वाली आग को शामिल किया जाता है। आम तौर पर ऐसी आग तब लगती है। जब घर में वायरिंग कमजोर हो या उसके ऊपर ज्‍यादा लोड दे दिया जाए। जिससे तार में आग लग जाए।

इस तरह की आग को कभी भी पानी से नहीं बुझाना चाहिए। क्‍योंकि पानी में करंट आने की संभावना बहुत ज्‍यादा हो सकती है। इसलिए इस आग को बुझाने के लिए सबसे पहले आपको बिजली की सप्‍लाई बंद कर देनी चाहिए। ताकि बिजली के उपकरण बंद हो जाए। इसके बाद इस तरह की आग आग बुझाने वाले सिलेंडर की मदद से बुझाने की कोशिश करनी चाहिए।

आग लगने पर क्‍या करना चाहिए?

ऊपर हमने आपको बताया कि आग कितने प्रकार की होती है। इसे जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि आग किस तरह की कम खतरनाक और किस तरह की आग ज्‍यादा खतरनाक होती है। अब यदि हम आग बुझाने की बात करें तो इसके अंदर सबसे पहले आपको खुद का बचाव करना चाहिए। इसके बाद आपको देखना चाहिए कि आग किस श्रेणी की लगी है। साथ ही उसे बुझाने का सबसे उपयुक्‍त तरीका क्या है।

इसे समझने के बाद आपको तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर देना चाहिए। साथ ही जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी ना आ जाए तबतक आपको चाहिए कि उस आग को अपने स्‍तर पर बुझाने की कोशिश करें। जिससे नुकसान को कम किया जा सके। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि आग को कभी हल्‍के में नहीं लेना चाहिए। क्‍योंकि आग तो बस आग ही होती है। जो कभी किसी की सगी नहीं होती है।

आग क्‍या होती है?

किसी भी जगह आग लगने के लिए ‘आग + ऑक्सीजन + ईंधन + ऊष्‍मा’ इन चार चीजों का होना अति आवश्‍यक है। इनके बिना आग लगना कभी संभव नहीं होता है।

आग कितने प्रकार की होती है?

आग कुल चार प्रकार की होती है। जिसमें ‘श्रेणी ए श्रेणी बी श्रेणी सी और श्रेणी डी’ शामिल है। इसे आग लगने के पदार्थ के ऊपर विभाजित किया गया है।

आग को कैसे बुझाया जा सकता है?

हर श्रेणी की आग को बुझाने का तरीका अपने आप में अगल होता है। इसलिए जरूरी है पहले आग की श्रेणी को देखा जाए इसके बाद उसे बुझाने का प्रयास किया जाए।

सबसे खतरनाक आग कौन सी होती है?

सबसे खतरनाक आग गैस में लगने वाली आग होती है। क्‍योंकि यह आग सेकिंड के हिसाब से फैलती है। साथ ही इसे बुझाना संभव नहीं होता है। इसके अलावा बिजली के उपकरणों और वायरिंग में लगने वाली आग को भी काफी खतरनाक माना जाता है।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि आग कितने प्रकार की होती है। इसे जानने के बाद आप समझ गए होंगे कि एक जैसी दिखने वाली आग भी कई प्रकार की होती है। साथ ही हर तरह की आग को बुझाने का तरीका भी अपने आप में काफी अलग होता है। आशा है कि अब आपके सामने जब भी कहीं आग लगी दिखेगी तो समझदारी दिखाते हुए उसे बुझाने का सही तरीका अपनाएंगे और जल्‍द आग पर काबू पा जाएंगे।

Note: आग के वैसे तो कई प्रकार होते हैं। लेकिन हमने यहाँ आग के केवल प्रमुख प्रकार के बारे में ही आपको जानकारी दी है।

Leave a Comment