Top 10 Best Business Books In Hindi | बेस्ट बिजनेस बुक्स इन हिंदी

Top 10 Best Business Books In Hindi: बिजनेस हमेशा से ऐसे लोगों के लिए एक कठिन विषय रहा है जो कि पहले कभी बिजनेस में नहीं रहे होते हैं। लेकिन यदि उन्‍हें सही किताबें मिल जाएं तो बिजनेस जैसी कठिन चीज को भी वो बेहद आसानी से कर सकते हैं।

ऐसे में यदि आपका भी बिजनेस सब्‍जेक्‍ट कमजोर है या आप बिजनेस सब्‍जेक्‍ट से जुड़ी कुछ किताबों को तलाश रहे हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको Top 10 Best Business Books In Hindi की जानकारी देंगे। जिन्‍हें कोई भी और किसी भी उम्र का इंसान पढ़कर अपनी जानकारी को बढ़ा सकता है।

बिजनेस सब्‍जेक्‍ट क्‍या होता है?

Top 10 Best Business Books In Hindi के बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि बिजनेस सब्‍जेक्‍ट क्‍या होता है। जिससे आप वाकई समझ सकें कि इसके बारे में जानकारी होना हर किसी के लिए कितना महत्‍वपूर्ण है।

तो हम आपको बता दें कि बिजनेस सब्‍जेक्‍ट एक तरह से दूसरे सब्‍जेक्‍ट की तरह ही होता है। लेकिन जो भी लोग आगे चलकर किसी तरह का बिजनेस करना चाहते हैं, उनके लिए बेहद खास होता है। क्‍योंकि बिजनेस में सफल होने के गुरूमंत्र आपको इसी सब्‍जेक्‍ट के अंदर देखने को मिलते हैं। जबकि बिजनेस में सफल होने के लिए सभी के लिए एक खास रणनीति होनी बेहद जरूरी है।

बिजनेस बुक्स

Top 10 Best Business Books In Hindi

आइए अब हम आपको Best Business Books In Hindi के बारे में जानकारी देते हैं। इसमें हम आपको किताब और उसके लेखक से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। साथ ही उस किताब में आपको क्‍या पढ़ने को मिलेगा इसके बारे में संक्षेप में बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हैं Best Business Books In Hindi

इसे भी पढ़ें:

रिच डैड पुअर डैड (Rich And Poor Dad)

बिजनेस बुक्स की लिस्‍ट में हम आपको जो पहली किताब बताने जा रहें हैं उसका नाम है ‘रिच डैड पुअर डैड’ यह एक ऐसी किताब है जिसे पढ़कर कोई भी इंसान बिजनेस की बारीक चीजों को आसानी से समझ सकता है। क्‍योंकि इस किताब को लिखने वाले खुद एक मोटिवेशनल स्‍पीकर और लेखक होने के साथ बिजनेसमैन भी हैं। जिनका नाम है ‘राबर्ट टी. कियोसाकी’

इस किताब के अंदर इन्‍होंने अपने बिजनेस से जुड़े सभी गुरूमंत्र साझा किए हैं कि आखिर हमारे देश में आधे से ज्‍यादा बिजनेस फेल क्‍यों हो जाते हैं। इसके अलावा जिक्र किया गया है कि क्‍यों आज के समय में गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है। इन सब चीजों को समझने के लिए आपको रिच डैड पुअर डैड किताब को अवश्‍य पढ़ना चाहिए। ये किताब आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल जाएगी।

सोचिए और अमीर बनिए

बिजनेस बुक्स की लिस्‍ट में हम आपको जो दूसरी किताब बताने जा रहे हैं। उसका नाम है सोचिए और अमीर बनिए। इस किताब के लेखक का नाम है ‘नेपोलियन हिल’ यह किताब उन लोगों के लिए एकदम सही साबित होगी जो कि बिजनेस का एक लक्ष्‍य नहीं कर पाते हैं। क्‍योंकि जब वो लक्ष्‍य करने बैठते हैं तो उनके सामने अनेकों समस्‍या आकर खड़ी हो जाती है। जिससे वो कभी बड़ी चीजें सोच ही नहीं पाते हैं।

इसलिए इस किताब के अदंर आपको वो तमाम चीजें बताई गई हैं। जिनकी मदद से आप हमेशा मोटिवेट रह सकते हैं। साथ ही इसकी भी जानकारी दी गई है कि कैसे आप अपना लक्ष्‍य बेहद ही आसानी से पा सकते हैं। इसलिए बिजनेस में अपने विचार और सोच को ऊपर ले जाने के लिए आपको सोचिए और अमीर बनिए किताब जरूर पढ़नी चाहिए। इस किताब को भी अपने आसपास की दुकान पर जाकर आसानी से खरीद सकते हैं।

बिजनेस स्‍ट्रेटजी (Business Staratgy)

Best Business Books In Hindi में हमारी तरफ से बताई जाने वाली अगली किताब का नाम है बिजनेस स्‍ट्रेटजी। जैसा कि नाम से ही स्‍पष्‍ट है कि इसके अंदर आपको बिजनेस की स्‍ट्रेटजी को बताने का काम किया होगा। यदि हम इस किताब के लेखक की बात करें तो उनका नाम है ‘ब्रायन ट्रेसी’

इस किताब को खास उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कि आज के इस बाजार में खुद के बिजनेस की कभी स्‍ट्रेटजी ही नहीं बना पाते हैं। क्‍योंकि आज एक से बढ़कर एक आदमी अपने बिजनेस को कामायाब करने के तरीके सामने ला रहा है। ऐसे में ये किताब आपकी बिजनेस स्‍ट्रेटजी को बनाने में काफी मददगार सिद्ध हो सकती है।

इस किताब के अंदर कई तरह के उदाहरण भी दिए गए हैं। जिनकी मदद से आप समझ सकते हैं कि कैसे आप अपने बिजनेस को बाजार की भीड़ से अलग कर सकते हैं। कैसे एक अच्‍छी स्‍ट्रेटजी को बनाकर अपने बिजनेस में आगे निकल सकते हैं और ग्राहकों के दिलों पर राज कर सकते हैं। जिसके लिए आपको इस किताब को ऑफलाइन या ऑनलाइन बाजार से मंगाकर अवश्‍य रूप से पढ़ना चाहिए।

बेचना सीखो और सफल बनो

किसी भी बिजनेस में कामयाब होने के लिए अपनी चीज को बेचना अवश्‍य आना चाहिए। क्‍योंकि उत्‍पाद को बिना बेचे आप कभी फायदे में नहीं आ सकते हैं। इसलिए यदि आपको उत्‍पाद बेचना नहीं आता है तो आप इस किताब को अवश्‍य पढ़ सकते हैं। भारत में ज्‍यादातर बिजनेस इसी वजह से फेल हो जाते हैं।

इस किताब के अंदर जानकारी दी गई है कि कैसे आप ग्राहकों को अपनी चीज बेच सकते हैं। वो कौन से तरीके हैं। जिनकी मदद से ग्राहकों को आप प्रभावित कर सकते हैं। इसलिए जो लोग अच्‍छे से मार्केटिंग नहीं कर पाते हैं उन्‍हें मार्केटिंग के तमाम नए नए तरीके सीखने के लिए आपको ये किताब अवश्‍य रूप से पढ़नी चाहिए। क्‍योंकि इसके अंदर उन लोगों के लिए भी मार्केटिंग के तरीके बताए गए हैं जो कि कम लागत में बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।

बिक्री में सफलता पाने के उपाय

यदि आप सही मायने में बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो जरूरी है कि आपकी बिक्री हर दिन लगातार बढ़ती रहे। इसके लिए जरूरी है कि आपको बिजनेस में बिक्री को बढ़ाने के कुछ उपाय पता हों। ये उपाय धार्मिक ना होकर लोगों के द्वारा बताए गए उनके अनुभवों के आधार पर हों।

इसलिए यदि आप Best Business Books In Hindi की तलाश कर रहे हैं तो आप बिक्री में सफलता पाने के उपाय नाम की किताब को जरूर पढ़ें। इससे आपको पता चलेगा कि कैसे किसी भी बिजनेस में अपनी बिक्री को बढ़ाया जा सकता है। उसके कौन से तरीके होते हैं। साथ ही बिक्री को बढ़ाने में कौन सी सावधानी रखनी चाहिए।

जीरो टू वन (Zero To One)

बिजनेस बुक्‍स में यह भी काफी अहम किताब है। इसके अंदर आप यदि कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसके अंदर अभी आपके आसपास कोई नहीं होना चाहिए। तो आप इस किताब को आसानी से पढ़ सकते हैं। इसके अंदर आपको बताया गया होगा कि कैसे आप कोई बिजनेस जीरो से शुरू कर सकते हैं और नंबर वन तक पहुंच सकते हैं।

उदाहरण के लिए आज के समय आप फेसबुक, गूगल, व्‍हट्सऐप और यूट्यूब को ले सकते हैं। क्‍या आज के समय इनके आसपास भी कोई दूसरी कंपनी ठहरती है। यकीन्‍न नहीं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब इनको देखने वाले केवल चंद लोग थे।

इसलिए अगर आप भी इनके मॉडल को अपनाकर हमेशा बिजनेस में पूरे बाजार पर राज करना चाहते हैं तो इस किताब को पढ़कर आप आसानी से कर सकते हैं। इन सब चीजों की रणनीति बनाने के लिए आपको जीरो टू वन किताब को पढ़ना होगा। इस किताब में छोटे दुकादार से लेकर एक करोड़ों का कारोबार करने वाले तक का जिक्र किया है।

बिजनेस स्‍कूल (Business school)

Best Business Books In Hindi में अगली किताब हम आपको बिजनेस स्‍कूल के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अंदर आपको बिजनेस से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी दी गई होगी जो कि आमतौर पर नहीं बताई जाती है। इसीलिए इस किताब का नाम बिजनेस स्‍कूल रखा गया है। क्‍योंकि जैसे एक स्‍कूल में बच्‍चे को हर बात Basic से बताई जाती है उसी तरह से इस किताब में जानकारी दी गई है।

इसलिए बिजनेस स्कूल किताब उन लोगों को जरूर पढ़नी चाहिए जो अभी या तो बिजनेस में उतरें हैं या बिजनेस शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। उनके लिए एक तरह से यह किताब रामबाण साबित हो सकती है। इसलिए इसे आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन मंगा लें। अन्‍यथा आप बाजार से जाकर खरीद लें।

टाइम मैनेजमेंट (Time Management)

बिजनेस के अंदर समय को देखकर काम करना एक सफल बिजनेसमैन की सबसे अच्‍छी रणनीति मानी जाती है। क्‍योंकि वो हमेशा सही समय का फायदा उठाता है। उदाहरण के लिए आप कभी गर्मी में हीटर नहीं बेच सकते हैं और सर्दी के मौसम में AC नहीं बेच सकते हैं। इसलिए यदि आप सही मायने में टाइम मैनेजमेंट सीखना चाहते हैं तो आपको टाइम मैनेजमेंट किताब अवश्‍य पढ़नी चाहिए।

इसके अंदर आपको जानकारी दी गई है कि कैसे आप समय का सही प्रयोग करके अपनी चीजों को बाजार में बेच सकते हो। कैसे समय का सही फायदा उठाकर बाजार में दूसरों से आगे निकल सकते हो। इसलिए Best Business Books In Hindi में हमारा सुझाव है कि आप इस किताब को पढ़कर टाइम मैनेजमेंट अवश्‍य सीखें।

 21वीं सदी का व्‍यवसाय

किसी भी बिजनेस में समय के साथ अनेकों चुनौतियां आती रहती हैं। इसलिए आज जब हम 21 वीं सदी में पहुंच चुके हैं तो उसकी चुनौतियां भी अपने आप में अलग हैं। जब तक उनके बारे में कोई बात नहीं करेगा तब तक उनका समाधान खोज पाना भी काफी कठिन काम होता है।

इसलिए Best Business Books In Hindi में अब हम जो आपको अगली किताब बताने जा रहे हैं। उसके अंदर उन्‍हीं चुनौतियों का जिक्र है। साथ ही उनके समाधान भी बताए गए हैं। इस किताब को पढ़कर यदि आप बिजनेस करने के नए तरीके को नहीं जानते हैं तो आसानी से जान सकते हैं। साथ ही आप अपने बिजनेस को भी 21वीं सदी का बना सकते हैं और उसे एक नई ऊंचाई दे सकते हैं।

स्‍टीव जॉब्‍स का मैनेजमेंट सूत्र

स्‍टीव जॉब्‍स के बारे में आज कौन नहीं जानता है। उन्‍होंने जिस तरह से एप्‍पल (Apple) कंपनी की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। इससे समझा जा सकता है कि उनके बिजनेस करने का तरीका वाकई पूरी दुनिया में सफल रहा है।

इसलिए यदि आप स्‍टीव जॉब्‍स के बिजनेस से जुड़े मैनेजमेंट सूत्र के बारे में जानना चाहते हैं, तो उनकी किताब स्‍टीव जॉब्‍स के मैनेजमेंट सूत्र को पढ़ सकते हैं। यहां से आपको उनके जीवन के बारे में समझकर ये तरीका मिल जाएगा कि कैसे आज वो इस मुकाम पर आ पहुंचे हैं। बिजनेस बुक्स में यह भी काफी महत्‍वपूर्ण किताब है।

कारपोरेट चाणक्‍य

बिजनेस बुक्स में कारपोरेट चाणक्‍य का नाम बड़े ही लंबे समय से काफी प्रसिद्ध है। इसके अंदर चाणक्‍य के वो गुरु मंत्र बताए गए हैं। जिनकी मदद से चाणक्‍य ने इतने पुराने समय में भी खुद को साबित कर दिया था। इस किताब को पढ़कर आप समझ सकते हैं कि कैसे बिजनेस में सफल हुआ जा सकता है। कैसे कठिन समय में भी बिजनेस को संभाला जा सकता है। चाणक्‍य के उस मंत्र का क्‍या मकसद है कि बिजनेस में हमेशा ईमानदारी रखनी चाहिए।

Best Business Books In Hindi में आपको चाणक्‍य की ये किताब अवश्‍य पढ़नी चाहिए। क्‍योंकि आज यदि आप किसी भी पूछेंगे तो वो शायद ही चाणक्‍य से ज्‍यादा बुद्धिमान और कुशल किसी को बताने में सक्षम होगा।

द फोर ऑवर वर्क वीक (The Four Hour Work week)

बिजनेस बुक्स की लिस्‍ट में यह ऐसी बुक है जो कि आज के समय केवल बिजनेसमैन को ही नहीं। बाल्कि हर उस आदमी को पढ़नी चाहिए जो कि कहता है कि उसके पास समय की कमी है। इस किताब के अंदर बताया गया है कि कैसे आप अपने बिजनेस में समय का प्रबंधन कर सकते हैं।

कैसे आप उसी समय के अंदर अपने परिवार को भी संभाल सकते हैं और अपने बिजनेस को अच्‍छे से आगे ले जा सकते हैं। क्‍योंकि ज्‍यादातर समय देखा जाता है कि बिजनेसमैन अपने बिजनेस में इतने उलझ जाते हैं कि उनका सामाजिक और पारिवारिक जीवन कहीं पीछे छूट जाता है। इसलिए समय प्रबंधन में यह किताब काफी अहम साबित हो सकती है।

डीप वर्क बुक (Deep Work Book)

यदि आप एक से ज्‍यादा बिजनेस करना चाहते है या बिजनेस को बेहद गहराई में जाकर समझना चाहते हैं तो आपको यह किताब अवश्‍य रूप से पढ़नी चाहिए। इस किताब की मदद से आप समझ सकते हैं कि कैसे किसी बिजनेस को हम लोग गहराई में जाकर कर सकते हैं।

उसमें कमी और खूबी को जान सकते हैं। ताकि उसका प्रयोग हम अपने बिजनेस को आगे ले जाने में कर सकें। सफलता के ये मंत्र आपको केवल डीप वर्क बुक में ही पढ़ने को मिलेंगे। इसलिए आपको हमेशा बिजनेस शुरू करने से पहले ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए। ताकि आपको अपने बिजनेस की बात गइराई में पता हो।

इसे भी पढ़ें:

FAQ

बिजनेस को आगे ले जाने के लिए क्‍या करना चाहिए?

किसी भी बिजनेस को आगे ले जाने के लिए आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा किताबें पढ़नी चाहिए। साथ ही उनमें दी गई जानकारी को अपने बिजनेस में आजमाना चाहिए।

बेस्‍ट बिजनेस बुक्‍स कहां से खरीद सकते हैं?

बेस्‍ट बिजनेस बुक्‍स के नाम हमने आपको ऊपर दिए हैं। आप इन्‍हें ऑनलाइन या ऑफलाइन बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं।

बेस्‍ट बिजनेस बुक्‍स की कीमत कितनी होती है?

बिजनेस से जुड़ी कोई भी अच्‍छी किताब आपको 250 से 400 रूपए के बीच में मिल जाएगी।

बिजनेस बुक्‍स को पढ़ने का फायदा क्‍या होगा?

बिजनेस बुक्‍स को पढ़कर आप मोटिवेट हो सकते हैं, पुराने लोगों के अनुभव पा सकते हैं। बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ाने के सफलता का मूलमंत्र ले सकते हैं। इनकी मदद से आप एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हैं।

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Best Business Books In Hindi कौन सी हैं। इसके बाद आप एक एक करके ये सभी किताबें पढ़ सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो इन किताबों को ऑनलाइन मंगवा सकते हैं या ऑफलाइन बाजार से खरीद सकते हैं। आप किताबों को पढ़ने में जितना ज्‍यादा समय बिताएंगे। सही मायने में उतने ही ज्‍यादा अपने मकसद के करीब पहुंचते जाएंगे। इसलिए बिजनेस बुक्स सभी बिजनेसमैन को अवश्‍य रूप से पढ़नी चाहिए। क्‍योंकि सफल बिजनेस मैन बनने का रास्‍ता किताबों से होकर ही गुजरता है।

नमस्कार दोस्तों, मैं Deepak "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment