Block number par call kaise kare: फोन का प्रयोग आज के समय सभी लोग करते हैं। जिसमें सबसे ज्यादा हम लोग फोन का प्रयोग एक दूसरे से बातचीत करने के लिए करते हैं। लेकिन कई बार हम जाने अनजाने किसी इंसान को कोई ऐसी बात बोल देते हैं। जिससे वो हमसे नाराज हो जाता है और हमारा नंबर अपने फोन में ब्लॉक कर देता है। जिसके बाद हम उससे कभी बात नहीं कर पाते हैं।
यदि आपके साथ भी ऐसा है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप ब्लॉक नंबर पर भी आसानी से फोन करके बात कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?
नंबर ब्लॉक क्या होता है?
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए आपको एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि नंबर ब्लॉक क्या होता है। जिससे आप समझ सकें कि आखिर नंबर ब्लॉक क्या चीज होती है। तो हम आपको बता दें कि किसी भी मोबाइल नंबर को ब्लॉक करने का फीचर आज के समय में हर फोन में होता है। यह फीचर सस्ते KeyPad फोन में भी मिल जाएगा और एक लाख के महंगे फोन में भी।
इसकी खास बात ये होती है कि यदि आपने किसी नंबर को ब्लॉक कर दिया तो आपको उस नंबर से कभी दोबारा फोन नहीं आएगा। सामने वाला इंसान जब भी आपको फोन मिलाएगा तो उसे या तो Busy आता रहेगा या फोन खुद ही कट जाएगा। खास बात ये है कि आप एक फोन जितने चाहें उतने नंबर एक साथ ब्लॉक कर दें। इसके बाद जबतक आप उसे Unblock नहीं करेंगे तबतक उस नंबर से आपके पास फोन नहीं आएगा।
कोई इंसान नंबर ब्लॉक क्यों करता है?
- जब आप किसी इंसान को बार बार फोन करके परेशान कर देते हैं। तो वो आपसे परेशान होकर आपका नंबर ब्लॉक कर देता है।
- आप किसी अनजान लड़की को बेवजह फोन करके परेशान करते हैं, तो वो सीधा आपका नंबर ब्लॉक कर देती है। जिससे आपका फोन लगना बंद हो जाता है।
- किसी इंसान को आप कोई ऐसी बात कह देते हैं। जो उसे पसंद नहीं आती है तो वो सीधा आपका नंबर ब्लॉक कर देता है।
- जब आपका पैसा किसी ने उधार लिया होता है और वो उसे चुकाना नहीं चाहता है तो सीधा आपका नंबर ब्लॉक कर देता है। ताकि आप उससे पैसा मांगने के लिए फोन ना कर सकें।
- कई बार किसी इंसान के बच्चे छेड़खानी में गलती से कोई नंबर ब्लॉक कर देते हैं। जिससे उस इंसान को पता भी नहीं होता है उसके फोन से आपका नंबर ब्लॉक हो चुका है।
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें?
आइए अब हम आपको ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें इससे जुडे तमाम तरीकों की जानकार देते हैं। ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के अनेकों तरीके हैं। इसमें कुछ Direct हैं जबकि कुछ In Direct तरीके हैं। आपको जो तरीका सही लगे उसे प्रयोग करके ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
किसी दूसरे नंबर से कॉल करें
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें में सबसे पहला तरीका ये है कि आपको यदि किसी इंसान ने एक नंबर से ब्लॉक कर दिया है तो आप उसे अपने घर में किसी दूसरे नंबर से फोन कर सकते हैं। इससे आपको पता भी चल जाएगा कि उसने आपका नंबर क्यों ब्लॉक किया हुआ है। साथ ही उसे आप अनब्लॉक करने के लिए आसानी से कह सकते हैं।
लेकिन यहां ध्यान ये रखने वाली बात होगी कि यदि वो आपकी बात से सहमत नहीं हुआ तो आपका दूसरा नंबर भी ब्लॉक कर देगा। लिहाजा आप उसे कॉल नहीं कर पाएंगे। इसलिए कोशिश करें कि आप उसे पहली बार में ही सारी बात अच्छे से समझा दें और अपनी गलती मान लें। अन्यथा आपके हाथ से ये मौका भी निकल जाएगा।
Whats app कॉल करें
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें में दूसरा तरीका ये है कि आप उस इंसान को व्हट्सऐप कॉल कर सकते हैं। क्योंकि यदि आपका नंबर फोन से ब्लॉक होगा तब भी आप उस इंसान को आसानी से व्हट्सऐप कॉल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है वो इंसान Whats App का प्रयोग करता हो। साथ ही इंटरनेट भी चालू रखता हो।
लेकिन इसमें भी वही बात ध्यान रखने वाली है कि यदि आपने किसी इंसान को एक बार व्हट्सऐप कॉल किया और वो आपकी बात से राजी नहीं हुआ तो आपको व्हट्सऐप पर भी ब्लॉक कर देगा। क्योंकि व्हट्सऐप पर भी ब्लॉक करना बेहद आसान है। इसलिए कोशिश करें कि आप उसे पहली बार में अपनी बात समझा कर अपनी गलती मान लें। अन्यथा यहां भी उसने आपको यदि ब्लॉक कर दिया तो आपके हाथ से ये मौका भी निकल जाएगा।
Telegram Call करें
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें में तीसरा तरीका टेलीग्राम का है। यदि आपका दोस्त टेलीग्राम का प्रयोग करता है तो आप उसे टेलीग्राम कॉल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन में टेलीग्राम डाउनलोड करके देख सकते हैं कि वो टेलीग्राम पर है या नहीं।
यदि है तो आप उसे यहां से मैसेज या कॉल दोनों चीजें कर सकते हैं। इसके बाद आपकी यदि उससे बात हो जाती है तो आप उसे अपनी गलती मानते हुए अपना नंबर अनब्लॉक करने का आग्रह करें। क्योंकि यदि वो आपकी बात से राजी नहीं हुआ तो आपको टेलीग्राम पर भी ब्लॉक कर सकता है। जिससे आप उसे दोबारा से कॉल नहीं कर पाएंगे।
Text Message करें
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें में अब हम आपको जो तरीका बताने जा रहें वो कॉल करने का ना होकर आप उसे मैसेज कर सकते हैं। क्योंकि यदि किसी ने आपको ब्लॉक भी कर दिया है तो भी आप उसे सामान्य मैसेज आसानी से भेज सकते हैं।
इसलिए कोशिश करें आप उसे गलती मानते हुए एक मैसेज लिखकर भेजें। जिससे संभव है कि या तो वो इंसान आपको दोबारा से खुद से कॉल करेगा या आपके मैसेज का जवाब देगा। खास बात ये है कि आप उसे कितने भी मैसेज कर सकते हैं। क्योंकि मैसेज के अंदर ब्लॉक करने का कोई भी तरीका नहीं होता है।
Direct मिलकर बात करें
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें में हमारा अगला तरीका दूसरे तरीकों से थोड़ा अलग है। इसके अंदर यदि आपका कोई पक्का दोस्त आपसे नाराज हो गया है तो आप कॉल ना करके सीधा उसके घर या अन्य कोई जगह जहां वो मिल सकता है वहां जा सकते हैं। वहां आप उससे मिलकर उसे बताएं कि उसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है।
इसके बाद यदि उसके मन में आपके प्रति किसी तरह की गलतफहमी हो गई है। तो आप उसे दूर कर दें और उसी समय अपना नंबर अनब्लॉक करवा लें। इससे आप उसे कॉल भी कर सकेंगे और उसे भी अहसास हो जाएगा कि आप सही मायने में उसके कितने करीबी दोस्त हैं जो नंबर ब्लॉक होने पर सीधा मिलने चले आए।
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के कुछ अन्य तरीके
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें इसके लिए कुछ अन्य तरीके भी हैं। यदि आपको लगता है कि ऊपर बताए गए सभी तरीकों में से कोई भी तरीका आपके लिए संभव नहीं है तो आप इन तरीकों को आजमा सकते हैं। लेकिन इन तरीकों को आजमाने पर हम आपकी Data Privacy की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं। इसलिए इन तरीकों का प्रयोग केवल अंतिम विकल्प के तौर पर ही करें।
वेबसाइट के माध्यम से कॉल करें
ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें में यदि आप चाहें तो किसी वेबसाइट की मदद से किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर जाना होगा और वहां लिखना होगा ‘Block Number Call’ इसके बाद आपके सामने कई सारी वेबसाइट खुलकर आ जाएंगी।
वहां से आपको जो भी वेबसाइट पसंद आए आप उसकी मदद से किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह तरीका पूरी तरह से फ्री होता है। बस संभव है कि आपको कुछ विज्ञापन देखने पड़ें।
एप्लीकेशन की मदद से कॉल करें
किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल करने का एप्लीकेशन भी एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए आपको अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां लिखना होगा ‘Block Number Call’ इसके बाद आपके सामने कई सारी एप्लीकेशन खुलकर आ जाएंगी। आप वहां से किसी भी एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके Install कर सकते हैं।
इसके बाद आप उसमें Log In करने की जो भी प्रक्रिया होगी आप उसे पूरा करके किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं। क्योंकि यह सभी एप्लीकेशन फ्री होती हैं। इसलिए संभव है कि आपको कुछ विज्ञापन देखने को मिलें। जो कि 30 सेकिंड तक के होते हैं।
FAQ
क्या ब्लॉक नंबर पर कॉल करना संभव है?
हॉ, आज के समय अनेकों ऐसी वेबसाइट और एप्लीकेशन मौजूद हैं। जहां से आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर आसानी से कॉल कर सकते हैं।
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने का चार्ज कितना लगता है?
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने का जरिया इंटरनेट है। इसलिए ब्लॉक नंबर पर कॉल करने का पैसा नहीं लगता है। इसके लिए सिर्फ आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
अपने नंबर को अनब्लॉक कैसे करवा सकते हैं?
इसका सबसे सही तरीका यही है आप उसे किसी दूसरे तरीके से कॉल करें और अपनी गलती मानते हुए अपना नंबर अनब्लॉक करने का आग्रह करें। इससे वो आपका नंबर आसान से अनब्लॉक कर देगा।
ब्लॉक नंबर पर कॉल करने से जुड़ी सबसे जरूरी बात?
किसी भी ब्लॉक नंबर पर कॉल करने से जुड़ी सबसे जरूरी बात ये है कि आप उससे पहली बार में ही अपनी गलती मानते हुए अपना नंबर अनब्लॉक करवा लें। अन्यथा संभव है कि आपने उसे जिस तरीके से दोबारा से कॉल की है वो वहां से भी आपको ब्लॉक कर दे।
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें। इसे जानने के बाद आप किसी भी ब्लॉक नंबर पर आसानी से कॉल कर सकते हैं। और दोबारा से अपनी बातचीत को आगे बढ़ा सकते हैं। क्योंकि हमने यहां ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के अनेकों तरीके बताए हैं। इसलिए यदि आपका एक तरीका काम नहीं करता है तो आप दसरे तरीके के साथ जा सकते हैं। बस किसी इंसान को बेवजह परेशान ना करें। इन तरीकों को जानने के बाद भी ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करें से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें। हम आपके सवाल का जवाब अवश्य देंगे।
इसे भी पढ़ें: