बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब के अवसर?

Bsc ke baad Government job: बीएससी का कोर्स हमारे देश में हर साल लाखों युवा पास करते हैं। क्‍योंकि यह एक ऐसा कोर्स होता है। जिसे पास करने के बाद आपके पास प्राइवेट सेक्‍टर में भी नौकरियों के अच्‍छे अवसर होते हैं। साथ ही आपके हाथ में सरकारी नौकरी के भी अनेकों मौके होते हैं।

लेकिन यदि आप अभी तक बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब के क्‍या अवसर हैं नहीं जानते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बीएससी के बाद सरकारी नौकरी के सभी अवसरों के बारे में जानकारी देंगे।

सरकारी नौकरी क्‍या होती है?

वैसे तो आज के समय में हर कोई सरकारी नौकरी के बारे में अच्‍छे से जानता है। लेकिन यदि आप अभी तक सरकारी नौकरी के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि सरकारी नौकरी उसे कहा जाता है। जो कि किसी सरकारी संस्‍थान में हो। साथ ही आपकी नौकरी की मालिक पूरी तरह से सरकार हो। साथ ही वह पक्‍की नौकरी हो। क्‍योंकि आज कल सरकारी नौकरी कच्‍ची भी दी जा रही है।

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब?

आइए आपको सबसे सबसे पहले बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब के अवसरों की जानकारी देते हैं। इस जानकारी के बाद आपको हर अवसर के बारे में विस्‍तार से जानकारी देंगे। ता‍कि आप उस नौकरी के महत्‍व को समझ सकें।

  • मेडिकल के क्षेत्र में सरकारी नौकरी।
  • UPSC के जरिए सरकारी नौकरी।
  • SSC के जरिए सरकारी नौकरी।
  • राज्‍य कर्मचारी चयन आयोग के जरिए सरकारी नौकरी।
  • बैकिंग सेक्‍टर में सरकारी नौकरी।
  • रेलवे में सरकारी नौकरी।

मेडिकल के क्षेत्र में आने वाली नौकरी?

जैसा कि आप जानते होंगे कि बीएससी एक मेडिकल से जुड़ी पढ़ाई है। इसलिए इस कोर्स को करने के बाद काफी सारी ऐसी सरकारी नौकरी होती हैं। जो कि आप मेडिकल से जुड़ी चीजों में पा सकते हैं। इन नौकरियों की खास बात ये है कि यहां दूसरी नौकरियों की बजाय आवेदन कम आते हैं।

साथ ही आपको अच्‍छी सैलरी भी दी जाती है। इ‍सलिए यदि आपकी पकड़ बीएससी के सभी सब्‍जेक्‍ट पर मजबूत है। तो आप ऐसी नौकरियों की तरफ जा सकते हैं। आइए अब उन पदों के बारे में जान लेते हैं। जो कि बीएससी के आधार पर निकलते हैं। क्‍योंकि समय समय पर बीएससी पास के लिए अनकों नौकरियां आती रहती हैं। आप उनमें आवेदन कर सकते हैं।

मेडिकल के क्षेत्र में आने वाले पद

  • Staff Nurse
  • Lab Technician
  • Other Jobs

UPSC के अंदर आने वाली नौकरी

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब में यदि आपका सपना IAS या IPS बनकर देश की सेवा करना है। तो आप बीएससी के बाद ये भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर साल निकलने वाला UPSC का फार्म भरना होगा। जिसमें योग्यता ग्रेजुएशन मांगी जाती है। ये फार्म हर साल निकलते हैं। साथ ही इनकी फीस भी बेहद कम होती है।

इसके बाद आपको इसकी परीक्षा की तैयारी करनी होगी। यहां हम आपको एक और बात बता दें कि इसकी परीक्षा देश में बेहद कठिन मानी जाती है। इसलिए यदि आपके अंदर मेहनत करने का जज्‍बा और लंबा धैर्य है, तभी इस तैयारी में उतरें। क्‍योंकि बहुत से लोगों को इस तैयारी में 4 से 5 साल तक का समय लग जाता है।

SSC के अंदर आने वाली नौकरी

हर साल बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए SSC भी बहुत सारी नौकरियां निकालता है। आपको इसके लिए आवेदन करना होगा और परीक्षा पास करके सीधा सरकारी नौकरी लग जाना होगा। खास बात ये है कि एसएससी लगातार भर्ती निकालता रहता है। इसलिए यहां एक तरह से आपके लिए सदाबहार मौके होते हैं।

साथ ही यहां आप छोटे पद से लेकर बड़े पद तक की नौकरी पा सकते हो। इसलिए यदि आप चाहें तो एसएससी की तैयारी करके भी बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं। यहां आपको अच्‍छी सैलरी और कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। जिससे हर साल लाखों युवा SSC का फार्म भरते हैं।

SSC में आने वाली प्रमुख नौकरियां

राज्य सरकारों में आने वाली नौकरी

जिस तरह से केन्‍द्र सरकार में हर साल अनेकों भर्ती आती रहती हैं। उसी तरह से राज्‍य सरकार में हर साल अनेकों भर्ती आती रहती हैं। आप उनमें में आसानी से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप राज्‍य सरकार में आवेदन करते हैं, तो आपको अपने राज्‍य के अंदर ही रहकर काम करना होगा।

इसलिए अपने राज्‍य से बाहर ना जाने वाले युवा हमेशा राज्‍य कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी करते हैं। हालांकि, यहां भर्ती बेहद कम निकलती हैं। इसलिए सोच समझकर ही State SSC की तैयारी करें। ताकि आगे चलकर आपको समस्‍या का सामना ना करना पड़े।

राज्‍य सरकार में आने वाली नौकरियां

  • Peon भर्ती
  • क्‍लर्क भर्ती
  • पुलिस भर्ती
  • अन्‍य पद

बैंक में आने वाली नौकरी

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब में जो लोग बैंक में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए बैंक में भी अनकों अवसर हैं। आप बैंक में आने वाली नौकरियों के फार्म भरकर बैंक में नौकरी पा सकते हैं। हालांकि, बैक में नौकरी पाने के लिए आपको काफी सारा पढ़ना होगा।

क्‍योंकि बैंक की परीक्षा में Math और English पूछा जाता है। इसलिए आप बैंक की तैयारी तभी करें जब आपके ये सब्‍जेक्‍ट अच्‍छे हों। बैंक की नौकरी की खास बात ये होती है कि यहां आपको हमेशा एसी (AC) में रहना होगा। साथ ही यहां आपको केवल सुबह से लेकर शाम तक की काम करना होता है। इसके अलावा बैंक में नौकरी करने का समाज में एक अलग ही महत्‍व होता है।

र्बैक में आने वाली प्रमुख नौकरियां

रेलवे के अंदर आने वाली नौकरी

काफी सारे युवाओं का सपना रेलवे में नौकरी पाना होता है। ऐसे में यदि आप बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब रेलवे में पाना चाहते हैं। तो वहां भी आपके सामने अनेकों अवसर मौजूद हैं। आपको वहां आने वाली भर्तियों में आवेदन करना होगा।

इसके बाद आपको परीक्षा देनी होगी। यदि आप परीक्षा में सफल होते हैं तो आपका चयन उस पद के लिए कर लिया जाएगा। हालांकि, रेलवे के अंदर मेडिकल पास करना काफी कठिन होता है। इसलिए यदि आप शारिरिक तौर पर पूरी तरह से फिट नहीं हैं, तो रेलवे में नौकरी की तरफ ना जाएं।

रेलवे में आने वाली प्रमुख नौकरी

कौन सी नौकरी सबसे बेहतर है?

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब में अब आपने समझ लिया कि अनेकों ऐसी सरकारी नौकरी हैं। जो कि आप Bsc के बाद कर सकते हैं। ऐसे में आपके जहन में सवाल आ रहा होगा कि इनमें से सबसे बेहतर कौन सी नौकरी है। तो हम आपको बता दें कि अपने आप में कोई भी नौकरी खराब नहीं होती है।

इसलिए आपको चाहिए कि आप हर नौकरी का सबसे पहले सेलेब्‍स देखें। इसके बाद आपको पता लग जाएगा कि आपको वाकई किस नौकरी की तैयारी करनी चाहिए। क्‍योंकि आप जिस नौकरी की तैयारी करने के योग्य ही नहीं हैं। उसकी तैयारी करने का कोई फायदा नहीं है।

FAQ

बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन सी हैं?

बीएससी के बाद अनकों सरकारी नौकरी आती हैं। जिनमें सबसे ज्‍यादा SSC, Bank, Railway के अंदर आपको देखने को मिल जाएंगी।

बीएससी के बाद सबसे अच्‍छी नौकरी कौन सी है?

बीएससी के बाद सबसे अच्‍छी नौकरी मेडिकल लाइन की है। क्‍योंकि यहां आपको अच्‍छी सैलरी साथ ही नौकरी भी आसानी से मिल जाती है।

बीएससी के बाद सरकारी नौकरी कितने समय में मिलती है?

बीएससी के बाद सरकारी नौकरी का समय इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी तैयारी में कितनी धार है। हालांकि, अमूमन यह समय 2 साल तक का होता है।

बीएससी के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

बीएससी के बाद आप किसी भी सरकारी नौकरी में चयनित होते हैं तो आपको 35 से 45 हजार रूपए आराम से मिल जाएगी। हालांकि, पद के हिसाब से यह और ज्‍यादा भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि बीएससी के बाद गवर्नमेंट जॉब कौन सी हैं। इसके बाद आपको आगे चलकर जिस भी नौकरी में जाना हो, उसकी तैयारी कीजिए और फिर अपने सपनों की नौकरी हासिल कर लीजिए। हालांकि, तैयारी और नौकरी के बीच का फासला बहुत लंबा होता है। इसलिए हमेशा इसे ध्‍यान में रखकर ही तैयारी करें। ताकि आपको आगे चलकर परेशानी ना हो।

Leave a Comment