Bsc ke baad kya kare – बीएससी के बाद क्या करें?

Bsc ke baad kya kare: कोई भी डिग्री पूरी करने के बाद आज के छात्रों में सबसे ज्‍यदा असमंजस इस बात का रहता है कि वो अब आगे क्‍या करें? और अगर उन्‍होंने बीएससी जैसे विषय में डिग्री पूरी की हो तो यह असमंजस और ज्‍यादा हो जाता है। लेकिन आज के बाद आपके बिल्‍कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है।

क्‍योंकि आज हम बीएससी के बाद क्या करें इससे जुड़ी पूरी जानकारी आपको देने जा रहे हैं। इसलिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। ताकि आप समझ सकें कि बीएससी के बाद क्‍या क्‍या किया जा सकता है। साथ ही आपके लिए सबसे बेहतर क्‍या रहेगा। क्‍योंकि आपका एक गलत कदम आपके जीवन को बर्बाद कर सकता है।

Bsc क्‍या होता है?

वैसे तो जब आपने बीएससी पूरी कर ली है तो आपको हमसे बेहतर पता होगा कि बीएससी क्‍या है। लेकिन हम आपको बता दें कि यह एक ग्रेजुएट डिग्री कोर्स होता है। जिसमें तीन साल का समय लगता है। इसलिए यदि आप चाहें तो इसके बाद भी पोस्‍ट ग्रेजुएट डिग्री पूरी कर सकते हैं। लेकिन यदि आप चाहें तो इसके बाद सीधा नौकरी की तरफ भी जा सकते हैं।  

Bsc ke baad kya kare - बीएससी के बाद क्या करें
Bsc ke baad kya kare – बीएससी के बाद क्या करें

बीएससी के बाद क्या करें?

  • बीएससी के बाद आप अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। जिसमें PG डिग्री शामिल है।
  • बीएससी के बाद आप सीधा प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं। जो कि आपको अपने शहर में आसानी से मिल जाएगी।
  • बीएससी के बाद आप सरकारी नौकरी की तरफ जा सकते हैं। जिसके लिए आपको पहले तैयारी करनी होगी।
  • यदि आप नौकरी के साथ नहीं जाना चाहते हैं तो आप अपना किसी तरह का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इसमें लाखों रूपए का खर्च आएगा।
  • बीएससी के बाद यदि आप घर पर ही रहना चाहते हैं तो फ्रीलांस या घर पर रहकर कर सकने वाले काम सीख सकते हैं।

आगे पढ़ाई करने के विकल्‍प

बीएससी के बाद क्या करें में सबसे सही तरीका यही है कि आप आगे की पढ़ाई करें। इसलिए यदि आप पढ़ाई में सही हैं और आपकी आर्थिक स्‍थिति इजाजत देती है। तो हमेशा आगे पढ़ने की कोशिश करें। आइए आगे आप क्‍या क्‍या पढ़ाई कर सकते हैं। उसे जान लेते हैं।

Msc Degree Course

बीएससी के बाद सबसे ज्‍यादा छात्र इसी कोर्स को करते हैं। क्‍योंकि यहां पर आप बीएससी के आगे की चीजों को सीख सकते हैं। यह कुल दो साल का कोर्स होता है। साथ ही इसे आप कॉलेज से पूरा कर सकते हैं। हालांकि, इस कोर्स की फीस आपको थोड़ी ज्‍यादा देखने को मिल सकती है। इसलिए कोर्स को करने से पहले आप फीस अवश्‍य देख लें।

LLB Course

यदि आप बीएससी के बाद वकील बनना चाहते हैं तो आप इसके बाद लॉ भी कर सकते हैं। इसके बाद आप वकील बन सकते हैं। यह कोर्स भी आप किसी लॉ कॉलेज से कर सकते हैं। जो कि बेहद ही आसान सा होता है। इसके बाद आप किसी भी अदालत में जाकर अभ्‍यास शुरू कर सकते हैं।

MBA Course

यदि आपकी बिजनेस में रूचि है तो आप एमबीए भी कर सकते हैं। यह भी एक तरह का पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्स है। यहां आपको बिजनेस करने से जुड़ी चीजों की जानकारी दी जाती है। जिससे आप आगे चलकर एक सफल बिजनेस कर सकें। या आप बिजनेस से जुड़ी लाइन में काम कर सकें। हालांकि, यह कोर्स हर संस्‍थान में नहीं होता है। इसलिए आपको अपने आसपास पता करना होगा।

MCA Degree Course

यह एक कंम्‍प्‍यूटर से जुड़ा कोर्स है। जिसे आप सीधा बीएससी के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसलिए आप बीएससी के बाद सीधा इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। यहां आपको कंम्‍प्‍यूटर के बारे अच्‍छे से जानकारी दी जाएगी। जिसके बाद आप आगे चलकर कंम्‍प्‍यूटर से जुड़े सभी काम आसानी से कर सकते हैं।

B.tech Degree Course

यदि कोई छात्र बीएससी के बाद बीटेक करना चाहता है। तो वह यह भी आसानी से कर सकता है। यह कोर्स सामान्‍यत: 4 साल का होता है। लेकिन यदि आप बीएससी के बाद इसमें दाखिला लेते हैं तो आपका दाखिला सीधा दूसरे साल में हो जाएगा। इस कोर्स को करने के बाद आप सीधा इंजीनियर लाइन में जा सकते हैं। जहां आपको अच्‍छी प्‍लेसमेंट और मोटी सैलरी दी जाती है। इसलिए आप बीएससी के बाद सीधा बीटेक भी कर सकते हैं।

B.ed Course

अध्‍यापक बनने की चाहत रखने वालों के लिए बीएड एक अच्छा कोर्स हो सकता है। इसलिए यदि आप चाहें तो बीएड भी कर लें। इसके बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के अध्‍यापक बनने के योग्य हो जाते हैं। यहां आपको अध्‍यापक से जुड़ी सारी चीजें सिखाई जाती हैं। साथ ही अपने विषय पर मजबूत पकड़ भी बनाई जाती है।

बीएससी के बाद क्या करें में आगे पढ़ाई करने की चाहत रखने वालों के लिए Msc सबसे अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। यह दो साल का कोर्स होता है। इसे आप किसी भी डिग्री कॉलेज की मदद से कर सकते हैं। हालांकि, इस कोर्स की फीस थोड़ी ज्‍यादा होती है। साथ ही आपको पढ़ाई भी थोड़ी ज्‍यादा करनी होती है।

सरकारी नौकरी के विकल्‍प

यदि आप बीएससी के बाद क्या करें में आगे पढ़ने की इच्‍छा नहीं रखते हैं तो आपको सीधाा सरकारी नौकरी की तैयारी में जुट जाना चाहिए। क्‍योंकि यहां परीक्षा पास करते ही आपको सीधा नौकरी मिल जाएगी। आइए एक बार उन नौकरियों के बारे में जान लेते हैं। जिनकी तैयारी आप कर सकते हैं।

UPSC की तैयारी करें

यदि आप IAS या IPS बनकर अपने गांव, शहर और राज्‍य का नाम ऊंचा करना चाहते हैं तो आपको बिना कुछ सोचे समझे यूपीएससी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। हालांकि, यह परीक्षा बेहद की कठिन और लंबा समय मांगने वाली होती है। इसलिए यदि आप कुछ साल तक सबकुछ त्‍याग कर केवल पढ़ाई कर सकते हैं। तभी आपको इसकी तरफ जाना चाहिए।

PSC की तैयारी करें

यदि आप यूपीएससी की तैयारी करने में सक्षम नहीं हैं तो आपको राज्‍य लोक सेवा आयोग (PSC) की परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। यह परीक्षा भी काफी कठिन होती है।। क्‍योंकि इस परीक्षा को पास करके आप राज्‍य सरकार में सबसे बड़े अफसरों में शामिल हो सकते हैं। इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि आपको इसके लिए भी कड़ी मेहतन और लंबा समय देना होगा।

SSC की तैयारी करें

केन्‍द्र सरकार के विभागों में छोटे से लेकर बड़े पदों पर नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए एसएससी की तैयारी अवश्‍य करनी चाहिए। यहां हर साल अनेकों तरह की भर्ती निकलती रहती हैं। आप उनकी तैयारी करके उनके फार्म भर सकते हैं। यदि आप पेपर पास कर लेते हैं, तो सीधा आपको सरकारी नौकरी मिल जाएगी। खास बात ये है कि यहां आपको एक साल की तैयारी में आराम से नौकरी मिल जाएगी। बस आपको अंग्रेजी, गणित, री‍जनिंग और सामान्‍य ज्ञान आता हो। इसलिए यदि आप कम समय में नौकरी पाना चाहते हैं तो SSC आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है।

State SSC की तैयारी करें

जिस तरह से हमने आपको ऊपर बताया कि जिस तरह से केन्‍द्र सरकार में SSC भर्ती करती है। उसी तरह से राज्‍य का अपना भर्ती आयोग होता है। वो भी ग्रुप सी और डी की परीक्षा आयोजित करता है। आप वहां से अपने ही राज्‍य में नौकरी पा सकते हैं। हालांकि, राज्‍य सरकार में बहुत कम और लंबे समय के बाद भर्ती आती है। लेकिन यहां से चयनित होकर आप अपने ही राज्‍य में नौकरी पा सकते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो इसकी भी तैयारी कर सकते हैं।

बैकिंग की तैयारी करें

यदि आपका सपना बैंक में नौकरी पाना है तो आप बैंक की तैयारी कर सकते हैं। बैंक में कई ऐसे पद आते हैं जिनकी योग्यता केवल ग्रेजुएशन की मांगी जाती है। आप उनके लिए फार्म भरकर परीक्षा दे सकते हैं। हालांकि, बैंक की परीक्षा में अंग्रेजी और गणित काफी कठिन पूछा जाता है। इसलिए आपको इनके ऊपर काफी ज्‍यादा काम करना होगा।

रेलवे की तैयारी करें

यदि आप रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप रेलवे की तैयारी कर सकते हैं। रेलवे में कई सारे पद होते हैं जो बार बार आते हैं। आप उनकी तैयारी करके वहां चयनित हो सकते हैं। रेलवे में नौकरी करने का फायदा ये होता है कि वहां आपको कई तरह की सुविधाएं और समाज में उस नौकरी का अपना ही नाम होता है। इसलिए रेलवे की नौकरी सब पर भारी होती है।

प्राइवेट क्षेत्र में विकल्‍प

यदि आपको लगता है कि आप बीएससी के बाद पढ़ाई को जारी नहीं रख सकते हैं तो आप प्राइवेट नौकरी की तरफ जा सकते हैं। ये नौकरी आपको अपने घर के आसपास ही मिल जाएंगी। साथ ही आपको थोड़ी बहुत सैलरी भी दे देंगे। इसलिए यदि आप प्राइवेट नौकरी मन लगाकर करते हैं तो आपको काम भी सीखने का मौका मिलेगा। साथ ही आपकी सैलरी में भी इजाफा होगा। आगे हम कुछ ऐसी नौकरियों की जानकारी देने जा रहे हैं। जो कि आपको आसानी से मिल सकती हैं।

  • Health Care Provider
  • Space Research Institutes
  • Agriculture Industry
  • Chemical Industry
  • Food Industry
  • Oil Industry
  • Pharmaceuticals and Biotechnology Industry
  • Testing Laboratories
  • Research Firms
  • Hospitals

व्‍यापार के क्षेत्र में विकल्‍प

बीएससी के बाद क्या करें में यदि आपको ऊपर बताया गया कोई तरीका पसंद नहीं आया है तो आप अपना कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं। हालांकि, बिजनेस करना अपने दिमाग की एक कला होती है। साथ ही उसे शुरू करने के लिए आपके पास पैसा होना भी जरूरी है। लेकिन बिजनेस के फायदे भी असीमित हैं। इसलिए आप चाहें तो अपने गांव या शहर में बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। बिजनेस के बारे में और अच्‍छे से समझने के लिए आप नीचे लिंक पोस्‍ट भी पढ़ सकते हैं।

घरेलू कार्य से जुड़े विकल्‍प

यद आप किसी कारणवंश घर से बाहर नहीं जा सकते हैं। साथ ही सोच रहे हैं कि बीएससी के बाद क्या करें तो हम आपको बता दें कि कई सारे ऐसे काम भी होते हैं जो कि आप घर पर रहकर भी कर सकते हैं। इन्‍हें हम लोग फ्रीलांस के नाम से जानते हैं। बस आपको अपना काम करना आना चाहिए। यदि आप उन कामों को समझना चाहते हैं तो हमारी नीचे लिंक पोस्‍ट को पढ़ सकते हैं।

आपके लिए सबसे बेस्‍ट क्‍या रहेगा?

यदि आप इन सब चीजों के बाद भी नहीं समझ पाएं हैं कि बीएससी के बाद क्या करें। तो इसमें हम आपकी थोड़ी और मदद कर दें। इसमें यदि आप गांव से सामान्‍य परिवार से हैं तो आप बीएससी के बाद प्राइवेट नौकरी या सरकारी नौकरी की तरफ जा सकते हैं। लेकिन यदि आप गांव या शहर से कोई लड़की हैं तो आपको आगे पढ़ना चाहिए।

ता‍कि आपको आगे चलकर अच्‍छे अवसर मिल सकें। लेकिन यदि पढ़ना संभव नहीं है तो आप घरेलू या फ्रीलांस काम कर सकती हैं। यदि आपको घर से इजाजत मिलती है तो नौकरी भी कर सकती हैं। लेकिन यदि आप कहीं से भी हैं और आपके परिवार में कोई बिजनेस कर चुका है तो आप बिजनेस के साथ भी जा सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आपके पास कुछ लाख रूपए अवश्‍य हों। जो कि आप बिजनेस में लगा सकें।

FAQ

बीएससी के बाद क्या करें?

बीएससी के बाद आपके सामने आगे की पढ़ाई, नौकरी और व्‍यापार जैसे कई विकल्‍प हैं। आप उनमें से किसी का चुनाव कर सकते हैं।

बीएससी के बाद क्‍या करना चाहिए?

बीएससी के बाद यदि आपका मन पढ़ाई में लगता है तो आपको आगे की पढ़ाई करनी चाहिए। अन्‍यथा आप नौकरी के साथ जा सकते हैं।

बीएससी के बाद कितने हजार की नौकरी मिल सकती है?

बीएससी के बाद आपको 15 से 20 हजार तक की नौकरी मिल सकती है। इसके बाद जैसे जैसे अनुभव होता जाएगा आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी।

बीएससी के बाद क्‍या ना करें?

बीएससी के बाद कभी भी खाली ना बैठें। क्‍योंकि खाली बैठने से आपका दिमाग भी खराब होता है। साथ ही आप अपने आप में ही निराशा में डूबते या गलत रास्‍तों पर जाने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि बीएससी के बाद क्या करें। इन्‍हें जानने के बाद आपने देखा होगा कि आपके पास बीएससी के बाद अनेकों विकल्‍प मौजूद हैं। आप उनमें से किसी भी विकल्‍प का चुनाव कर सकते हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप जिस भी चीज का चुनाव कीजिए। उसके साथ लंबे समय तक काम कीजिए। क्‍योंकि कोई एक दिन में सफल नहीं होता है। All In Hindi की पूरी टीम की शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Leave a Comment