Byaj par paise dene ke niyam: हम में से ज्यादातर लोग अपना खुद का कोई ना कोई बिजनेस जरूर शुरू करना चाहते हैं। जिससे एक दिन उनकी इनकम का ऐसा जरिया तैयार हो जाए जिससे उन्हें बिना कोई काम किए आमदनी होती रहे। लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा और दिमाग दोनो की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में यदि आपके पास पैसा है तो आज दिमाग हम आपको देने का काम करेंगे। आज हम आपको अपने इस लेख में ब्याज पर पैसा देने के बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे। जिसे जानने के बाद आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं। साथ ही ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या होते हैं। इनके बारे में भी विस्तार से जानकारी साझा करेंगे।
ब्याज पर पैसा देने का बिजनेस क्या है?
ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या है। इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आपको हम जानकारी देते हैं कि ब्याज पर पैसा देने का बिजनेस किसे कहते हैं। तो जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि आप इस बिजनेस के जरिए लोगों को ब्याज पर पैसा देने का काम करते हैं।
जिसके बाद जब लोगों का काम हो जाता है तो आपका पैसा ब्याज सहित वापिस कर देते हैं। बस इस तरह से आपके पैसे पर जो ब्याज मिलता है। वही आपकी कमाई होती है। इस बिजनेस की खास बात ये होती है कि इसके अंदर पैसा लेने और देने वाला सीधा आपके घर आता है।
ब्याज पर पैसा देने के फायदे
- यह एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर आप ऐसे लोगों की मदद करते हैं। जिन्हें बैंक या अन्य तरीकों से पैसा नहीं मिल पाता है। इसलिए यह एक मानवता का काम कहलाएगा।
- ब्याज पर पैसा देने का बिजनेस आप 10 लाख रूपए से भी शुरू कर सकते हैं। इसलिए कम पैसों वाले लोग भी इस काम में आसानी से आ सकते हैं।
- यह एक पार्ट टाइम (Part Time) काम भी हो सकता है। इसके साथ आप चाहें तो दिन में कोई दूसरा काम भी कर सकते हैं।
- क्योंकि ब्याज पर पैसा देने एक बिजनेस है। इसलिए यदि आप ये काम करते हैं। तो आपका पैसा कोई भी लेकर भाग भी नहीं सकता है।
- ब्याज पर पैसा देने के लिए आपको दफ्तर या लोगों को रखने की जरूरत नहीं होती है। इसे आप घर से भी आसानी से चला सकते हैं।
- यह एक सदाबहार बिजनेस है। क्योंकि पैसों की जरूरत लोगों को हमेशा पड़ती ही रहती है।
ब्याज पर पैसा देने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
आइए अब हम आपको जानकारी दें कि ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या होते हैं। इसके अलावा यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो उसका क्या तरीका होगा। जिससे आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं।
सबसे पहले पैसों का हिसाब किताब करें
जैसा कि आप जानते हैं कि ब्याज पर पैसा देने का बिजनेस पूरी तरह से पैसों से चलने वाला है। इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको चाहिए कि आपके पास जो भी पैसे हों उनका पूरा हिसाब किताब करें। साथ ही कोशिश करें कि आपके परिवार में जिन भी लोगों के पास पैसा हो आप उन सभी से कुछ साल के लिए मांग लें।
इससे आपके पास बहुत सारे पैसे हो जाएंगे। ताकि जब भी आपके पास कोई इंसान पैसे मांगने आए तो आप उसे पैसे दे सकें। ऐसा ना हो कि आपके पास ही पैसे खत्म हो जाएं।
ब्याज पर पैसा देने के लिए आपको इसके बाद जगह का चुनाव करना चाहिए। जैसे कि यदि आप इस बिजनेस को किसी शहर में करना चाहते हैं तो आप उस जगह का चुनाव करें। अन्यथा आप अपने घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
बस ध्यान इस बात कर रखें कि यदि आपके पास ज्यादा पैसा हो तभी जगह का चुनाव करें। अन्यथा आप इस बिजनेस को घर से ही शुरू कर सकते हैं। जिसमें आपका सबसे कम खर्चा आएगा।
ब्याज दरें तय करें
इसके बाद आपको चाहिए कि आप जिसे भी ब्याज पर पैसा देंगे उसकी ब्याज दर होंगी इसे तय कर लें। कोशिश करें कि आप शुरूआत में बहुत कम ब्याज लें। जिससे लोग आपसे लगातार जुड़ते चले जाएं। इसके बाद जब आपको सही समय लगे तो आप ब्याज दर बढ़ा सकते हैं। क्योंकि तब आपका बिजनेस भी काफी तेजी पर आ चुका होगा। लेकिन हम आपको एक बात और बता दें कि कानूनी तौर पर कितना भी ब्याज ले सकते हैं। यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
काम का प्रचार प्रसार करें
इसके बाद आपको चाहिए कि आप अपने काम का प्रचार प्रसार करें। लोगों को बताएं कि आप अब ब्याज पर पैसा देने लगे हैं। इसके बाद जिसे भी ब्याज पर पैसा चाहिए हो वो आपके पास आ सकता है। ताकि लोगों को आपके काम के बारे में जानकारी हो सके।
प्रचार प्रसार में आप सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने कार्ड बनवा लीजिए। जो भी आपकी जान पहचान का आदमी हो आप उसे वो कार्ड देते रहिए। जिससे लोगों तक आपकी पहुंच बढ़ती रहेगी।
लोगों को पैसा देना शुरू करें
इसके बाद जैसे ही आपके पास कोई इंसान आता है तो उसे पैसा देना शुरू कर दें। शुरूआत में आप केवल अपने जानने वाले लोगों को ही पैसा दें। इसके अलावा उनसे किसी तरह की कागजी कार्रवाई भी ना करवाएं। ताकि वो लोग आपसे पास से खुश होकर ही जाएं।
लेकिन ध्यान इस बात का रखें कि आप बिना कागजी कार्रवाई के केवल थोड़ा पैसा ही ब्याज पर दें। यदि कोई ज्यादा पैसा लेता है, तो उसे पूरी तरह से कागजी कार्रवाई के साथ ही पैसा दें। ताकि वो आपका पैसा लेकर भाग ना सके।
ब्याज पर पैसा देने का लाइसेंस लें
ब्याज पर पैसा देने के नियम के अंदर ये बेहद जरूरी है कि आपके पास ब्याज पर पैसा देने के लिए लाइसेंस हो। यह लाइसेंस आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन या अदालत से बन जाएगा। आप वहां जाकर लाइसेंस के लिए आवेदन कर देंगे तो वो कुछ दिन बाद आपको लाइसेंस बनाकर दे देंगे।
जिसके बाद आप ब्याज पर पैसा देने के लिए कानूनी रूप से मान्य हो जाएंगे। कोई भी आपके ऊपर ऊंगली नहीं उठा सकता है। लाइसेंस बनवाने में आप किसी वकील की मदद भी ले सकते हैं। साथ ही आपको यह लाइसेंस हर साल आगे भी बढ़वाना होगा। वरना यह मान्य नहीं रहेगा।
लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज
- साहूकार के लिए आवेदन फार्म
- आवेदक कम से कम दसवीं पास हो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- राशन कार्ड
- जिले का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
आमदनी का टैक्स चुकाएं
लाइसेंस लेने के लिए बाद आपको चाहिए कि आपको ब्याज पर पैसा देने से सालाना जो भी आमदनी हो रही है। उसका पूरा टैक्स भी सरकार को चुकाएं। ताकि आपको किसी तरह की समस्या ना आए। इसके लिए आपको सरकार के टैक्स से जुड़े नियम देखने होंगे। जिसके बाद आप समझ सकेंगे कि आपको कितनी आमदनी पर कितना टैक्स देना होगा। साथ ही किसी आमदनी तक आप टैक्स से बाहर रहेंगे।
ब्याज पर पैसा देने के नियम
यदि हम ब्याज पर पैसा देने के नियम की बात करें तो यह भारतीय संविदा अधिनियम 1872 के अंदर बताया गया है। जिसके तहत कोई भी किसी भी इंसान को ब्याज पर आसानी पैसा दे सकता है। लेकिन उसके लिए कुछ जरूरी चीजें अवश्य ध्यान में रखनी होंगी। जिनकी जानकारी हम आपको आगे देने जा रहे हैं।
ब्याज पर पैसा देने से जुड़े नियम
- ब्याज पर पैसा देने के नियम यह कहता है कि जब आप इस बिजनेस को शुरू करें तो आपके पास पूरी तरह से इस काम की जानकारी और लाइसेंस भी होना चाहिए।
- ब्याज पर पैसा देने के नियम के अंदर आपको चाहिए कि आप जिसे पैसा दे रहे उसे जानते हों। साथ ही वो पैसा किसलिए ले रहा है। इसका भी आपको पता हो।
- यदि आपके लिए पैसों से कोई इंसान देश के खिलाफ या किसी गलत काम में पैसा प्रयोग करता है। तो ब्याज पर पैसा देने के नियम के अंदर आपके ऊपर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
- ब्याज पर पैसा देने के नियम के अंदर जरूरी है कि आप जो भी पैसा कमाएं उसकी जानकारी पूरी तरह से सरकार को दें। साथ ही टैक्स का भुगतान भी करें।
- ब्याज पर पैसा देने के नियम के अंदर आपको चाहिए कि आप जिस भी इंसान को पैसा दें। उससे कानूनी तौर पर एग्रीमेंट (Agreement) लिखवा लें। इसमें मूल राशि, ब्याज दर और लौटाने की समय सीमा का जिक्र अवश्य हो। ताकि जरूरत होने पर आप उसकी शिकायत भी कर सकें।
- ब्याज पर पैसा देने के नियम ये कहता है कि आप जो भी पैसा दें। उसकी उस इंसान से गारंटी के तौर जमीन के कागज या हीरे जवाहरात अवश्य रखवा लें। ताकि पैसा ना देने पर आप उससे भरपाई कर सकें।
- ब्याज पर पैसा लेने वाला इंसान यदि नशे की हालत में है और आप उसे ब्याज पर पैसा दे देते हैं, तो उसकी भरपाई सरकार नहीं करवा सकती है।
ब्याज पर पैसा देने से जुड़ी सावधानी
- इस काम को शुरू करने से पहले आपको पूरी तरह से कानूनी दावं पेंच की जानकारी अवश्य होनी चाहिए। ताकि आपका पैसा कोई इंसान मार ना सके।
- ब्याज पर पैसा देने के लिए आपको चाहिए जरूरी है कि आपकी जानपहचान काफी लोगों में हो। तभी यह बिजनेस चल पाना संभव होगा।
- इस बिजनेस में ज्यदातर आपके पास गरीब लोग ही आते हैं। इसलिए जरूरी है कि आपके स्वभाव में नर्मी हो।
- जिस भी इंसान को देखकर आपको ऐसा लगे कि वो आपका पैसा वापिस नहीं देगा तो आप उसे पैसा देने से पहले कोई चीज अवश्य रखवा लें। ताकि आगे समस्या ना आए।
- किसी भी इंसान को आप केवल जुबान के आधार पर पैसा ना दें। उस पैसे का हिसाब किताब करने के लिए आपके पास भी डायरी हो और आप सामने वाले इंसान को भी उसकी पर्ची बनाकर दें।
FAQ
क्या ब्याज पर पैसा देने का कोई कानूनी नियम है?
हॉ, यदि आप सही मायने में ब्याज पर पैसा देने का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए कानूनी नियम हैं। जिसे भारतीय संहिता अधिनियम 1972 के नाम से जानते हैं। आप इस नियम के अंदर रहकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
यदि कोई इंसान पैसा वापिस ना दे तो क्या करें?
यदि कोई इंसान आपका पैसा वापिस नहीं देता है तो आप कानूनी मदद ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास लाइसेंस और पैसों की पूरी तरह से लिखा पढ़ी होनी चाहिए।
ब्याज पर पैसा देने का बिजनेस कितने पैसों से शुरू किया जा सकता है?
ब्याज पर पैसा देने का बिजनेस आप एक लाख से भी शुरू कर सकते हैं और एक करोड़ से भी। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितने बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं।
ब्याज पर पैसा देने से कितनी कमाई हो सकती है?
आपकी कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास कितना पैसा है और उसे कितने लोग लेने आ रहे हैं। साथ ही आप लोगों को किस ब्याज दर पर पैसा दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि ब्याज पर पैसा देने के नियम क्या है। इसे जानने के बाद आप आसानी से ब्याज पर पैसा देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यदि आप यह बिजनेस शुरू करते हैं। तो कहना गलत नहीं होगा कि आप सही मायने में पैसे से ही पैसा कमाने का काम कर रहे होंगे। बस आप इस काम को बेहद सावधानी से करें। ताकि आपका पैसा कोई मार ना सके। यदि आपका ब्याज पर पैसा देने के नियम से जुड़ा कोई सवाल रह गया है, तो आप हमें नीचे कमेंट करें।