कॉमर्स (Commerce) में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?
Commerce me kitne subject hote hai यदि आपने हाल ही में दसवीं कक्षा पास की है और आगे दाखिला लेने की सोच रहे हैं। तो यकीन्न आप भी इसी सवाल का जवाब ढूंढ रहे होंगे। हर क्षात्र के मन में यह सवाल होता है कि आगे कौन सा विषय लिया जाए। किस विषय में क्या फायदा है। किस विषय में कौन कौन से विषय होते हैं।
लेकिन यदि आप Commerce विषय के साथ जाना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं। साथ ही Commerce विषय लेने के बाद आप आगे किस किस तरह संभावनाएं तलाश सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Commerce me kitne subject hote hai…
Commerce क्या होती है?
कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं इसके बारे में आपको हम ज्यादा जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको बता दें कि Commerce क्या है। जब आप दसवीं पास कर लेते हैं तो आपको आगे 11 वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए तीन विषय दिए जाते हैं। जिनमें सबसे पहला Art विषय होता है। जबकि दूसरे नंबर पर Commerce, इसके अलावा तीसरे नंबर पर Science होता है।
साइंस भी दो भागों में विभाजित होती है। जिनमें पहला Medical और दूसरा Non Medical होती है। जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि ये सभी विषय किसी खास क्षेत्र के लिए बने होते हैं। इसलिए छात्र इनमें से अपनी पसंद के अनुसार किसी एक विषय केा चुनते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि इनमें से किसी एक विषय का चयन दसवीं के बाद ही करना होता है।
साथ ही एक छात्र केवल एक विषय के साथ ही जा सकता है। सभी विषय अपने आप में बेहतरीन होते हैं। इसलिए किसी विषय को आप कमजोर बच्चों का पसंददीदा या किसी विषय को मेहनती बच्चों का विषय मानकर मत लीजिए।
इसके अंदर एक छोटी सी बात और समझने की है कि जब आप आगे कॉलेज या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने जाते हैं, तो जैसे किसी नौकरी या कोर्स की योग्यता Art से बारहंवीं मांगी गई है, तो उसके लिए Art, Commerce और Science वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यही योग्यता Commerce या Science मांगी गई है। तो इस नौकरी या कोर्स में केवल वही दाखिला ले सकता है। जिसने 12 वीं में वो खास विषय लिया है। लेकिन यहां हम एक बात और स्पष्ट कर दें कि हर विषय के Subject अलग अलग होते हैं।
Commerce किन लोगों को लेनी चाहिए?
कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं यह समझने के पहले चलिए जानते है कि Commerce किन लोगों को लेनी चाहिए।
यदि आप अपने मन में तय नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप जान सकते हैं कि किन लोगों को Commerce के साथ जाना चाहिए। इसके लिए यदि आपका मन गुना भाग और हिसाब किताब में बचपन ही लगता है। तो आपको Commerce के साथ जाना चाहिए।
यदि आप बैंक के काम को देखकर खूब प्रभावित होते हैं, तो उसे समझने के लिए Commerce विषय आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा। साथ ही यदि आप नौकरी की तरफ ना जाकर अपना कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तो भी आप कॉमर्स ले सकते हैं। लेकिन यदि आपके अंदर ये सब नहीं है तो भी आप Commerce ले सकते हैं। क्योंकि हर चीज को सीखकर ही उसके अंदर Expert बना जा सकता है। जन्म से ही ना तो कोई होशियार होता है, ना ही कोई कमजोर।
ये भी पढ़ें: आर्ट्स में कौन कौन सी जॉब होती है?
क्या Commerce विषय कठिन है?
बच्चे जब भी विषय लेने का निर्णय लेते हैं, तो हमेशा अपने जहन में ये बात रखते हैं कि सबसे आसान विषय ही लिया जाए। ताकि आगे चलकर कम मेहनत में भी अच्छे नंबर लाए जा सकें। लेकिन यह बच्चों की सबसे बड़ी भूल होती है। क्योंकिे कोई भी विषय आसान या कठिन नहीं होता है।
ये आपकी सीखने की क्षमता और उसके प्रति जुनून होता है, जो उसे आसान या कठिन बना देता है। इसलिए यदि आप अपनी पसंद का विषय लेते हैं और आपका लक्ष्य स्पष्ट है तो आपके लिए हर विषय आसान ही रहेगा। क्योंकि उस विषय को सीखना आपके लिए बोझ ना होकर एक बहुत अच्छा काम होगा।
Commerce me kitne subject hote hai | कॉमर्स की सब्जेक्ट लिस्ट
आइए अब हम आपको बताते हैं किे कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं। हम यहां आपको सामान्य सभी Subject बताने जा रहे हैं। इसलिए हो सकता है किसी विशेष राज्य या बोर्ड के अदंर ये Subject बदल भी जाएं या कुछ विषय नए भी जुड़ जाएं। साथ ही आगे हम आपको विस्तार से बताएंगे कि किस Subject के अंदर आपको क्या पढ़ना होगा। साथ ही उसका महत्व क्या होगा। चलिए जानते है Commerce me kitne subject hote hai..
कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं-
- अकांउटेंसी (Accountancy)
- बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- अंग्रेजी (English)
- गणित (Mathematics)
- इंफॉमेटिक्स प्रैक्टिस (Informatics Practices)
- एन्टरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship)
- फिजिकल एजुकेशन (Physical Education)
- फाइनेंशियल अकाउंटिंग (Financial Accounting)
- कोस्ट अकाउंटिंग (Cost Accounting)
- बिजनेस अकाउंटिंग (Business Accounting)
- इंटरनैशनल बिजनेस (International Business)
- मैनेजमेंट अकाउंटिंग (Management Accounting)
- फाइन आर्ट (Fine Art)
- फाइनेंशियल मेनेंजमेंट (Financial Management)
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरी
11th 12th Commerce में अनिवार्य Subject List?
यदि आप कक्षा 11 वीं या 12 वीं में Commerce लेते हैं। तो उसके अंदर चार विषय ऐसे होते हैं, जो कि अनिवार्य रूप से आपको पढ़ने होते हैं। इसके अलावा आप दो विषय चुनने के लिए स्वतंत्र होते हैं। आप उनमें कोई भी विषय अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं। जो कि आपको लगे कि आप आराम से पढ़ सकते हैं।
- अकाउटेंसी (Accountancy)
- बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- अंग्रेजी (English)
अकाउटेंसी (Accountancy)
Commerce के अंदर यह एक ऐसा विषय है जो कि उसकी बुनियाद के तौर पर जाना जाता है। इसलिए इस विषय का काम तो आपको पढ़ाई के साथ और बाद में भी पड़ना तय है। इस विषय के अंदर आपको बताया जाता है कि किसी बड़ी कंपनी के अंदर कैसे हिसाब किताब किया जाता है। कैसे उसे पेश किया जाता है। यदि कंपनी को कहीं घाटा हो रहा है तो उसकी पूर्ति कैसे की जाती है। कारोबार के लिए सरकार को कौन सी जानकारी देनी होती है। ये सब जानकारी आपको Account Subject के अंदर दी जाती है।
ये भी पढ़ें: फीचर लेखन से क्या आशय है
बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इस Subject के अंदर आपको बिजनेस से जुड़ी जानकारी दी जाती है। जिसके अंदर आपको बताया जाता है कि आप कैसे एक बिजनेस शरु कर सकते हैं। कैसे उसका प्रचार प्रसार कर सकते हैं। किस तरह का बिजनेस कहां अच्छा चल सकता है। साथ ही अपने कर्मचारियों को कैसे एकजुट रख सकते हैं।
इस तरह की सभी चीजें आपको बिजनेस स्टडीज (Business Studies) के अंदर ही बताई जाती है। इसकी खास बात ये है कि यहां बताए जाने वाले नियम एक किराना की दुकान से लेकर एक मल्टी नैशनल कंपनी तक पर लागू कर सकते हैं।
अर्थशास्त्र (Economics)
यह भी एक बेहद शानदार विषय है इसके अंदर आपको देश की अर्थव्यवस्था के बारे में बताया जाता है। जैसे कि कब चीजों की मांग बढ़ती है और कब कम हो जाती है। साथ ही कैसे किसी भी देश की अर्थव्यवस्था काम करती है। इसमें आपको मंहगाई के घटने और बढ़ने का कारण भी बताया जाता है। जिसके आधार पर आप जान सकते हैं कि आने वाले भविष्य में देश में कारोबार को लेकर कैसा माहौल रहने वाला है।
यदि आपको सही अर्थशास्त्र की जानकारी होगी तो आप हमेशा अपने बिजनेस को विपरीत हालात में भी आगे बढ़ाते रहेंगे। इसलिए कहा जाता है कि अर्थशास्त्र की जानकारी हर उस आदमी को होनी चाहिए। जिसके ऊपर एक छोटी सी घर चलाने की जिम्मेदारी भी है।
ये भी पढ़ें: जो विषय आईएएस के लिए महत्वपूर्ण है?
अंग्रेजी (English)
अंग्रेजी तो आज सिर्फ Commerce के अंदर ही नहीं बाल्कि हर विषय के अदंर आती है। यदि इससे भी आगे बढ़कर देखा जाए तो कहना गलत नहीं होगा कि अंग्रेजी हम सभी के जीवन का एक अटूट हिस्सा हो गया है। इसलिए यदि आप Commerce ले रहे हैं तो आपको अंग्रेजी की सबसे पहले जरूरत कंम्प्यूटर और तमाम फाइलों और बैंक से जुड़े कामों में अवश्यक रूप से पड़ेगी।
इसके अलावा यदि आप अपने बिजनेस के सिलसिले में देश विदेश की यात्रा पर जाते हैं, तो अंग्रेजी एक मात्र ऐसी भाषा होगी जिसमें आप बात कर सकते हैं। इसलिए अंग्रेजी को तो आप अपने आप से गांठ बांध लीजिए। चाहे आप Commerce के अलावा कोई दूसरा विषय ही क्यों ना लें। यहां हम आपको एक बात और बता दें कि अंग्रेजी का Commerce से कोई लेना देना नहीं है। यह एक भाषा की तरह ही यहां भी पढ़ाई जाती है।
गणित (Math)
यह एक Optional विषय है। जिसे लेना और ना लेना आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। इसके अंदर आपको गणित के बारे में बताया जाता है जो कि आप बचपन से पढ़ते आए हैं। लेकिन हमारा सुझाव रहेगा कि यदि आपका गणित अच्छा है तो इसे जरूर ले लें। क्योंकि आप किसी भी बैंक या कंपनी के अकाउंट ब्रांच में बैठते हैं तो आपको गाणित का सही ज्ञान होना ही चाहिए।
इससे आपकी कंम्प्यूटर पर से निर्भरता कम होगी। साथ ही कई काम आप बिना कंम्प्यूटर की मदद के भी कर सकते हो। लेकिन यदि इसे छोड़ भी देते हैं। तो इस विषय का सारा काम कंम्प्यूटर आसानी से कर सकता है। इसलिए इसे छोड़कर भी आप इस लाइन में आगे बढ़ सकते हैं।
Commerce विषय से संबधित डिग्री
आइए अब हम आपको बताते हैं कि यदि आप 11th और 12th में Commerce विषय लेते हैं और पास कर लेते हैं, तो आप आगे चलकर कॉलेज में किस किस तरह के कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। कई कॉलेज में इन कोर्स में दाखिला लेने के लिए न्यूनतम अंक 45 से 50 प्रतिशत मांगे जाते हैं। जिसके बाद ही दाखिला होता है। इसलिए आप पूरी कोशिश करें कि इससे ऊपर ही आपके नंबर बनें।
- Bachelor of Commerce (B.Com)
- Bachelor of Economics (BE)
- Bachelor of Accounting and Finance (BAF)
- Bachelor of Commerce in Banking and Insurance (BBI)
- Bachelor of Commerce in Financial Market (BFM)
- Bachelor of Business Administration (BBA)
अब हम आपको जिन कोर्स के नाम बताने जा रहे हैं। उन्हें आप तभी कर सकते हैं जब आपने अपने कॉमर्स की पढ़ाई के दौरान गणित विषय ले रखा होगा। इसके बिना आप इसमें दाखिला नहीं ले सकते हैं।
- Com (Honours)
- Com Accounting and Taxation
- Com Statistics
- Com in Management Accounting & International Finance
- Com in Accounting
- Com Applied Economics
- Com Banking & Finance
अब हम आपको जिन कोर्स के नाम बताने जा रहे हैं। उन्हें आप तभी भी कर सकते हैं। यदि आपके पास 12 वीं में कॉमर्स में गणित विषय नहीं है। यानि इनके अंदर दाखिला लेने के लिए गाणित विषय होने की बाध्यता नहीं है।
- Com (General)
- Com Business Administration
- Com Marketing
- Com Tourism & Travel Management
अब हम आपको कुछ डिप्लोमा के नाम बताने जा रहे हैं। यदि आपने 12 वीं में कॉमर्स विषय ले रखा है तो आप इनमें से कोई भी डिप्लोमा कर सकते हैं। इनकी खास बात ये है कि इन्हें 6 महीने से एक साल के अंदर ही किया जा सकता है। साथ ही इनकी भी पूरी तरह से मान्यता होती है।
- Diploma in Digital Marketing
- Diploma in Banking and Finance
- Diploma in Advanced Accounting
- Certified Management Accountant
- Diploma in Financial Accounting
- Diploma in Retail Management
- Diploma in Business Management
Commerce विषय में कहां कहां नौकरी मिल सकती है?
Government Job
अब हम आपको कुछ ऐसी सरकारी नौकरी के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें यदि आपने 12 वीं में कॉमर्स ले रखी है तो आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको इनमें आवेदन करना होगा। साथ ही इससे संबधित परीक्षा पास करनी होगी। आइए आपको उन नौकरी के नाम बताते हैं।
- इंडियन आर्मी में भर्ती
- साधारण बैंकिंग
- स्टेनोग्राफर
- SSC ग्रुप सी की नौकरी
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- LDC का नौकरी (Lower Division Clerk)
- पुलिस में भर्ती
Private Job
कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं यह जानने के बाद आइए अब हम आपको उन नौकरियों के नाम बताते हैं जो कि प्राइवेट सेक्टर में होती हैं। यदि आप बारहंवीं कॉमर्स विषय के साथ करते हैं। तो इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यदि आप कॉमर्स विषय के साथ ही आगे और भी पढ़ाई करते हैं, तो आपको प्राइवेट सेक्टर में और बेहतर पद मिल सकते हैं।
- Actuary (मुंशी)
- Business Accountant & Taxation
- Chartered Accountant
- Chartered Financial Analyst
- Certified Public Accountant (CPA)
- Cost Accountant
- .Chief Executive Officer (CEO)
- Company Secretary (CS)
- Event Manager (EM)
- Entrepreneur
- Human Resource Manager (HRM)
- Hotel Manager (HM)
- Investment Banker (IB)
- Marketing Manager (MM)
- Product Manager
- Retail Manager
- Research Analyst (RA)
- Personal Financial Advisor (PFA)
आशा है अब आप समझ चुकें होंगे कि कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं। यदि आपको यह लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।