फेस वैल्यू क्या होता है? | Face value in Hindi

Face value kya hota hai – Face value in Hindi : अगर आप स्टॉक मार्केट को गहरायी से समझना चाहते है तो आपके पास शेयर मार्केट से जुड़े कुछ शब्दों का ज्ञान होना चाहिए, आज के इस लेख में हम उन शब्दों में से ही एक बेहद महत्वपूर्ण शब्द फेस वैल्यू को समझने पर प्रयत्न करेंगे। इस लेख में हम फेस वैल्यू क्या होता है? यह जानेंगे, तथा उससे जुड़ी सारी महत्वपूर्ण बातों को भी सरल से सरल भाषा में समझने का प्रयत्न करेंगे।

हमारे इस लेख का मकसद आप तक फेस वैल्यू से जुड़े सारे अहम जानकारियों को पहुंचना है, और हम यह आशा करते हैं की, हमारे आज के पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन में फेस वैल्यू से सम्बंधित जितने भी प्रश्न हैं आपको सभी के उत्तर मिल जायेंगे। चलिए अब हम समय को और ज़ाया न करते हुए अपने आज के इस लेख को आगे बढ़ाते है, तथा यह जानने का प्रयत्न करते हैं की फेस वैल्यू क्या होता है।

फेस वैल्यू क्या होता है?

फेस वैल्यू उस मूल्य को कहा जाता है जो किसी भी वित्तीय उपकरण के चेहरे या ऊपर की तरफ लिखा होता है। इसे हिंदी में हम नामी मूल्य या पार मूल्य के नाम से भी जानते हैं। – face value in Hindi – यह उस वित्तीय उपकरण का असल मूल्य नहीं होता, बल्कि यह उस उपकरण द्वारा जारी किये गए मूल्य को दर्शाता है।

उदाहरण के तौर पर, अगर कोई व्यक्ति एक बॉन्ड खरीदता है, जिसकी मौजूदा फेस वैल्यू रु 1000 हैं, तो उस बॉन्ड की फेस वैल्यू रु 1000 ही रहेगी, भले ही उसकी कीमत बाजार में बदलती रहे लेकिन उसका मूल्य वही रहेगा जिसमे आपने  उस बॉन्ड को ख़रीदा है।

फेस वैल्यू का इस्तेमाल विभिन्न वित्तीय उपकरणों का मूल्य निर्धारित करने में किया जाता है, जैसे की बॉन्ड के लिए भुगतान राशि, स्टॉक के लिए निर्धारित मूल्य, इत्यादि। फेस वैल्यू की मुख्य भूमिका किसी भी वित्तीय उपकरण के आधार पर उसके ब्याज या डिविडेंड की गणना करने में होती है।

अब हम आशा करते हैं कि अभी तक आप फेस वैल्यू क्या होता है यह अच्छे से समझ गए होंगे, चलिए अब हम आपको यह बताते है की फेस वैल्यू से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं।

फेस वैल्यू से पैसे कैसे कमाए जाते है?

फेस वैल्यू क्या होता है? यह जानने के बाद चलिए अब यह भी जान लेते है कि फेस वैल्यू से पैसे कैसे कमाए जाते है।

हम आपको बता देना चाहते है की किसी भी वित्तीय उपकरण के फेस वैल्यू से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हो सकते है, उनमें से ही फेस वैल्यू से पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित है –

बॉन्डों से ब्याज कमाना

बॉन्ड एक ऐसा वत्तीय उपकरण होता है जिससे आप काफी अच्छा ब्याज़ कमा सकते हैं। बॉन्ड की वैल्यू हमेशा स्थिर रहती है, लेकिन उसकें ब्याज़ का भुगतान मासिक या वार्षिक आधार पर किया जाता है। बॉन्ड को खरीदने से पहले ही उसकें फेस वैल्यू के आधार पर उस बॉन्ड पर लगने वाले ब्याज़ दर को निर्धारित कर दिया जाता है।

बाज़ार में मिलने वाले अधिकांश बॉन्डों की फेस वैल्यू रु 100 के टिकट से मिलती है। अगर आप एक बॉन्ड को खरीदते है जिसकी कीमत रु 10000 है, और अगर उसपे लगने वाला ब्याज़ दर 6% का है तो आप अपने उस बॉन्ड से रु. 600 का वार्षिक ब्याज कमा सकते है।

फेस वैल्यू क्या होता है

स्टॉक से पैसे कमाना

स्टॉक मार्केट में फेस वैल्यू की मदद से पैसे कमाना काफी सरल होता है, लेकिन यहां पर रिस्क भी होता है, बस इतना ही नहीं स्टॉक मार्केट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते है, आइये अब हम यह जानने का प्रयत्न करते हैं की वो कौन कौन से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप भी शेयर मार्केट से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

FAQ

क्या कोई भी इंसान फेस वैल्यू से पैसे कमा  सकता हैं?

जी हाँ दोस्तों, लेकिन इसकें भी दो उत्तर हैं, अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से काम है, तो आप शेयर मार्केट में पैसों का निवेश नहीं कर सकते, और अगर आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है तो आप आराम से बिना किसी बाधा के अपने पैसों का निवेश कर लाभ कमा सकते हैं।

क्या फेस वैल्यू से पैसे कमाना रिस्की होता है?

बस फेस वैल्यू ही नहीं, आज के समय जितनी भी चीज़ेन हैं जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं, उन हर जगह पर आपको रिस्क देखने को मिलेगा ही, लेकिन आप एक पूर्ण ट्रेनिंग के बाद इस रिस्क को काफी कम कर सकते हैं।

क्या फेस वैल्यू से पैसे कमाना क़ानूनी तौर से सही है?

जी हाँ, फेस वैल्यू का इस्तेमाल करके पैसे कमाना कानूनी तौर से बिल्‍कुल सही है, लेकिन बस तभी तक  जब तक आप कानून का उल्लंघन करके पैसे न कमाए, वरना आपके ऊपर क़ानून कार्यवाही भी हो सकती है, इसका सबसे मशहूर उदाहरण हर्षद मेहता वाला काण्ड है।

फेस वैल्यू से कितना लाभ कमाया जा सकता है?

दोस्तों लाभ की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन लाभ इस बात पर निर्भर करता है की आपने किस जगह अपने पैसों का निवेश किया है।  अगर आपने अपने पैसों का निवेश किसी बॉन्ड में किया है, तो आपको वहां से थोड़ा लाभ ही देखने को मिलेगा, लेकिन वहाँ पर आपको रिस्क कम मिलेगा, वही दूसरी तरफ स्टॉक मार्केट में लाभ की कोई सीमा नहीं होती, इसलिए यहाँ रिस्क भी बहुत ज्यादा होता है।

क्या फेस वैल्यू में छोटे निवेश से पैसे कमाए जा सकते हैं ?

इसका उत्तर हाँ भी है और ना भी, क्योंकि अगर आप एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का प्लान बना रहे हैं तो आप छोटे इन्वेस्टमेंट से ज्यादा लाभ नहीं कमा पाएंगे। लेकिन अगर आप अपने पैसों को ट्रेड में लगते है, वो भी तब, जब आपके पास पूरी जानकारी हो, तब यहाँ से आप अपने काबिलियत के दम पर कितना भी लाभ अर्जित कर सकते हैं। लेकिन कभी कानून का उल्लंघन न करें।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा करता हूँ कि अब आप यह समझ चुकें होंगे कि “फेस वैल्यू क्या होता है?” और “फेस वैल्यू से पैसे कैसे कमाए जाते है”।

फेस वैल्यू से पैसा कमाना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, तथा ये आपको अच्छा खासा आर्थिक लाभ भी दिला सकता है, लेकिन आपको यहाँ पर मौजूद रिस्क को भी अच्छे से समझ लेना चाहिए, ताकि आप अपने नुकसान को कैसे कम कर सकें इस पर भी ध्यान दे सकें। तथा एक बार खुद से विश्लेषण करके ही अपने बहुमूल्य पैसों का निवेश करें।

DISCLAIMER

हमारे इस पोस्ट का मकसद आप तक फेस वैल्यू क्या होता है और फेस वैल्यू से जुड़ी सारी बातों को सरल भाषा में पहुंचना था।  हमने इस पोस्ट को काफी रिसर्च करके लिखा है, तथा इसके गलत होने की गुंजाइश काफी कम है, लेकिन फिर भी हम आपको यह सलाह बिलकुल भी नहीं देंगे की आप हमारे इस लेख से प्रेरित हो कर अपने पैसों का कही भी निवेश करें।

आप अपने पैसों का निवेश कहाँ करेंगे, ये पूर्णतः आप पर निर्भर करता है, तथा इसमें हमारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं हैं। यहाँ पर वित्तीय जोखिम भी शामिल है, इसलिए आप अपने पैसों का निवेश सोच समझ कर खुद की समझदारी के साथ करें। अगर आप हमारे इस पोस्ट से प्रेरित होकर किसी भी तरह का निवेश करते है, और दुर्भाग्य से आपको किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि उठानी पड़ती है तो उसकें ज़िम्मेदार आप स्वयं होंगे तथा उसमे हमारी किसी भी प्रकार की भूमिका नहीं होगी।

Leave a Comment