बैंक और पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है?

FD kitne sal me double hoti Hai: बैंक और पोस्‍ट ऑफिस दो ऐसी जगह होती हैं जहां हम सभी लोग अपना पैसा आंख बंद करके जमा कर सकते हैं। क्‍योंकि यहां जमा पैसों की जिम्‍मेदारी पूरी तरह से सरकार लेती है। लेकिन यदि आप अभी तक नहीं जानते हैं कि बैंक और पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको एफडी कितने साल में डबल होती है इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। साथ ही बैंक और पोस्‍ट ऑफिस से जुड़ी कुछ ऐसी योजनाओं की जानकारी भी देंगे। जिनकी मदद से आप अपना पैसा बहुत जल्‍दी डबल कर सकते हैं।

FD क्‍या होती है?

बैंक और पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है हम इसकी जानकारी दें उससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी दें कि एफडी किसे कहते हैं। तो हम आपको बता दें कि FD का मतलब Fixed Deposit होता है। इसके अंदर आप अपना पैसा एक निश्चित अवधि के लिए जमा कर देते हैं। इसके बाद उसके ऊपर एक निश्चित मात्रा में ब्‍याज लगता रहता है। साथ ही आपने वो पैसा जितने समय के लिए जमा किया है, वो पैसा उस समय के बाद ब्‍याज सहित आपको वापिस मिल जाता है।

बैंक और पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है

Post Office में एफडी कितने साल में डबल होती है?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि पोस्‍ट ऑफिस में पैसा कितने साल में डबल होता है। यहां हम पैसा डबल करने से जुड़ी कुछ योजनाएं और एफडी के बारे में जानकारी देंगे। जो कि इस दौरान पोस्‍ट ऑफिस में चल रही हैं।

किसान विकास पत्र (KVP)

पोस्‍ट ऑफिस में पैसा डबल करने के लिए ‘किसान विकास पत्र’ एकमात्र और सबसे अच्‍छी स्‍कीम है। जिसकी मदद से आप पैसा डबल कर सकते हैं। इसके अंदर आपको अपना पैसा लगभग दस साल तक (समय ऊपर नीचे हो सकता है) जमा करके रखना होता है। इसके बाद आपका पैसा दोगुना हो जाता है।

हालांकि, यह एक लंबी अवधि की स्‍कीम है। इसलिए काफी सारे लोग इसके अंदर पैसा नहीं लगाते हैं। साथ ही इस स्‍कीम में यदि आप एक बार पैसा जमा कर देते हैं तो आप उसे दो साल से पहले किसी भी हालत में नहीं निकलवा सकते हैं। साथ ही ब्‍याज का पूरा फायदा तभी मिलता है जब आप अपना पैसा पूरे दस साल तक जमा रखते हैं।

FD में पैसा कितने साल में डबल होता है?

यदि हम एफडी की बात करें तो एफडी कई तरह की होती है। जिसमें आपको अलग अलग ब्‍याज दर दी जाती है। इसलिए यदि आप एफडी करते हैं तो नीचे हम आपको एक चार्ट दिखाने जा रहे हैं। आप उस चार्ट के माध्‍यम से समझ सकते हैं कि आपने जो एफडी करवाई है उसके ऊपर कितना ब्‍याज मिल रहा है। साथ ही उस ब्‍याज दर के हिसाब से आपका पैसा कितने साल में डबल हो जाएगा।

ब्‍याज प्रतिशत और पैसा डबल होने का समय

क्रम

ब्‍याज का प्रतिशत

पैसा डबल होने का समय

1.

4.0 प्रतिशत

25 साल

2.

4.5 प्रतिशत

22.2 साल

3.

5.0 प्रतिशत

20 साल

4.

5.5 प्रतिशत

18 साल

5.

6.0 प्रतिशत

16.6 साल

6.

6.5 प्रतिशत

15.3 साल

7.

7.0 प्रतिशत

14.2 साल

8.

7.5 प्रतिशत

13 साल

9

8.0 प्रतिशत

12.5 साल

10.

8.5 प्रतिशत

11.7 साल

बैंक में पैसा कितने साल में डबल होता है?

आइए अब हम आपको जानकारी देते है कि बैंक में पैसा कितने दिन में डबल होता है। इसके लिए भी बैंक अलग अलग योजनाएं चलाता रहता है। इसलिए आपका पैसा कितने साल में डबल होगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने अपना पैसा किस बैंक में और किस स्‍कीम में लगाया है। इसके बाद ही कहा जा सकता है कि आपका पैसा कितने साल में डबल होगा।

FD में पैसा कितने साल में डबल होगा?

एफडी में सबसे अहम ब्‍याज दरें होती हैं। इसलिए यदि आप बैंक में एफडी करवाते हैं तो हमेशा सबसे ज्‍यादा ब्‍याज दर वाली एफडी ही करवाएं। आइए एक चार्ट के माध्‍यम से समझते हैं कि आपकी एफडी पर जो ब्‍याज मिल रहा है उससे आपका पैसा कितने साल में डबल हो सकता है।

ब्‍याज प्रतिशत और पैसा डबल होने का समय

क्रम

ब्‍याज का प्रतिशत

पैसा डबल होने का समय

1.

4.0 प्रतिशत

25 साल

2.

4.5 प्रतिशत

22.2 साल

3.

5.0 प्रतिशत

20 साल

4.

5.5 प्रतिशत

18 साल

5.

6.0 प्रतिशत

16.6 साल

6.

6.5 प्रतिशत

15.3 साल

7.

7.0 प्रतिशत

14.2 साल

8.

7.5 प्रतिशत

13 साल

9

8.0 प्रतिशत

12.5 साल

10.

8.5 प्रतिशत

11.7 साल

बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में से कौन सा बेहतर है?

बैंक और पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है इसे जानने के बाद आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में से कौन सा बेहतर है। तो हम आपको बता दें कि सबसे बेहतर विकल्‍प वही है जहां आपका पैसा जल्‍दी डबल हो जाए।

लेकिन यदि दोनों में बराबर समय में पैसा डबल हो रहा है तो बैंक बेहतर है। क्‍योंकि बैंक की शाखा हर जगह मौजूद होती है। इसलिए आपको लेन देन के लिए दूर नहीं जाना होगा। साथ ही बैंक आपको एटीएम कार्ड और अन्‍य सुविधाएं भी देता है। जिससे आप ऑनलाइन लेन देन भी कर सकते हैं। इसलिए बराबर ब्‍याज देने पर आपको हमेशा बैंक में ही अपनी FD करवानी चाहिए। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि आप जिस बैंक में एफडी करवाने जा रहे हैं जो एक नामी बैंक अवश्‍य हो। ताकि आपके पैसे को किसी तरह का खतरा ना हो।

एफडी कितने समय की करवा सकते हैं?

किसी भी बैंक में आप एफडी एक बार में 7 दिन में लेकर 10 साल तक आसानी से करवा सकते हैं। हालांकि, कई बार बैंक और पोस्‍ट ऑफिस की तरफ से कुछ स्‍पेशल दिनों के लिए स्‍पेशल एफडी भी चलाई जाती है। आप उसके अंदर पैसा जमा करके ज्‍यादा ब्‍याज ले सकते हैं। हालांकि, ये केवल तय समय के लिए होती है। इसलिए एफडी करने से पहले आप ऑनलाइन इनकी जानकारी जुटा लें।

एफडी कितने लाख तक की करवा सकते हैं?

किसी भी बैंक में आप एफडी 1 हजार से लेकर 2 करोड़ तक की करवा सकते हैं। हालांकि, यदि आप एक तय मात्रा में ज्‍यादा की एफडी करवाते हैं तो आपको उसके ऊपर नियमों के अनुसार टैक्‍स भी देना होगा। इसलिए एफडी की रकम तय करने से पहले आप देख लें कि जब आप उस पैसे को निकलवाएंगे तो टैक्स तो नहीं देना होगा। और यदि देना होगा तो कितना। इसके अलावा कुछ एफडी टैक्‍स सेवर (Tax Saver) के नाम से भी आती हैं। आप उनकी जानकारी भी बैंक से ले सकते हैं।

क्‍या ऑनलाइन FD कर सकते हैं?

हॉ, यदि आप नेट बैंकिंग (Net Banking) का प्रयोग करते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन एफडी आसानी से कर सकते हैं। साथ ही घर बैठे ही उसे तोड़ भी सकते हैं। लेकिन बिना नेट बैंकिंग के ये संभव नहीं है। साथ ही पोस्‍ट ऑफिस में भी आपको एफडी करवाने के लिए ऑफलाइन ही जाना होता है। यहाँ ऑनलाइन एफडी करने की सुविधा नहीं दी जाती है।

क्‍या FD में पैसा जमा करना सही है?

एफडी में पैसा जमा करना सही है भी और नहीं भी। क्‍योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जानकारी कितनी है। यदि आप बैंक की ज्‍यादा समझ नहीं रखते हैं तो आपके लिए एफडी सही है। क्‍योंकि यहां किसी तरह का रिस्‍क नहीं होता है। साथ ही कई बैंक आपको सही ब्‍याज दरें भी दे देते हैं।

लेकिन यदि आप पैसा डबल करने के बारे में और चीजों की जानकारी रखते हैं जैसे कि शेयर बाजार, Mutual fund और पैसा निवेश के दूसरे तरीके। तो आपके लिए एफडी करना कतई सही नहीं है। क्‍योंकि दूसरे तरीकों में थोड़ा जोखिम जरूर होता है। पर वहां पर आपको 15 से 20 प्रतिशत तक सालाना ब्‍याज मिल सकता है। जो कि एफडी से काफी ज्‍यादा है। हालांकि, इस जोखिम से बचने के लिए हमारे देश में 95 प्रतिशत लोग अपना पैसा एफडी में ही लगाना पसंद करते हैं।

FAQ

100000 की एफडी पर 1 साल में कितना ब्याज मिलता है?

एफडी पर ब्‍याज मिलना इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कौन सी स्‍कीम में पैसा लगाया है। अमूमन ये 5 से लेकर 8 प्रतिशत की ब्‍याज दर में ऊपर नीचे होता रहता है।

पोस्ट ऑफिस में ₹100000 जमा करने पर कितना ब्याज मिलेगा?

पोस्‍ट ऑफिस में कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। इसलिए ब्‍याज इस बात पर निर्भर करता है कि आपने जो पैसा लगाया है वो कितनी अवधि के लिए है और उसमें कितना ब्‍याज है। सामान्‍यत: पोस्‍ट ऑफिस में 8 प्रतिशत तक ब्‍याज मिलता है।

FD कितने साल तक करवा सकते हैं?

किसी भी बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में आप एफडी 7 दिन से लेकर 10 साल तक के बीच में आसानी से करवा सकते हैं। इससे ज्‍यादा समय की एफडी नहीं हो सकती है।

FD समय से पहले तुड़वाने पर क्‍या होगा?

यदि आप कोई एफडी समय से पहले तुड़वा देते हैं तो उस पर मिलने वाला ब्‍याज कम हो जाता है। जैसे कि आपको पहले 7 प्रतिशत का ब्‍याज मिलना था तो समय से पहले तुड़वाने पर केवल 5 प्रतिशत का ब्‍याज मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि बैंक और पोस्ट ऑफिस में एफडी कितने साल में डबल होती है। इसके बाद आप अपने स्‍तर पर आसानी से तय कर सकते हैं कि आपको किसी बैंक में एफडी करवाना सही रहेगा या पोस्‍ट ऑफिस में एफडी करवाना सही रहेगा। बस एफडी करवाते समय आप इस बात का अवश्‍य ध्‍यान रखिए कि आप हमेशा वही एफडी करवाएं जहां सबसे ज्‍यादा फायदा मिले। क्‍योंकि एफडी एक बार हो जाने पर उसे तोड़ना काफी नुकसानदेह होता है।

Leave a Comment