फोन की गैलरी में फोटो कैसे छुपाएं?
Gallery Me Photo Hide Kaise Kare: आज के समय में हर किसी के हाथ में Mobile Phone है और हर कोई Mobile Phone चलना जानता है। लेकिन अक्सर देखा जाता,है की बहुत से लोगों के Mobile Phone में कुछ Private फोटो या फिर Video होती है। जिसे वो किसी दोस्त या Family Member के साथ Share नहीं करना चाहते है या फिर उन्हें डर लगा रहता है, की कोई उनकी Private फोटो या फिर Private वीडियो देख ना ले।
अक्सर कभी – कभी हमारा Mobile Phone फैमिली या फिर घर में छोटे बच्चों के हाथ लग जाता है या फिर दोस्त हमारा Mobile Phone हमसे बिना पूछे ले लेते है। तो तब हमें इस बात का डर रहता है, की कहीं उन्होंने हमारी Private फोटो या फिर Private वीडियो कों तो नहीं देख लिया।
इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको Step By Step बताएंगे की Gallery Me Photo Hide Kaise Kare और जानेंगे Hide Photo Ko Unhide Kaise Kare। इसके अलावा जानेंगे की App द्वारा Gallery Me Photo Hide Kaise kare। अगर आप भी सोच रहे है की गैलरी में फोटो कैसे छुपाए। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी खास होने वाला है। जिसमें हम आपको इसी से संबधित सभी जानकारियां आपके साथ साझा करेंगे।
Gallery Me Photo Hide Kaise Kare?
अक्सर हम जब भी अपने Mobile Phone से किसी photo को Hide करना चाहते है। ताकि हमारी Photo कों कोई दोस्त या फिर Family का कोई सदस्य ना देख सके। इसके लिए हम किसी ऐसे App को Playstore से Download कर लेते है, जिससे हमारी Photo और Video मोबाइल फोन से Hide हो सके। लेकिन अगर बात करें की बिना किसी App के क्या हमारे Mobile Phone से फोटो Hide हो सकती है। तो इसका जवाब है “हां”
इसके लिए सबसे पहले हम बात करते है की आखिर बिना किसी Application के हम अपने Mobile Phone की Gallery में फोटो Hide कैसे करे। तो हम आपको बता दे की अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप बिना किसी भी Application कों Playstore से Download किये बिना भी अपने स्मार्टफोन की Gallery में फोटो Hide कर सकते है। इसके लिए हमने आपको निचे विस्तार से बताने की कोशिश की है। जिसको आप Follow करके अपनी Private फोटो कों बिना किसी Application कों Download किये बिना Hide कर सकते है।
ये भी पढ़ें: Call Recording वाली Warning (Your Call Is Being Recorded) कैसे बंद करे?
फोटो छुपाने का तरीका
- अपने स्मार्टफोन से Gallery में फोटो Hide करने के लिए सबसे पहले आपको जिस फोटो कों Hide करना है, उसका location सर्च करना होगा।
- इसके बाद अगर आपकी private फोटो को आपने अपने Smartphone से Click की होंगी तो वह आपके Gallery वाले Foler में होगा और यदि आपकों किसी ने Whattsapp पर भेजा होगा तो वह आपके Whattsapp वाले Folder में होगा।
- इसके बाद आपको जिस भी फोटो कों Hide करना है, उसे Select करें और उसे Rename करें।
- जब भी आप अपनी Private फोटो कों Rename करोगे तो उसका Format इस प्रकार से आएगा। जैसे की .Png या. Jpeg या फिर .Jpg
- अब इन format को Delete करके उनकी जगह .ak करके Save कर दे।
इसे भी पढें: Mobile Phone अपडेट कैसे करें?
Hide Photo Ko Unhide Kaise Kare?
अभी तक आपने जान लिया होगा की बिना किसी Application के आप अपने Smartphone से Private फोटो को Hide कैसे कर सकते है। अब आपको बताते है, की जो फोटो आपने अपने Smartphone से Hide की है, उन्हें कैसे Unhide करें। इसके बारे में हमने आपको निचे Step By Step विस्तार से बताने की कोशिश की है। जिसको आप Follow करके अपनी Private फोटो कों Unhide कर सकते है।
- आपने जों Private फोटो Hidden की है, उसको वापिस देखने के लिए आपको अपने Mobile Phone से File Manager में जाना होगा।
- इस पर Click करने के बाद आपको Internal Shared Storage या फिर Phone Storage वाले Option में जाना होगा।
- इसके बाद आपको ऊपर की साइड में 3 डॉट दिखाई देंगे।
- इन पर Click करने के बाद आपको More पर Click करना होगा।
- More पर Click करने के बाद आपको “Show Hidden Files/Folders” का Option नजर आएगा।
- “Show Hidden Files/Folders” पाए Click करने के बाद आपने जिस फोटो कों Hide किया है, वो आपके सामने दिखने लगेगी।
- अगर आप वापिस से उन फोटो कों दोबारा से Hide करना चाहते है, तो आपको हमारे द्वारा ऊपर बताये गये Trick कों दोबारा से follow करना होगा।
App द्वारा गैलरी में फोटो कैसे छुपाए?
अभी तक आपने जान लिया होगा की बिना किसी App के आप अपने Smartphone से Private फोटो को Hide कैसे कर सकते है। अब हम आपको बताते है की अगर आप App की मदद से अपनी Private फोटो कों Hide करना चाहते है, तो हम आपको इसके लिए सबसे Best App के बारे में बताएंगे। जिसको Download करने के बाद आप आसानी से अपनी Private फोटो कों Hide कर सकते है। इसके बारे में हमने आपको निचे Step By Step विस्तार से बताने की कोशिश की है। जिसको आप Follow करके अपनी Private फोटो को App की मदद से Hide कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपने Mobile Phone से Internet की मदद से Play store में जाये।
- इसके बाद आपको Search करना है “Hide-Photo, Video-Hide it Pro“
- इस App को आपको अपने Mobile Phone में Install कर लेना है।
- इसके बाद आपके Mobile Phone में “Audio Manager” के नाम से एक नई App नजर आएगी।
- इसके बाद आपको इस App कों Open करना होगा और उसके बाद आपके सामने ऊपर की साइड में “Audio Manager” का Option दिखाई देगा।
- “Audio Manager” पर Click करने के बाद आपके सामने Pin और Password का Option आएगा
- अब आपको किसी एक को Select करना होगा और Password या Pin सेट कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने Vault Screen आएगा। जिस पर Click करने के बाद आप अपने Mobile Phone की Gallery में जाकर आप जिस Private फोटो और Private Video को Hide करना चाहते है, उसे select करके Hide कर सकते है।
- इसके अलावा अगर आप अपनी Hide की गयी फोटो और वीडियो कों दोबारा से देखना चाहते है, तो आपको फिर से “Audio Manager” के App में जाकर Pin और Password डालना होगा और आप अपनी Hide की गयी फोटो और वीडियो कों आसानी से दोबारा देख सकते है।
इसे भी पढें: Phone ka backup kaise le
Conclusion
जैसा की हमने आपको अपने इस आर्टिकल में Gallery Me Photo Hide Kaise Kare के बारे में बताने की कोशिश की है। उम्मीद करता हूँ आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको भी हमारे आर्टिकल द्वारा गैलरी में फोटो कैसे छुपाए, इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी मिल गयी होंगी। अगर आपके मन में “Gallery Me Photo Hide Kaise Kare, hide photo ko unhide kaise kare से संबधित कोई भी सवाल है। तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और यदि आप इसके अलावा कुछ और भी जानकारियां हमसे चाहते है, तो भी आप हमें कमेंट कर सकते है। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।