Ghar baithe kaam dene wali company: आज के समय में हमारे देश में कई ऐसी कंपनियां मौजूद हैं जो कि पूरी तरह से लोगों को घर पर काम करने का मौका देती हैं। यानि यदि उनकी कंपनी में कोई इंसान काम करता है तो उसे कभी भी दफ्तर या अन्य जगहों पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
इसलिए यदि आप भी घर पर काम देने वाली कंपनियां के बारे में जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको घर पर काम देने वाली कंपनियों के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिसके बाद आप घर बैठकर उनके साथ जुड़कर काम कर सकते हैं।
कोई कंपनी घर पर काम क्यों देती है?
घर पर काम देने वाली कंपनियां आज के समय में अनेकों हैं। ऐसे में संभव है कि आपके जहन में ये सवाल आ रहा हो कि आखिर कोई कंपनी किसी इंसान को घर पर काम करने के लिए क्यों देती है। तो हम आपको बता दें कि घर पर काम करने के लिए देने से कंपनी का ही फायदा होता है।
क्योंकि यदि कंपनी अपने कर्मचारियों को दफ्तर बुलाएगी तो उसके लिए उसे एक दफ्तर किराए पर लेना होगा। साथ ही उसमें लाइट पानी और साफ सफाई का खर्च उठाना होगा। इसके बाद कंपनी की सुरक्षा के लिए गार्ड और लाइट के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी करनी होगी। इसके बाद यदि कंपनी में कुछ खराब होता है तो उसकी मरम्मत करवानी होगी। जिसमें कई लाख का खर्च आ जाएगा। लेकिन यदि कंपनी अपना सारा काम घर से करने के लिए दे देती है तो उसका ये सारा खर्च बच जाएगा।
घर पर काम देने वाली कंपनी?
आइए अब हम आपको घर पर काम देने वाली कंपनियां कौन सी हैं। उनके बारे में जानकारी देते हैं। जिसमें हम आपको उनके काम और उनसे जुड़ी कंपनी के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद आप उस काम से जुड़ी अन्य कंपनियों के बारे में भी जानकारी जुटा सकते हैं। जो कि बेहद ही आसान होगा।
Linkdin की मदद से घर बैठे काम करें
Linkdin आज के समय में एक बहुत बड़ी कंपनी है। इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी तरह का काम पा सकते हैं। यहां आपको अपना एक प्रोफाइल बनानी होगी और इसके बाद आपकी प्रोफाइल के हिसाब से जिस भी इंसान को काम चाहिए होगा, वो आपसे संपर्क कर लेगा।
खास बात ये है कि यदि आपको Linkdin की मदद से काम मिलता है तो Linkdin किसी तरह का पैसा नहीं लेता है। इसलिए आप किसी भी तरह का काम चाहते हों तो आप यहाँ अपनी प्रोफाइल अवश्य बनाएं। इसके बाद आपको घर बैठे काम देने वाली कई कंपनियों की तरफ से काम के ऑफर आने लगेंगे।
Amazon पर एफिलिएट मार्केटिंग का काम करें
यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि यह एक ऐसा काम होता है। जिसके अंदर शॉपिंग वेबसाइट के किसी सामान का लिंक उठाकर किसी दूसरे इंसान को भेजना होता है। इसके बाद यदि वो इंसान आपके भेजे हुए सामान का खरीदता है तो आपको उसके ऊपर कमीशन दिया जाता है। ये काम एकदम आसान होता है।
यदि हम इस काम को देने वाली कंपनियों के बारे में जानकारी दें तो इसके अंदर आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के साथ मीशो और अन्य दूसरी वेबसाइट का नाम ले सकते हैं। ये सारा काम आप घर से ही और अपने फोन की मदद से ही कर सकते हैं। जिसके बदले आपको कंपनी की तरफ से पैसे दिए जाते हैं। इसलिए आप घर बैठकर इन कंपनियों के साथ मिलकर आसानी से काम कर सकते हैं।
Fiverr पर कंटेंट राइटर का काम तलाशें
घर पर काम देने वाली कंपनियां की तलाश कर रहे लोग कंटेंट राइटिंग का काम भी कर सकते हैं। इसके अंदर आपको किसी भी एक भाषा में कंटेंट लिखना होगा। जिस भी भाषा पर आपकी सबसे सही पकड़ हो। इसके बाद आपको घर से उस वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखकर देना होगा और उसके बदले आपको पैसे भी दिए जाएंगे। इस काम की खास बात ये है कि यदि आपके आर्टिकल पर आपका नाम आता है तो आप किसी दूसरे इंसान को बता भी सकते हैं कि आप फलां वेबसाइट के लिए काम करते हैं।
यदि इसके अंदर हम काम देने वाली कंपनियों की बात करें तो आप इसकी तलाश इंटरनेट पर कर सकते हैं। इसमें आप Upwork, Fiverr, Freelancer, Peopleperhour वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। यदि आपको सही लगता है तो आप उनकी ईमेल पर अपना रिज्यूम भेज दें। इसके बाद यदि उनको सही लगेगा तो वो आपसे संपर्क कर लेंगे। जिसके बाद आप उनके लिए काम करना शुरू कर सकते हैं। हालांकि, हर वेबसाइट जरूरी नहीं है कि आपको घर पर काम करने का मौका दे।
यूट्यूब के लिए घर बैठे काम करें
घर पर काम देने वाली कंपनियां में यूट्यूब चैनल का नाम भी आप आसानी से ले सकते हैं। बहुत से उभरते यूट्यूब चैनल हैं, जिनका ना तो कोई दफ्तर है ना ही उनके पास कोई खास बड़ा स्टूडियो है। लेकिन उनका कंटेंट बेहद ही शानदार होता है। क्योंकि उनकी टीम का हर इंसान अपने घर से ही काम करता है। इसलिए यदि आप चाहें तो किसी यूट्यूब चैनल के साथ जुड़कर भी काम कर सकते हैं।
यूट्यूब चैनल के अंदर अनेकों काम होते हैं। जिसके अंदर वीडियो एडिटिंग, वॉइस ओवर, वीडियो की शूटिंग, कैमरामैन और अन्य कई तरह के काम होते हैं। यदि आप इनमें से कोई भी काम कर सकते हैं तो उनकी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद आपके अपने हिस्से का काम ऑनलाइन ही घर से पूरा करना होगा। साथ ही समय समय पर उसका भुगतान भी आपको ऑनलाइन कर दिया जाएगा। खास बात ये है कि यदि आप किसी अच्छे चैनल के साथ जुड़कर काम करते हैं तो वीडियो के बीच में आपका नाम भी लिखा दिखाया जाएगा। जिससे आपकी एक पहचान भी बनेगी।
Unacademy के लिए काम करें
यदि आप एक शिक्षक हैं तो आप घर पर काम देने वाली कंपनियां से आसानी से संपर्क कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में अनेकों ऐसी ऑनलाइन कंपनी हैं। जिनके सभी अध्यापक घर से बैठकर ही पढ़ाने का काम करते हैं। यदि आप उनसे संपर्क करते हैं तो वो आपको काम की सारी जानकारी दे देंगे। इसमें Unacademy, Adda247, byju’ s आदि से संपर्क कर सकते हैं।
इसके बाद आपको अपने लैपटॉप से ही घर पर बैठकर पढ़ाना होगा। इसमें आप जिस भी विषय की जितनी क्लास लेंगे तो आपको उसी हिसाब से पैसा दे दिया जाएगा। यदि हम इसके अंदर काम देने वाली कंपनियों की बात करें तो इसके लिए आपको किसी भी यूट्यूब चैनल के ऊपर जाकर देखना होगा। यदि आपको लगे कि उसके टीचर घर से पढ़ा रहे हैं। तो आपको अपनी पूरी जानकारी के साथ उन्हें अपना बायोडाटा ईमेल कर देना होगा। जिसके बाद उनकी टीम आपसे संपर्क कर लेगी। हालांकि, इसके लिए आपको ऑनलाइन पढ़ाना आना चाहिए। क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाना ऑफलाइन से काफी अलग होता है।
कंपनी के लिए कस्टमर केयर का काम काम करें
कस्टमर केयर के बारे में आपने जरूर सुना होगा। जब भी आपके किसी भी सामान में किसी तरह की दिक्कत आ जाती है तो आपको उसके लिए हमेशा कस्टमर केयर से बात करनी पड़ती है। यह काम भी काफी सारी कंपनी घर से करने के लिए देती हैं। इसमें खास तौर पर छोटी कंपनियों का नाम सबसे पहले आता है। इनके बारे में आप naukri.com, Indeed, Shine.com की मदद से काम तलाश सकते हैं।
इसलिए यदि आप कस्टमर केयर का काम कर सकते हैं। तो आप किसी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद आपको उनकी कंपनी के बारे में पूरी जानकारी साझा कर दी जाएगी। बस फिर आप घर से ही लोगों के जो फोन आए उनका समाधान कर दीजिए। ध्यान रखने वाली ये बात है कि कस्टमर केयर की जॉब घर बैठे काम करने के लिए केवल छोटी कंपनी ही देती हैं। इसलिए आप बड़ी कंपनियों में कभी भी इस काम के लिए बायोडाटा ना भेजें।
Flipkart के लिए पैकिंग का काम करें
घर पर काम देने वाली कंपनी में Amazon, Flipkart, Meesho, City mall आदि में पैकिंग का काम भी आराम से किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने आसपास ऐसी कंपनी में जाना होगा जो कि पैकिंग का काम देती हैं। इसके बाद आपको देखना होगा कि आप किस तरह से सामान की पैकिंग कर सकते हैं। बस फिर यदि आपको उस तरह के सामान की पैकिंग करके वापस कंपनी में दे आना होगा। इसके बाद आपके काम के पैसे दे दिए जाएंगे।
यदि आपके आसपास कोई कंपनी नहीं है तो आप छोटी दुकानों में भी संपर्क कर सकते हैं। कई बार दुकानदार दाल, चावल और चायपत्ती जैसी हल्की चीजें भी पैकिंग के अंदर बेचते हैं। ताकि उनका तौलने का समय बच सके। इसलिए आप वहां भी बात कर सकते हैं। यदि आपको वहां काम मिल जाता है तो आप वहां से सामान उठाइए और अपने घर लाकर उसे पैक कर दीजिए।
Freelancer वेबसाइट पर काम करें
फ्रीलांसर के काम के बारे में आपने कई बार सुना होगा। इसलिए यदि आपको फ्रीलांसर के तौर पर कोई भी काम आता है तो आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं। इसके अंदर आपको किसी भी इंसान या कंपनी का काम घर से बैठकर ही करना होता है। इसके बाद आपने जो भी काम किया होता है उसका पैसा दे दिया जाता है। बस आपको वो काम अच्छे से आता हो।
फ्रीलांसर के काम की तलाश आप इंटरनेट की मदद से आसानी से कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि आप किस तरह का काम कर सकते हैं। साथ ही उस काम को पूरा करने से जुड़ी चीजें भी आपके पास मौजूद हों। ताकि जब कोई इंसान आपको काम दे तो उसे आप समय पर पूरा करके दे सकें।
कंपनी का सोशल मीडिया मैनेज करें
यदि आपको लोगों का सोशल मीडिया मैनेज करना आता है तो आप इस काम को भी आसानी से घर बैठकर कर सकते हैं। इसके अंदर आपको उस कंपनी या इंसान के सभी सोशल मीडिया अकाउंट दे दिए जाएंगे। जिसके बाद आपका काम होगा कि समय समय पर वहां कुछ कुछ पोस्ट करते रहना।
इस तरह से आपको ये काम हमेशा घर से ही करना होगा और आपको इसका काफी अच्छा पैसा भी दे दिया जाता है। लेकिन यह काम बेहद जिम्मेदारी से भरा होता है। क्योंकि यदि आप एक गलत पोस्ट कर देते हैं तो सामने वाले की इज्जत पानी हो सकती है। इसलिए यदि आपको सोशल मीडिया मैनेज करना नहीं आता है तो आप इस काम को ना ही करें।
सिलाई का काम शुरू करें
शहर के अंदर जो बड़े शौरूम होते हैं वो अक्सर लोगों को सिलाई के काम के लिए अपने पास रखते हैं। इसके अलावा जो बड़े दर्जी होते हैं वो भी सिलाई के काम के लिए अपने पास लोग रखते हैं। लेकिन यदि उनसे कोई घर पर काम लेना चाहे तो वो उसे आसानी से दे सकते हैं। बस उसके पास सारी चीजें होनी चाहिए।
इसलिए यदि आपको घर पर काम देने वाली कंपनियां की तलाश है तो घर बैठकर सिलाई का काम भी कर सकती हैं। ये काम एकदम आसान और घर बैठकर करने वाला है। बस आपको सिलाई का काम अच्छे से आना चाहिए। क्योंकि यदि आप एक भी कपड़ा गलत सील देते हैं तो सामने वाले का कई हजार रूपए का नुकसान हो जाएगा।
बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम
यदि आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं तो आप ये काम भी बहुत आसानी से कर सकते हैं। इसके अंदर आपको अपने घर पर ही बच्चों को बुलाना होगा और उनको पढ़ाकर घर भेज देना होगा। यह काम आप किसी कंपनी के साथ ना मिलकर खुद के स्तर पर शुरू कर सकते हैं।
इस काम में भी आपकी अच्छी कमाई हो जाएगी। बस आपको अपने विषय की अच्छी समझ होनी चाहिए। ताकि आप जिन भी बच्चों को पढ़ाएं। उनके परीक्षा में अच्छे नंबर आएं। इस तरह से आप इस काम को करके महीने में 10 से 15 हजार रूपए आराम से कमा सकते हैं।
कुछ जरूरी सावधानी
- कभी भी किसी इंसाान से घर बैठे काम लेने के लिए पैसा ना दें। क्योंकि ये लोग पैसा लेकर आपको काम नहीं देते हैं।
- जब भी आप घर बैठे काम करें तो शुरूआत में जल्दी से पैसा ले लें। संभव है कि आप एक साथ ज्यादा पैसा लेने जाएं तो आपको सामने वाला मना कर दे।
- यदि आप लड़की हैं तो कभी काम देने के लालच में किसी इंसान से सूनसान इलाके में मिलने ना जाएं। आप अपने घर से किसी को साथ लेकर जाएं।
- इंटरनेट पर कई लोग घर पर काम देने के नाम पर ठगी भी करते हैं। इसलिए आप उनके बहकावे में आकर किसी तरह से अपना नुकसान ना करें।
- ज्यादा कमाई के लिए आप कोशिश करें कि एक ही तरह का लंबे समय तक काम करें। इससे आपको उसका अनुभव हो जाएगा और काम भी आगे चलकर आसानी से मिल जाएगा।
FAQ
घर पर काम देने वाली कंपनियां कौन कौन सी हैं?
घर बैठे काम देने वाली कंपनी के अंदर आपको कई तरह के काम मिल सकते हैं। जिनकी जानकारी हमने आपको ऊपर साझा की है। आप उनमें से काम और कंपनी चुन सकते हैं।
घर बैठे काम कौन कर सकता है?
घर बैठे काम कोई भी महिला या पुरूष कर सकता है। इसके लिए बस उसे काम करने का तरीका पता होना चाहिए।
घर बैठे काम करके कितना पैसा कमाया जा सकता है?
घर बैठे काम करके आप जितना ज्यादा काम करेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। आमतौर पर लोग इस तरह से रोजाना 1 हजार रूपए तक आसानी से कमा लेते हैं।
घर पर काम देने वाली कंपनियों की तलाश कैसे करें?
घर पर काम देने वाली कंपनियों की तलाश आप इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपका कोई जानकार पहले से घर बैठकर कर रहा हो तो उससे जानकारी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि घर पर काम देने वाली कंपनियां कौन कौन सी हैं। साथ ही आपको घर बैठे किस तरह का काम मिल सकता है। इसके बाद आपको अब काम की तलाश करनी होगी। क्योंकि घर बैठे काम शुरूआत में मिलने में काफी कठिनाई होती है। लेकिन जैसे ही आपको एक बार काम मिल जाएगा तो आपको ये समस्या नहीं होगी। इस लेख को पढ़ने के बाद भी यदि आपका घर पर काम देने वाली कंपनियां से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें।