घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग।

Ghar baithe mahilaon ke liye laghu udyog: भारत में लघु उद्योग हमेशा से काफी अच्‍छा माना जाता रहा है। क्‍योंकि इसके अंदर लोगों को कम लागत में अच्‍छी कमाई करने का मौका मिल जाता है। साथ ही लधु उद्योग करके कोई भी इंसान लोगों को रोजगार भी आसानी से दे सकता है।

ऐसे में यदि आप भी घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग के बारे में विचार कर रहे हैं तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको महिलाओं के लिए सबसे अच्‍छे लधु उद्योग के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही उसे शुरू करने की जानकारी देंगे।

Contents show

लघु उद्योग क्‍या होता है?

घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग के बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए हम आपको एक बार जानकारी दें कि लघु उद्योग क्‍या होता है। तो हम आपको बता दें कि लघु उद्योग एक तरह से छोटे उद्योग को कहा जाता है।

इसे या तो हम घर में शुरू कर सकते हैं या बेहद कम लोगों के साथ शुरू कर सकते हैं। साथ ही इसका विस्‍तार भी बड़े और छोटे पैमाने पर होता है। जिससे कम समय में लोग इससे ज्‍यादा आमदनी कर सकने में कामयाब हो जाते हैं। इसके अलावा लघु उद्योग शुरू करने में सरकार भी काफी मदद करती है।

घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग

घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग कौन कौन से हो सकते हैं। जिन्‍हें करके वो अपना खर्च भी चला सकती हैं। साथ ही कुछ लोगों को रोजगार भी दे सकती हैं। इसमें हम कई सारे लघु उद्योग की जानकारी देंगे। आप उनमें से अपनी पसंद का लघु उद्योग चुन सकती हैं।

सिलाई बुनाई का लघु उद्योग

घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग में सबसे पहला काम सिलाई बुनाई का आता है। क्‍योंकि ज्‍यादातर महिलाओं को इस काम की अच्‍छी जानकारी होती है। इसलिए इसे कोई भी गांव में रहने वाली महिला आसानी से शुरू कर सकती है। इसके अलावा शहर में भी ये काम आराम से चल सकता है।

साथ ही इस लघु उद्योग को शुरु करने में केवल एक सिलाई मशीन का ही खर्च आता है। इसलिए इसे कोई भी इसे शुरू कर सकती है। यदि आपको सिलाई का काम अभी नहीं आता है तो आप इस काम को किसी भी सिलाई सेंटर में जाकर सीख सकते हैं।

आटा चक्‍की का लधु उद्योग

घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग में आटा चक्‍की भी काफी अच्‍छा लघु उद्योग हो सकता है। इसके अंदर आपको काम के तौर पर अपने घर में एक आटा चक्‍की लगानी होगी। इसके बाद आपके पास जो भी लोग गेहूं लेकर आएं आपको उसे पीसकर देना होगा।

इस तरह से आप देखेंगी कि आप आटा चक्‍की की मदद से हर महीने हजारों रूपए तक कमा सकती हैं। साथ ही यह काम आप चाहें तो केवल सुबह शाम करके भी पूरा कर सकती हैं। क्‍योंकि आटा चक्‍की चलाने के बाद कुछ ही समय में काफी सारा गेहूं पीस देती है। इसके बाद आप दूसरे काम भी कर सकती हैं।

चिप्‍स बनाने का लघु उद्योग

चिप्‍स (Chips) आपने दुकान पर से लेकर कभी ना कभी जरूर खाएं होंगे। लेकिन घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग में चिप्‍स बनाने का काम भी काफी अच्‍छा हो सकता है। इसलिए यदि आप अपने घर में रहकर चाहें तो चिप्‍स बनाने का काम भी आसानी से शुरू कर सकती हैं।

इसके लिए आप चाहें तो हाथ से चिप्‍स बना सकती हैं या मशीन से भी चिप्‍स बना सकती हैं। मशीन से चिप्‍स कम समय में बहुत ज्‍यादा बन सकते हैं। इसके बाद आपको ये चिप्‍स खुले बाजार में बेच देने होंगे या आप चाहें तो इसे दुकानों पर ही दे सकती हैं। वहां से आपकी अच्‍छी कमाई हो सकती है। बस आपके चिप्‍स स्‍वाद में अच्‍छे होने चाहिए। ताकि लोगों को खाने में काफी मजा आए।

ब्‍यूटी पार्लर का लघु उद्योग

घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग में ब्‍यूटी पार्लर का काम भी काफी अच्‍छा हो सकता है। क्‍योंकि यह काम हर जगह आसानी से चल सकता है। साथ ही इससे अच्‍छी कमाई भी हो सकती है। इसलिए यदि आपको ब्‍यूटी पार्लर का काम आता है तो आप इसे अपने घर से ही आसानी से शुरू कर सकती हैं।

इसके बाद आपके पास में शुरूआत में आसपास की महिलाएं आना शुरू करेंगी। इसके बाद आप यदि उनका सही मेकअप (Make UP) कर देंगी तो आपके पास दूर दूर तक की महिलाएं भी आने लगेंगी। क्‍योंकि महिलाओं को यदि सस्‍ते में कहीं अच्‍छा मेकअप करने का मौका मिल जाए तो वो बहुत दूर तक भी चली जाती हैं। इससे आपकी इलाके में एक पहचान बन जाएगी।

अचार बनाने का लघु उद्योग

घर का बना अचार आज भी भारत की एक तरह से शान कहा जाता है। इसलिए यदि आपको अचार बनाने का ज्ञान है तो आप इस काम को भी आसानी से कर सकती हैं। इसके लिए आपको अपने घर में कुछ तरह के अचार बनाने होंगे। इसके बाद उसे बाजार में दुकान पर और अन्‍य लोगों को बेच देना होगा। जिससे आपकी अच्‍छी कमाई होगी।

यह एक बारहमासी चलने वाला काम है। इसलिए यदि आप अचार बनाने का काम शुरू करती हैं तो आपका अचार हर मौसम में आसानी से बिक जाएगा। साथ ही यदि आपके हाथ का सही अचार बन जाता है तो काफी सारे लोग आपसे ही हर महीने अचार लेना पसंद करेंगे। जिससे आपकी काफी मात्रा में कमाई होगी।

दूध बेचने का लधु उद्योग

यदि आप ग्रामीण इलाके हैं और घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग की तलाश कर रही हैं तो आपके लिए डेयरी भी एक अच्‍छा लघु उद्योग हो सकता है। हालांकि, यह काम थोड़ा गंदगी वाला जरूर होता है। लेकिन जो इस गंदगी में काम कर लेता है वो कभी जीवन में पैसे के मामले में मार नहीं खाता है।

इसलिए यदि आपके घर पर जगह है तो आप अपने घर में दो चार गाय भैंस रखकर इस काम को शुरू कर सकती हैं। इसके बाद उनसे जो भी दूध होगा आप उसे बाजार में बेचकर पैसा कमा सकती हैं। इसके बाद जैसे जैसे आपकी बिक्री बढ़ती जाएगी तो आप इस काम को और ज्‍यादा बड़ा कर सकती हैं। खास बात ये है कि यदि आप बिना मिलावट का दूध बेचती हैं तो आपको कभी ग्राहक की कमी नहीं रहेगी। क्‍योंकि आज के समय में हर कोई बिना मिलावट का दूध लेना चाहता है, पर उसे मिलता कहीं नहीं है।

मसाले पीसने का लघु उद्योग

घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग में मसाला पीसने का लघु उद्योग भी काफी अच्‍छा हो सकता है। इसके अंदर आपको केवल लोगों के साबत मसाले पीसकर देने होंगे। जिसके बदले लोग आपको पैसे देकर जाएंगे। इस तरह से आप रोजाना जितना ज्‍यादा मसाला पीस देंगी। आपकी उतनी ज्‍यादा कमाई होगी।

खास बात ये है कि इस काम के अंदर आपको केवल एक मिक्‍सी खरीदनी होगी। इसके बाद आप इस काम को आसानी से शुरू कर सकती हैं। इसके अलावा आप इस काम को अकेले भी आसानी से शुरू कर सकती हैं। क्‍योंकि मसाला पीसना बेहद ही आसान काम है। इस काम में आप जितना ज्‍यादा मसाल पीस देंगी आपकी उतनी ज्‍यादा कमाई होगी।

किराने की दुकान का लघु उद्योग

किराने की दुकान आज के समय में हर जगह देखने को मिल जाएगी। इसलिए घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग करने की चाहत रखने वाली महिलाएं किराने की दुकान भी आसानी से कर सकती हैं। क्‍योंकि इसके अंदर आपको कहीं आना जाना भी नहीं होगा। साथ ही आप कहीं भी रहते हों ये काम हर जगह आसानी से चल सकता है। खास बात ये है कि इसे कोई भी महिला आसानी से कर सकती हे। क्‍योंकि किराने की दुकान पर ज्‍यादातर सामान घर वाला ही बिकता है।

इसलिए यदि आप किराने की दुकान कर सकती हैं तो अपने घर के ही एक तरफ शुरूआत में कुछ जरूरी सामान लाकर रख लीजिए। इसके बाद आपके पास जैसे जैसे ग्राहक आते जाएं आप अपनी दुकान पर और ज्‍यादा सामान बढ़ाते जाइए। इससे आपकी कमाई भी होगी और लागत भी बहुत कम आएगी। बस ध्‍यान इस बात का रखिए कि आप वो सामान मत लाइए जो जल्‍दी खराब हो जाता है। क्‍योंकि उससे आपको नुकसान हो सकता है।

डिब्‍बे और ग्लास बनाने का लघु उद्योग

शादी ब्‍याज और मिठाई की दुकान में आपने कागज के डिब्‍बे जरूर देखे होंगे। इन डिब्‍बाों को भी कोई भी इंसान आसानी से अपने घर बैठकर बना सकता है। इसलिए यदि आप घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग करना चाहती हैं तो इन डिब्‍बों को भी बना सकती हैं। इसमें आपको कागज के डिब्‍बे और ग्लास बनाने का काम दिया जाता है।

यदि आपको ये डिब्‍बे बनाने नहीं आते हैं तो हम आपको बता दें कि इसे आप कुछ दिन में ही ये काम आसानी से सीख सकती हैं। इसके बाद आप इनका कागज अपने घर पर ले आइए और हर रोज डिब्‍बे बनाकर बाजार में और दुकानों पर सप्‍लाई करना शुरू कर दीजिए। यह काम इतना आसान है कि आप कई बार तो बैठे बैठे थक जाएंगी।

मेहंदी लगाने का लघु उद्योग

मेहंदी का चलन हमारे देश में आज के कई दशक पहले से चला आ रहा है। जब भी घर में किसी तरह का कार्यक्रम होता है तो महिलाएं मेहंदी लगवाना सबसे ज्‍यादा पसंद करती हैं। इसलिए यदि आपको मेहंदी लगानी आती है तो आप ये काम भी आसानी से कर सकती हैं।

इस काम की खास बात ये है कि इसके अंदर सीजन के समय आपके पास ग्राहकों की कमी नहीं रहती है। साथ ही यदि आपको कुछ महीने का अनुभव हो जाएगा तो आप महज आधे घंटे में ही किसी भी औरत को मेहंदी लगा देंगी। साथ ही उससे 200 से 500 रूपए तक आसानी से ले सकती हैं। क्‍योंकि मेहंदी लगानी बहुत कम महिलाओं को आती है।

फैन और केक बनाने का लघु उद्योग

अगर आपको घर पर रहकर चाय के साथ खाने वाले फैन और केक बनाने आते हैं तो इसे अपने घर पर रहकर आसानी से कर सकती हैं। इसके अंदर आपको इसे बनाकर किसी बेकरी पर दे आना होगा या अपने घर में ही बेकरी खोलकर उसे बेच देना होगा। इसे आपके आसपास रहने वाले लोग ही खरीद लेंगे।

यह काम काफी आसान है। इसलिए इसे आप लघु उद्योग के तौर पर आसानी से शुरू कर सकती हैं। इस काम के अंदर आपको केवल अपनी रसोई में काम करना होगा। साथ ही आप जो भी सामान बनाएंगी। वो आसानी से बाजार में बिक भी जाएगा। क्‍योंकि हाथ से बनाई चीजों की मांग आज भी बाजार में काफी ज्‍यादा रहती है।

ड्रॉप शिपिंग का लघु उद्योग

ड्रॉप शिपिंग (Drop Shipping) का काम यदि आप नहीं जानती हैं तो हम आपको बता दें कि इसके अंदर आपको एक तरह से बिचौलिया बनने का काम होता है। जैसे कि आपके इलाके में कोई दुकान खाली है और उसके म‍ालिक को वो दुकान किराए पर देनी है तो आप उसके मालिक से बात कीजिए कि यदि आप उसे किराएदार दे देंगे तो आपको कितना पैसा देगा। यही आपकी कमाई होगी।

इसके बाद आपसे जो भी किराए पर दुकान की पूछे तो आप उस दुकान का पता दे दीजिए। बस फिर आपकी इसी में कई हजार रूपए की कमाई हो जाएगी। इसी तरह से आप अपने आसपास जमीन, प्‍लांट, शौरूम और अन्‍य चीजों में भी काम कर सकते हैं। यह काम आप घर रहकर महिलाएं भी आसानी से कर सकती हैं।

टिफिन सर्विस का लघु उद्योग

टिफिन सर्विस का काम आज के समय में शहरों में काफी ज्‍यादा जोर पकड़ रहा है। इसलिए घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग में आप इसे भी कर सकती हैं। इसके अंदर आपको ऐसे लोगों की तलाश करनी होगी जो कि घर से बाहर कहीं काम करने आए हुए हैं। इसके बाद आपको उन्‍हें सुबह शाम दोपहर का खाना पहुंचाना होगा।

टिफिन सर्विस में आपको अपने घर में खाना बनाना होगा और उसे पैक करना होगा। इसके बाद आपके साथ एक आदमी भी होना चाहिए। जो कि उन लोगों को उनके घर या दफ्तर पर खाना पहुंचा कर आए। बस ध्‍याान इस बात का रखिए कि आप लोगों से हमेशा समय से पैसे ले लीजिए। क्‍योंकि कई बार लोग महीना पूरा होने के बाद या तो घर खाली करके चले जाते हैं या दफ्तर से नौकरी छोड़ देते हैं।

सामान पैकिंग का लघु उद्योग

यदि आपको सामान की पैकिंग (Packing) करना अच्‍छा लगता है तो घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग में आप इसे भी आसानी से कर सकती हैं। इसके अंदर आपको किसी भी सामान को अपने घर लाना होगा और उसको पैक करने का कवर लाना होगा।

इसके बाद आपको उसे पैक करना होगा और पैक करने के बाद उसे दोबारा से दुकान या फैक्‍ट्री में दे आना होगा। इसके बाद आपको उसके जो भी पैसे बनेंगे वो दे दिए जाएंगे। महिलाओं के लिए यह काम काफी अच्‍छा हो सकता है। क्‍योंकि यह काम किसी तरह की मेहतन नहीं मांगता है। साथ ही इसमें आपको अच्‍छे पैसे भी मिल जाते हैं।

FAQ

घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग कौन कौन से हैं?

घर बैठे महिलाओं के लिए अनेकों लघु उद्योग हो सकते हैं। इन सभी लघु उद्योगों की लिस्‍ट हमने आपकेा ऊपर दी है। आप इनमें से कोई भी लघु उद्योग शुरू कर सकती हैं।

लघु उद्योग कहां शुरू किया जा सकता है?

कोई भी लघु उद्योग आप गांव या शहर में आसानी से शुरू कर सकती हैं। बस आपको इस बात की समझ हो कि कौन सा काम कहां चल सकता है।

लघु उद्योग शुरू करने में कितना खर्च आता है?

लघु उद्योग का खर्च इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का लघु उद्योग शुरू कर रही हैं। साथ ही वो कितने बड़े पैमाने पर शुरू कर रही हैं। हालांकि, इसमें आप सहयोग सरकार से भी ले सकती हैं।

लघु उद्योग का लाइसेंस कहां से लें?

लघु उद्योग के लिए लाइसेंस तब जरूरी हो जाता है, जब आप अपने सामान को बाजार में किसी खास ब्रांड (Brand) के नाम से बेचना चाहती हैं। इसके लिए आप MSME Portal से रजिस्‍ट्रेशन करके लाइसेंस प्राप्‍त कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गई होंगी कि घर बैठे महिलाओं के लिए लघु उद्योग कौन कौन से हो सकते हैं। इसके बाद आपको इनमें से जो भी लघु उद्योग सही लगे उसे कर सकती हैं। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है। इसलिए आप जो भी लधु उद्योग शुरू करें उसे पूरे ‘तन मन धन’ से करें। ताकि उसमें असफल होने का सवाल ही ना उठे।

Leave a Comment