Mobile ko clean kaise karen | फोन का Junk साफ करने वाला ऐप्स

Junk Files को साफ करने वाले एप्‍लीकेशन

Mobile ko clean kaise karen: अक्सर हम देखते है कि कहीं बार हमारा Mobile Phone अचानक से Hang होने लग जाता है और हमारा Mobile Phone काफी स्लो चलने लगता है। जिसके कारण हमें उस समय काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज के अपने इस आर्टिकल में बात करेंगे कि Mobile ko clean kaise karen। अगर आपके Mobile Phone में Junk File है। जिससे आपका Mobile Phone अधिक Hang होता है, तो ये भी जानेंगे कि फोन का Junk साफ करने वाला ऐप्स कौन से है।

इसके अलावा जानेंगे Mobile Phone में Junk File क्या है और Mobile Phone के Ram को कैसे Clean करे साथ ही जानेंगे Mobile Phone में Gallery कि जगह किस जगह Save करें photo और Video। इसलिए अगर आप अपने Mobile phone को Clean करना चाहते है, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी Important होने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना। तभी आप जान पाओगे कि Mobile Phone ko clean kaise karen।

Mobile Phone में Junk File क्या हैं?

जब भी हम अपने Mobile Phone में कोई भी Application Installed करते है, तो वह Application हमारे Mobile Phone कि Memory में कुछ File Create कर देती है। जिसे Junk Files कहा जाता है। जब भी आप Play Store से कोई भी Application को अपने Mobile Phone में Installed करते हैं, तो उसी दौरान Application के Processing System होने के बाद Application आपके Mobile Phone कि Memory में एक Temporary File Create कर देता है। जो काफी समय तक आपके Mobile Phone में ही रहती है।

इसके अलावा बहुत से ऐसे Application हमारे Mobile Phone में होते है, जिन्हें हम Uninstalled कर देते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी वो Application हमारे Mobile Phone में एक Temporary Files छोड़ देती है। इन्हीं सब Files को हम Junk Files कहते हैं। जिससे हमारा Mobile Phone बार – बार Hang होने लगता है और Processing Speed भी काफी Slow हो जाती है। उस दौरान हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

phone ko clean kaise karen

Mobile ko clean kaise karen

अगर आपको यह जानना है कि आप अपने Phone ko clean kaise karen। तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने  Mobile Phone से Junk File को Clean करना है, जिसके बारे में हमने आपको निचे विस्तार से बताने कि कोशिश कि है। जिसको Follow करके आप अपने Mobile Phone ko clean कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने Mobile Phone से google के Play Store में जाये।
  • इसके बाद Clean Master एप्लीक्शन को Search करें।
  • आपके सामने Clean Master का Application दिखेगा।
  • इसके बाद आपको अपने Mobile Phone में Clean Master के Application को Installed कर लेना है।
  • इसके बाद आपके Mobile Phone में Clean Master के नाम से एक नई Application दिखाई देगी।
  • इस Application कों Open करके आपके सामने Junk file found का Option दिखाई देगा।
  • Junk file found के Option के निचे Clean Now के Option पर आपको Click कर देना है।
  • इन सब Process के बाद ये Application आपके Mobile Phone के सभी Junk Files को Search करने लगेगा।
  • इसके बाद आपको Clean के option में Click कर देना है। जिसके बाद आपके Mobile Phone में सभी प्रकार कि Junk Files Delete हो जाएगी और आपका Mobile Phone काफी Fast चलने लगता है।
  • इस Application को हर हफ्ते Update करते रहें।

इसके अलावा आप Clean Master के इस Application कि मदद से अपने Mobile Phone को Antivirus Scan तक भी कर सकते हैं और अगर आपके Mobile Phone कि Battery ज्यादा Use होती है, तो आप इस Application के जरिये Battery Saver Option के द्वारा Phone कि Battery को सेव कर सकते हैं और साथ ही आप अपने Mobile Phone के किसी भी Folder में lock लगा सकते हैं। इस Application कि सबसे खास बात यह है, कि यह आपको एकदम Free में मिलता है। इस Application को Play Store से Download करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई Charges नहीं लिया जाता है।

इसे भी पढें: गैलरी में फोटो कैसे छुपाए?

फोन का Junk साफ करने वाला ऐप्स

फोन का Junk साफ करने वाला ऐप्स के नाम हमने निचे विस्तार से बताये हैं। जिसको Download करने के बाद आप इन Application’s कि मदद से अपने Mobile Phone के Junk Files को आसानी से Delete कर सकते हैं। जिससे आपके Mobile Phone कि Speed तेज हो जायेगी।

  • Clean Master
  • Nox Cleaner
  • Ace Cleaner
  • Powerful Cleaner
  • One Booster
  • All – in – one Toolbox
  • C – Cleaner
  • SD Maid
  • Phone Cleaner
  • Avast Cleanup

Mobile Phone के Ram को कैसे Clean करें?

Mobile Phone के Ram को Clean करने का तरीका हमने आपको निचे विस्तार से बताने कि कोशिश कि है। जिसे आप Follow करके अपने Mobile Phone के Ram को Clean कर सकते हैं।

  • आपके Mobile Phone में सभी प्रकार के Download Folder को Clean करे।
  • अपने Mobile Phone में हो सके तो कम से कम Application को Download करे। जो आपके लिए जरूरी है। केवल उन्हें ही Download करें।
  • अपने Mobile Phone से Application कि मदद से Junk Files को हर हफ्ते Clean करें।
  • अपने Mobile Phone में SD Card Memory Use करें।

Google photos का प्रयोग करें

अक्सर देखा जाता है कि कभी – कभी हमारे Mobile Phone कि Gallery में काफी फोटो और Video सेव हो जाती है। जिसके कारण हमारा Mobile Phone हैंग होने लगता है। इसलिए इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अपने Mobile Phone कि Gallery में रखी फोटो और Video को Online Stograge पर Save करके रखे। इसके लिए आप Google के Play Store से “Google Photo” App को Installed कर सकते हैं और अपनी सभी Photos और Videos को अपने Mobile Phone कि Gallery से हटाकर “Google Photo” के इस Application में Save करके रख सकते हैं। जिससे आपके Mobile Phone कि Speed पहले से काफी Better हो जायेगी।

इसे भी पढें: बढ़ाये अपने फ़ोन की RAM आसानी से

Conclusion

जैसा कि हमने आपको अपने इस आर्टिकल में Mobile Phone Ko Clean Kaise Karen के बारे में बताने कि कोशिश कि है। उम्मीद करता हूँ आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी होगी और आपको भी हमारे आर्टिकल द्वारा फोन का Junk साफ करने वाला ऐप्स? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकरी मिल गयी होगी। अगर आपके मन में भी “Mobile Phone Ko Clean Kaise Karen” से संबधित कोई भी सवाल है। तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और यदि आप इसके अलावा कुछ और भी जानकारियां हमसे चाहते हैं, तो भी आप हमें कमेंट कर सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने कि कोशिश करेंगे।

नमस्कार दोस्तों, मैं Deepak "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

Leave a Comment