Referral Code Kya Hota Hai [ पूरी जानकारी ]
दोस्तों आपके मन मे भी अगर यह सवाल आ रहा है, की Referral Code Kya Hota Hai तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए है।
अगर आप कोई भी सोशल मीडिया एप का कोई दूसरी ऑनलाइन एप का इस्तेमाल करते है तो आपने रेफर कोड के बारे मे जरूर सुना होगा और शायद इसी वजह से आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है। आज कल आपको इंटरनेट पर हर जगह रेफरल कोड जैसे शब्द सुनने को मिलते है और हम जब ऐसे शब्द सुनते या पढ़ते है तो कई बार मन मे बहुत से सवाल उमड़ने लगते है जैसे की Referral Code Kya Hota hai या रेफर कोड क्या होता है और इसे कैसे बनाए। इसलिए आज की इस पोस्ट मे हर रेफरल कोड क्या होता है से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे तो चलिए शुरू करते है।
Referral Code Kya Hota Hai?
रेफरल कोड का इस्तेमाल कोई कंपनी अपने किसी प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर, एपलीकेशन या सर्विस आदि को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाने और उससे लाभ कमाने के उद्देश्य से करती है। यह एक प्रकार से अफिलीएट प्रोग्राम की तरह ही काम करता है।
अगर सरल भाषा मे कहे तो रेफर कोड का मतलब ये है की जब आप किसी एप या किसी सॉफ्टवेयर मे खुद का अकाउंट बनाते है तो आपको वहा एक Unique Code मिलता है। और जब आप उस कोड को दूसरे लोगों के साथ शेयर करके वह एप या सर्विस उससे डाउनलोड करवाते है तो बदले मे आपको एक निश्चित कमीशन के रूप मे कोई इनाम या कुछ पैसे दिए जाते है।
उदाहरण के तौर पर आप डिजिटल पेमेंट सर्विस एप जैसे की GooglePay, PhonePay, Paytm आदि का तो इस्तेमाल करते ही है। उन सभी एप मे आपको Invite Friends का विकल्प मिलता है। वहा पर आपको एक Referral Code भी मिलता है जिसे अगर आप किसी के साथ शेयर करते है और वह आपका कोड डालकर एप को जॉइन करता है तो उससे आपको कमीशन मिलता है और इससे आपका लाभ होता है।
ये तो हमने समझा की Referral Code Kya Hota hai के बारे मे अब आगे जानने की कोशिश करते है की रेफरल कोड कैसे बनाया जाता है।
Referral Code Kaise Banaye
किसी एपलीकेशन से Referral Code प्राप्त करना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है। इसे बहुत ही आसानी से किया प्राप्त किया जा सकता है। सरल भाषा मे बताया जाए तो जब आप किसी भी एप को इंस्टॉल करते है। इंस्टॉल करने के बाद उसपे अकाउंट बनाते है तो उसी समय आपको वहा रेफर कोड “Refer and Earn” या “Invite Friends” के विकल्प मे मिल जाते है।
- Referral Code प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को सही से फॉलो कर सकते है-
- जिस भी एपलीकेशन या सॉफ्टवेयर का रेफरल लिंक बनाना चाहते है सबसे पहले उसे डाउनलोड कर ले।
- Download करने के बाद अकाउंट बनाने या रजिस्टर करने के लिए अपनी जानकारी जैसे की Name, Mobile No, Email ID आदि डालकर रजिस्टर कर ले।
- अपनी जानकारी भरकर रजिस्टर करने के बाद जैसे ही आप एप या सॉफ्टवेयर खोलोगे, वहा आपको Referral Code का विकल्प दिख जाएगा।
- Referral Code के विकल्प Refer and Earn या Invite Friends जो भी विकल्प आपके सामने हो उसके सेक्शन मे जाए वहा आपको आपका Referral Code मिल जाएगा।
- आप अपने उस Referral Code को किसी भी दोस्त या किसी और के साथ शेयर करके अपना कमीशन बना सकते है।
इन्हें भी पढ़े :- RTI क्या होता है?
Referral Code के फायदे क्या क्या है-
Referral Code के इस्तेमाल करने के कई सारे फायदे है। उन्ही फ़ायदों मे से कुछ महत्वपूर्ण फायदे हमने नीचे आपकओ बताए है-
- Referral Code के माध्यम से लोग घर बैठे ही आप एक Passive Income कमा सकते है।
- इसके मदद से आप केवल एक स्मार्टफोन से ही घर बैठे पैसे कमा सकते है।
- इसकी मदद से पता चलता है की आपका एप या सॉफ्टवेयर कहा तक पहचा है, कितने लोगों तक पहुच है और किसके जरिए लोग इससे जुड़ रहे है।
- इसकी मदद से एक प्रोडक्ट को हजारों लोगों तक पहुचाया जा सकता है।
- यह एक तरह से डिजिटल मार्केटिंग की तरह काम करती है जिसकी वजह से Referral Program के लिए company को मार्केटिंग मे ज्यादा पैसे लगाने की जरूरत नहीं पड़ती।
- इसे बनाना और इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। रेफरल कोड से पैसे कैसे कमाए।
Referral Code से पैसे कैसे कमाए?
आज कल मार्केट मे सैकड़ों ऐसी एप्प्स और सॉफ्टवेयर है जो रेफरल प्रोग्राम ऑफर करते है जिनसे आप अच्छा खाशा पैसा कमा सकते है। इसलिए रेफर कोड से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले कोई एक वैसी एपलीकेशन या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा जिसका रेफर प्रोग्राम तो आकर्षित हो ही साथ मे उस प्रोडक्ट मे भी जान होनी चाहिए अर्थात उस प्रोडक्ट की मार्केट मे माँग होनी चाहिए तभी आप उसे ज्यादा से ज्यादा रेफर कर पाएंगे।
जब आप ये तय कर ले की आप किस एप या सॉफ्टवेयर के रेफरल प्रोग्राम से जुड़ना चाहते है तो उसके बाद आप उस एप या सॉफ्टवेयर मे अपना खाता बनाए। खाता बनाने के बाद आपको एक रेफरल कोड मिल जाएगा।
आप इस रेफरल कोड को शेयर करके पैसे कमा सकते है। क्योंकि अगर कोई आपके शेयर किए गए रेफरल कोड को अप्लाइ करके वो एप या सॉफ्टवेयर जॉइन करता है तो आपको एक निश्चित कमीशन का हिस्सा मिल जाएगा बिना कुछ किए ही।
Referral Code से पैसे कमाने के लिए नीचे बताए गए बातों पर ध्यान दे-
- रेफरल कोड से पैसे बनाने के लिए आपकओ एक भरोसेमंद एप या सॉफ्टवेयर मे अपना खाता बनाए और उसमे प्राप्त रेफरल कोड को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर करे ताकि आपको अधिक से अधिक मुनाफा हो सके।
- अपने रेफरल कोड से अधिक लोग जोड़ने के लिए आप अपना रेफरल कोड सभी जगह जैसे की WhatsApp Group, Facebook Group, Telegram आदि ग्रुप मे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
- रेफरल कोड से अगर ज्यादा पैसा कमाना है तो आप अपना खुद का Facebook Group, WhatsApp Group, और Telegram group बना सकते है। और फिर ग्रुप मे सभी संबंधित एप्स के रेफरल कोड शेयर कर सकते है ताकि आपकी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो।
इन्हें भी पढ़े :- Cyber Sell क्या होता है?
Refferal Code Kya Hota Hai : FAQs
Referral Code से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
रेफरल कोड क्या होता है और रेफरल कोड काम कैसे करता है शायद आप ये जान चुके है। लेकिन अब सवाल ये है की रेफरल लिंक शेयर करके हम कितने पैसे कमा सकते है? तो इसका जवाब एक जैसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता है ये पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप इस रेफरल लिंक शेयर करके पैसे कमाने के तरीके से कितना पैसा कमा पाएंगे। क्योंकि आप के पास जीतने ज्यादा फॉलोवर या दर्शक होंगे आप उतनी ही कमाई कर पाएंगे।
मान लीजिए की आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे फॉलोवर्स है तो आप इस रेफरल कोड शेयर करके पैसे कमाने के तरीके से बहुत पैसे कमा सकते है वही अगर आपके फॉलोवर्स नहीं है या बहुत कम है तो आपको कम पैसों मे ही संतुष्टि पानी होगी। इसलिए अगर आप भी Referral Code से पैसे कमाना चाहते है तो पहले अपने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स बढ़ाए आपकी कमाई खुद ही बढ़ जाएगी।
शुरुआत मे रेफरल प्रोग्राम मे आपको एक Unique Code मिलता है जिससे आप दूसरे लोगों को उस एप या सॉफ्टवेयर पर रजिस्टर कराते थे और आपको आपका कमीशन मिल जाता था लेकिन अब वर्तमान मे बहुत सारे एप मे रेफरल लिंक आ गया है जिसमे आपको किसी unique Code की जगह एक लिंक मिलता है जिस पर क्लिक करके अगर कोई रजिस्टर करे तो आपको कमीशन मिलता है।
Refferal Code कैसा होता है और कितने अंकों का होता है?
आमतौर पर रेफरल कोड Alphabetic Words और Numbers का मिश्रण होता है अर्थात Alphanumaric होता है। रेफरल कोड 4 अंक या उससे अधिक का होता है। यह सिर्फ नंबर भी हो सकते है या सिर्फ अक्षर भी या दोनों को मिलकर भी। जैसे की- ZV534CBA
Refer and Earn वाली सबसे अच्छी मोबाईल एप कौन सी है?
Google Play Store पर ऐसी ढेर सारी एप्प है जो आपको Refer and Earn प्रोग्राम के तहत कमाने का मौका देती है। साथ ही इससे उस एप की भी प्रमोशन हो जाती हि इसलिए वो पैसे देते है। कुछ एप्पलीकेशन तो वैसी भी है जो एक रेफर के 500 से 1000 तक देती है। और इस प्रोग्राम के तहत आप घर बैठे बैठे ही आसानी से सिर्फ अपने मोबाईल का उपयोग करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
लेकिन अगर बात करे किसी एक वैसे एप की जो सबसे ज्यादा पैसे भी दे और लोगों को उस एप की जरूरत भी हो तो ऐसा एप Upstox, Angel One, My11Circle आदि है जिनकी लोगों जो जरूरत भी है और इसमे हर रेफर पर आपको 500 रुपए से 1000 रुपए तक मिल जाते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों हमने आपको आज के इस आर्टिकल मे Referral Code Kya Hota Hai के बारे मे सारी बाते बताई है। इसके फायदे-नुकसान, लाभ-हानी आदि के साथ साथ ये भी बताया की आप कैसे रेफरल प्रोग्राम के द्वारा ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते है। तो हमे उम्मीद है की आज का हमारा यह आर्टिकल Referral Code Kya Hota Hai | रेफर कोड क्या होता है, कैसे बनाए? आपको पसंद आया होगा। आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों मे भी जरुर शेयर करे ताकि उनकी भी मदद हो सके। अगर इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन मे है तो आप हमसे कमेन्ट बॉक्स मे पुछ सकते है।
इन्हें भी पढ़े :-