रोज ₹ 500 कैसे कमाए? Roj 500 kaise kamaye

Roj 500 kaise kamaye: आज के समय में कोई भी इंसान खाली नहीं बैठना चाहता है। हर कोई सोचता कि वो हर रोज कुछ ना कुछ ऐसा काम करे जिससे उसकी कमाई हो सके। लेकिन यह काम इतना आसान भी नहीं है। इसलिए आज हम आपको अपनी इस पोस्‍ट में रोज ₹ 500 कैसे कमाए इससे जुड़े कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।

जिनकी मदद से आप रोजाना 500 रूपए बेहद ही आसानी से कमा सकते हैं। साथ ही उस काम में आपको कोई ज्‍यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। इसलिए उन कामों को हर इंसान आसानी से कर सकता है। बस आपके मन में काम करके पैसा कमाने की इच्‍छा होनी चाहिए।

Contents show

रोज ₹ 500 कैसे कमाए?

आइए अब हम आपको रोज ₹ 500 कैसे कमाए इससे जुड़े काम की जानकारी देते हैं। आगे हम काम और उनको करने का तरीका विस्‍तार से बताएंगे। इसलिए आप हर काम को पूरी तरह समझिए। इसके बाद जो काम आपको पसंद आए उसे करना शुरू कर दीजिए। क्‍योंकि सोचने या देखने मात्र से कभी पैसा नहीं मिलेगा।

मजदूरी करके रोजाना 500 रूपए कमाएं

यदि आप ऐसे इंसान हैं जिसके पास किसी भी तरह की कोई हुनर (Skill) नहीं है या आपको लगता है‍ कि आपके घर के आसपास कोई भी ऐसी कंपनी या अन्‍य चीज नहीं है जहां जाकर आप काम कर सकें। तो आपके लिए मजदूरी सबसे अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है।

हालां‍कि, काफी सारे लोगों को लग सकता है कि मजूदरी भला कोई करने लायक काम है। लेकिन यदि आप सच रोज ₹ 500 कैसे कमाए जानना चाहते हैं, तो आपको काम करने में कभी भी शर्म महसूस नहीं करनी चाहिए। क्‍योंकि कोई भी काम कभी छोटा या बड़ा नहीं होता है। आज मजदूरी करके खाने वाले लोग भी काफी अच्‍छा जीवन बिता रहे हैं।

नौकरी करके रोजाना 500 रूपए कमाएं

यदि आपको लगता है कि आप रोजाना 500 रूपए कमाने के लिए नौकरी कर सकते हैं। तो आप ये काम भी आसानी से कर सकते हैं। इसमें आपको अपने आसपास सबसे पहले देखनी होगी कि नौकरी कहां कहां निकली है। इसके बाद वहाँ जाना होगा और अपने बारे में बताना होगा। बस इसके अंदर आपको रोज समय का पालन करते हुए काम करना होगा।

यदि उनको लगता है कि आप वाकई उनके लिए काम कर सकते हैं, तो आप उनके लिए काम कीजिए और हर महीने की सैलरी लीजिए। इसमे सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने पढ़े हैं और आपके पास काम करने का कितना अनुभव है। रोज ₹ 500 कैसे कमाए में नौकरी काफी विकल्‍प है। क्‍योंकि समय के साथ इसमें आपकी सैलरी भी बढ़ती रहेगी।

दुकान खोलकर रोजाना 500 रूपए कमाएं

यदि आपको लगता है कि आपके घर के आसपास कोई दुकान नहीं है तो आप उस दुकान को खोलकर रोजाना 500 रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं। हालां‍कि, इसमें आपकी शुरूआती लागत तो जरूर आएगी। लेकिन आगे चलकर इसमें आपको मुनाफा ही मुनाफा होगा।

उदाहरण के लिए आपके आसपास किरयाणे की दुकान नहीं है तो आप एक किरयाणे की दुकान खोल सकते हैं। इससे आपकी जो बिक्री होगी उमसें अच्‍छा खासा कमीशन मिलेगा और आपकी कमाई होगी। साथ ही जब आपके पास किरयाणे की दुकान नहीं है तो ग्राहक भी आपके पास ही आएंगे।

पैकिंग करके रोजाना 500 रूपए कमाएं

यदि आप घर पर रहकर ही काम करना चाहते हैं तो पैकिंग (Packing) भी उन कामों में से एक है जो कि घर बैठकर आसानी से किया जा सकता है। इसके अंदर आपको केवल सामान की पैकिंग करनी होगी। इसके बाद आपको उसका पैसा दिया जाएगा।

हालांकि, पैकिंग का काम तलाशना काफी कठिन काम होता है। लेकिन यदि आपको पैकिंग का काम मिल गया और आपने पैकिंग का काम सीख लिया तो इससे आपकी अच्‍छी खासी कमाई हो सकती है। क्‍योंकि पैकिंग करने का हुनर बेहद ही कम लोगों के पास होता है। रोज ₹ 500 कैसे कमाए में पैकिंग का काम महिलाओं के लिए काफी अच्‍छा हो सकता है।

ऑनलाइन एप्‍लीकेशन की मदद से पैसा कमाएं

आज के समय में बाजार में कई सारे एप्‍लीकेशन आते हैं जो कि लोगों को ऑनलाइन पैसा कमाने का विकल्‍प देते हैं। ऐसे में यदि आपके पास एक स्‍मार्टफोन है और उसमें इंटरनेट है तो आप ऑनलाइन काम करके भी पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको पैसा देने वाले एप्‍लीकेशन को तलाशना होगा। फिर उनके ऊपर अकांउट बनाना होगा और इसके बाद आप उसमें काम कर सकते हैं। यहां से आपकी जो भी कमाई होगी उसे आप सीधा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, इस काम को करने के लिए थोड़ा बहुत पढ़ा लिखा होना जरूरी है। क्‍योंकि ज्‍यादातर एप्‍लीकेशन अंग्रेजी में होते हैं।

रेहड़ी या ठेला लगाकर पैसा कमाएं

अगर आपके पास थोड़ा बहुत पैसा है और आप रोज ₹ 500 कैसे कमाए इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप अपने घर के आसपास किसी चौक चौराहे पर या बाजार में रेहड़ी भी लगा सकते हैं। इसमें आप चाय, बर्गर, गोलगप्‍पा जैसी चीजों की रेहड़ी लगा सकते हैं। जो कि आज के समय में काफी ज्‍यादा मांग की जाती है।

क्‍योंकि इसके अदंर आपका पैसा भी कम लगेगा और काम भी आप आसानी से सीख सकते हैं। इसलिए यदि आप इस तरह का काम कर सकते हैं। तो कोई भी रेहड़ी लगा सकते हैं। बस ध्‍यान बस बात का रखिए कि आप जो भी चीज बेचिए वो सीजन के हिसाब से ही हो। ताकि आपके पास हमेशा ग्राहकों की लाइन लगी रहे।

ब्‍लॉग बनाकर रोजाना 500 रूपए कमाएं

यदि आप लिखने पढ़ने में रूच‍ि रखते हैं तो आप अपना ब्‍लॉग (Blog) भी आसानी से बना सकते हैं। क्‍योंकि यहां आप 500 रूपए से शुरूआत करेंगे और लाखों रूपए तक हर महीने आसानी से कमा सकते हैं। यदि आप ब्‍लॉग नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके अंदर आपको जिस तरह से हमारी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

ऐसी ही एक अपनी वेबसाइट बनानी होगी और उसके ऊपर आर्टिकल लिखने होंगे। यदि आपको अभी तक ब्‍लॉग बनााना नहीं आता है तो आप हमारी नीचे लिंक पोस्ट पढ़कर इसे सीख सकते हैं। शुरूआत में भले ही इसमें थोड़ी कम कमाई हो पर आगे चलकर यहां से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। बस आपको लगातार दिन के दो से तीन घंटे काम करना होगा।

राइटर बनकर रोजाना 500 रूपए कमाएं

राइटर यानि लेखक का काम यदि आप कर सकते हैं तो इससे भी आप रोज 500 रूपए कमा सकते हैं। इसके अंदर आपको केवल किसी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के लिए कंटेंट लिखना होगा। इसके बदले वो इंसान आपको पैसे देगा। लेकिन लेखक केवल वही इंसान बन सकता है जिसके दिमाग में बहुत सारे शब्‍द और जानकारी का भंडार हो।

यूट्यूब चैनल बनाकर रोजाना 500 रूपए कमाएं

यूट्यूब का नाम हम सभी जानते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो यहां अपना एक चैनल भी बना सकते हैं। यह पूरी तरह से फ्री होता है। इसके अंदर आपको रोजाना कुछ ना कुछ वीडियो डालते रहना होगा। इसके बाद आप लगातार वीडियो डालेंगे तो लोग देखेंगे भी और आपके सब्‍सक्राइबर भी काफी सारे बढ़ते चले जाएंगे।

बस फिर यहां आने वाले विज्ञापनों से कमाई शुरू हो जाएगी। इसके बाद आपको पैसे तो मिलेंगे ही साथ ही आप एक सुपरस्‍टार ही तरह भी हो जाएंगे। क्‍योंकि आपकी हर वीडियो को काफी सारे लोग रोजाना देखेंगे। खास बात ये है आप अपनी वीडियो केवल स्‍मार्टफोन से भी बना सकते हैं।

शेयर मार्केट से रोजाना 500 रूपए कमाएं

यदि आपके पास कुछ पैसा है और आप शेयर मार्केट की समझ रखते हैं तो आप अपना पैसा यहां भी लगा सकते हैं। यह एक ऐसा तरीका है जहां आप अपने पैसों को कई गुना तक कर सकते हैं। वो भी केवल घर बैठकर बिना कुछ काम किए।

हालांकि, शेयर बाजार में कई बार दांव उल्‍टा भी पड़ जाता है। इसलिए यदि आपको शेयर बाजार की जानकारी नहीं है तो इससे दूर रहें। लेकिन यदि आप यहां पैसा लगाते हैं तो आपकी इससे अच्‍छी खासी कमाई हो सकती है। इसके बाद आप रोज ₹ 500 कैसे कमाए जैसा सवाल आपके लिए बेहद छोटा हो जाएगा।

फेसबुक की मदद से रोजाना 500 रूपए कमाएं

फेसबुक हम सभी चलाते हैं लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि रोज ₹ 500 कैसे कमाए में आपकी मदद फेसबुक भी कर सकता है। इसके लिए आपको एक पेज बनाना होगा और उसके बाद वहां लगातार कुछ भी पोस्ट करते रहना होगा।

धीरे धीरे आप देखेंगे कि वहां काफी सारे लोग जुड़ गए हैं और आपकी हर पोस्‍ट को लाइक और शेयर करने लगे हैं। इस तरह से आप अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं और उससे भी पैसे कमा सकते हैं। ज्‍यादा फॉलोअर होने के बाद आपको लोग भी विज्ञापन देना शुरू कर देंगे। जिससे आपकी कमाई और ज्‍यादा हो जाएगी। साथ ही आप फेसबुक पेज आप फोन ही चला भी सकते हैं।

फ्रीलांसर बनकर रोजाना 500 रूपए कमाएं

फ्रीलांसर (Freelancer) उन लोगों को कहा जाता है जो कि कुछ भी ऑनलाइन काम कर सकने में सक्षम हैं। इसके अंदर आपके पास एक लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्‍शन होना जरूरी है। यदि आपके पास ये चीजें हैं तो आप किसी फ्रीलांसर के तौर पर काम देने वाली वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्‍टर कर सकते हैं। इसके बाद आपको वहां से काम मिलने लगेगा और आप उसे पूरा करके सामने वाले को देते रहिए।

आप जितना ज्‍यादा काम करेंगे आपको उससे उतनी ज्‍यादा कमाई होगी। इस तरह से आप रोजाना 500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं। बस आपके अंदर काम करने का हुनर होना चाहिए साथ ही काम को तलाशने की तकनीक आनी चाहिए। क्‍योंकि इस तरह से काम तलाशना ही सबसे बड़ी चुनौती होती है।

एफिलिएट मार्केटिंग करके रोजाना 500 रूपए कमाएं

आज के समय में हर वेबसाइट एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का विकल्‍प देती है। इसके अंदर आपको केवल किसी एक सामान का लिंक अपने किसी दोस्‍त को भेजना होता है। जिसके बाद यदि आपका दोस्‍त उस लिंक से सामान खरीदता है तो आपको उसके ऊपर कमीशन दिया जाता है।

इस तरह से आप काम अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और मीशो जैसी बड़ी वेबसाइट पर भी कर सकते हैं। इस काम की खास बात ये है कि इसके अंदर आपको कोई भी काम नहीं करना होगा। बस आपने लिंक भेज दिया तो आपका काम खत्‍म हो गया। इसके बाद जैसे जैसे लोग उस लिंक से सामान खरीदते रहेंगे तो आपकी कमाई होती रहेगी। सोशल मीडिया का प्रयोग करने वाले लोग इससे रोजाना कई हजार रूपए तक कमा सकते हैं।

Delivery Boy बनकर रोजाना 500 रूपए कमाएं

आज के समय में हर चीज लोग ऑनलाइन मंगाना पसंद करते हैं। इसलिए यदि आप चाहें तो एक Deivery Boy भी बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास एक दो पहिया वाहन और लाइसेंस होना बेहद जरूरी है। यदि आपके पास ये है तो इस काम को करके रोजाना 500 रूपए कमा सकते हैं। इस काम की खास बात ये है कि ये काम आपको अपने इलाके में ही मिल जाएगा।

इसमें आपको दिन के कुछ घंटे काम करके लोगों का सामान उनके घरों तक पहुंचाना होगा और इसके बाद आपको हर महीने सैलरी दी जाएगी। हालांकि, ये काम गर्मी और सर्दी के मौसम में थोड़ा कठिन हो जाता है। लेकिन काम करने वाले के लिए कोई कठिन नहीं है।

गेम खेलकर रोजाना 500 रूपए कमाएं

यदि आपके पास एक अच्‍छा स्‍मार्टफोन है और आपको गेम खेलना काफी पसंद है तो आप गेम खेलकर भी रोजाना 500 रूपए तक कमा सकते हैं। रोज ₹ 500 कैसे कमाए में यह ऐसा काम है जिसके अंदर आपको एक तरह से टाइम पास करना होगा और उसके बदले पैसे मिलेंगे।

यदि आपको पैसा देने वाले गेम की जानकारी नहीं है तो नीचे लिंक की गई पोस्‍ट को पढ़कर आप समझ सकते हैं कि ऐसे कौन से गेम हैं जो कि उन्‍हें खेलने का पैसा देते हैं। हालांकि, गेम खेलते समय आप एक सावधानी अवश्‍य रखें ता‍कि आपको इसकी लत ना लगे। अन्‍यथा आप गेम के बिना रह नहीं पाएंगे।

काउंसलर बनकर रोजाना 500 रूपए कमाएं

यदि आपको लगता है‍ कि आप किसी चीज में एक्सपर्ट हैं तो आप काउंसलर भी बन सकते हैं। इसके अंदर आपको केवल लोगों को उस चीज के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको उस काम की सैलरी मिलेगी।

उदाहरण के तौर पर आपको करियर के बारे में अच्‍छी समझ है तो आप किसी शिक्षण संस्‍थान में या खुद का कैरियर काउंसलर सेंटर खोल सकते हैं। इसमें जो भी बच्‍चे पूछने आएं कि उन्‍हें 10 दसवीं बारहंवी के बाद क्‍या करना चाहिए। तो आप उन्‍हें सही सलाह दे दें। बदले में अपनी फीस ले लें।

ट्यूशन पढ़ाकर रोजाना 500 रूपए कमाएं

यदि आपको लगता है कि आप बच्‍चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। तो आप ये काम भी कर सकते हैं। क्‍योंकि आज के समय में हर घर में कोई ना कोई ऐसा बच्‍चा जरूर होता है। जिसके माता पिता उसके लिए अच्‍छी ट्यूशन की तलाश कर रहे होते हैं।

इसलिए आप अपनी योग्यता के अनुसार सबसे पहले शुरूआत कीजिए और फिर लगातार बच्‍चों के अच्‍छे रिजल्‍ट दीजिए। इसके बाद आपके पास खुद की बच्‍चे आने लगेंगे। साथ ही इससे आपकी अच्‍छी कमाई भी होने लगेगी। लेकिन ये सब तभी संभव होगा जब आप सच में पढ़ाना जानते होंगे। क्‍यों‍कि बच्‍चों को पढ़ाना कोई हंसी मजाक नहीं है।

टीचिंग करके रोजाना 500 रूपए कमाएं

यदि आपको पढ़ाना आता है तो आप बच्‍चों को पढ़ा भी सकते हैं। इसमें आप छोटे बच्‍चों से लेकर बड़े बच्‍चों तक को पढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आस पास के स्‍कूल में जाना होगा और वहां बात करनी होगी। इसके बाद आपको वो नौकरी पर रख लेंगे। यदि आपके पास बीएड है तो आपको और जल्‍दी नौकरी मिल जाएगी।

वहां आपका काम रोजाना बच्‍चों को जाकर पढ़ाना होगा और फिर घर आ जाना होगा। रोज ₹ 500 कैसे कमाए में यह काम महिलाओं के लिए काफी अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। क्‍योंकि इसमें आपको आधे दिन ही काम करना होता है। जिसके बाद आप अपने घर के काम काज भी आसाानी से देख सकती हैं।

जूस स्‍टॉल लगाकर रोजाना 500 रूपए कमाएं

गर्मी के मौसम में हर कोई जूस पीना पसंद करता है। इसलिए आप चाहें तो जूस का स्‍टॉल भी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको शुरूआत में कुछ मशीनें और रेहड़ी वगैरह लेनी होगी। इसके बाद आप जूस बेचने की शुरूआत कर सकते हैं। जूस का स्‍टॉल एक ऐसा स्‍टॉल है जो कि कहीं भी चल सकता है। क्‍योंकि तपती धूप में हर कोई जूस ही पीना सबसे ज्‍यादा पसंद करता है।

लेकिन यदि आप किसी अस्‍पताल या चौक चौराहे पर अपना स्‍टॉल लगाते हैं तो आपकी कमाई दोगुनी हो सकती है। इसलिए आप चाहें इस काम के साथ आसानी से जा सकते हैं। इसमें आपको सीखना भी कुछ नहीं पड़ेगा और पैसा भी अच्‍छा खासा कमा लेंगे। क्‍योंकि जूस का सामान भी सस्ता होता है और रेहड़ी का किराया भी आपको नहीं देना होगा।

सब्‍जी बेचकर रोजाना 500 रूपए कमाएं

सब्‍जी भी हर घर की जरूरत होती है। साथ ही सब्‍जी एक ऐसी चीज है जो कि हर रोज ही लेनी पड़ती है। इसलिए यदि आप चाहें तो सब्‍जी भी बेच सकते हैं। इसमें आपको रोजाना मंडी से सब्‍जी खरीदकर लानी होगी इसके बाद आप रोजाना बाजार में खड़े होकर या घूम घूमकर बेच सकते हैं। इससे भी आपको रोजाना 500 रूपए तक की कमाई हो सकती है। इसमें आप चाहें तो केवल एक सब्‍जी जैसे आलू, प्‍याज, टमाटर आद‍ि उठा सकते हैं या सारी सब्‍जी एक साथ बेच सकते हैं।

FAQ

रोज ₹ 500 कैसे कमाएं?

आज के समय में रोजाना 500 रूपए कमाने के कई सारे तरीके हैं। हमने उन तरीकों की जानकारी आपको ऊपर साझा की है।

रोजाना 500 रूपए कौन कमा सकता है?

रोजाना 500 रूपए कोई भी इंसान कमा सकता है। फिर चाहे वो गांव में रहता हो या शहर में या अनपढ़ हो या पढ़ा लिखा।

रोजाना 500 रूपए कमाने के लिए कितना काम करना होगा?

500 रूपए कमाने के लिए काम इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास कैसा काम है। संभव है कि आप 5 मिनट में 500 रूपए कमा लें या 500 रूपए के लिए पूरा दिन काम करना पड़े।

आसानी से रोजाना 500 रूपए कैसे कमाएं?

आसानी से 500 रूपए रोजाना कमाने के लिए आपको कोई ऐसा काम करना होगा। जिसकी आज के समय में बाजार में बेहद ज्‍यादा मांग हो।

घर बैठे रोजाना 500 रूपए कैसे कमाएं?

घर बैठे 500 रूपए कमाने के लिए आपके पास कंम्‍प्‍यूटर और इंटरनेट होना जरूरी है। इसकी मदद से आप फ्रीलांसर कोई भी काम करके रोजाना 500 रूपए तक आसानी से कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि रोज ₹ 500 कैसे कमाए। इसे जानने के बाद आप इनमें से जो भी काम चाहें कर सकते हैं। इन सभी कामों में 500 रूपए तो महज शुरूआती आमदनी है। यदि आप लगातार ये काम करते हैं तो समय के साथ आपकी आमदनी कई गुना बढ़ जाएगी। बस आपके मन में काम करने की इच्‍छा हो और दिल में मेहतन करने का इरादा, तो आपको रोजाना 500 रूपए कमाने से कोई नहीं रोक सकता है।

Leave a Comment