2024 में सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर कौन से है? | सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर : डिविडेंड निवेश करना निवेशकों के बीच का एक लोकप्रिय तरीका है, जिसमे निवेशक किसी अच्छे कंपनी के स्टॉक को खरीदते हैं, ताकि वो उस स्टॉक से मिलने वाले डिविडेंड की सहायता से एक नियमित आय प्राप्त कर सके। डिविडेंड किसी भी कंपनी के मुनाफे का वो हिस्सा होता है, जो कंपनी अपने स्टॉक धारकों को देती है।

लेकिन सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी में निवेश करना थोड़ा जोखिम भरा भी होता है, जैसे की स्टॉक की कीमत में उतार चढ़ाव आना, कंपनी का किसी आर्थिक विपत्ति में आने के कारन डिविडेंड कम देना या पूरी तरह से बंद कर देना इत्यादि। आज के हमारे इस लेख में हम इस बात पर चर्चा करेंगे की सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियां कौन सी है, उनके भविष्य को लेकर क्या प्लान है, तथा उस कंपनी के स्टॉक में कितना रिस्क है, इत्यादि।

चलिए अब हम सीधा अपने लेख को शुरू कर आपको यह समझाने का प्रयत्न करते हैं की सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनी कौन से हैं, ताकि सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर में निवेश करके आप अच्छा डिविडेंड प्राप्त कर सकते है।

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर 

भारत के शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने शेयर धारकों को अच्छा डिविडेंड देती हैं। आज के इस लेख में हम 10 ऐसी कंपनियों के बारे में बात करेंगे जो सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर की सूची में आते है। चलिए अब हम एक एक करके हर एक कंपनी के शेयर की सम्पूर्ण जानकारी लेने का प्रयत्न करते हैं।

1. Reliance Industries Limited (RIL)

Reliance Industries Limited एक Conglomerate कंपनी है, अर्थात जो विभिन्न उद्योगों में शामिल है, जैसे पेट्रोकेमिकल्स, रिफाइनरी, तेल तथा गैस की खोज, दूरसंचार, खुदरा, आदि। कंपनी का डिविडेंड प्रदान करने  का एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है, तथा यह कंपनी सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर में से एक है। वर्तमान समय में यह कंपनी लगभग 0.33% का डिविडेंड अपने शेयर धारकों को दे रही है। कंपनी के शेयर्स की कीमत में भी पिछले कुछ वर्षों में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। इसके शेयर की मौजूदा कीमत करीब 2400 रुपये है।

2. Hindustan Unilever Limited (HUL)

Hindustan Unilever Limited  भारत की सबसे बड़ी multi-national कंपनियों में से एक है, जो भारत के साथ और भी दूसरे देशों में व्यापार करती है। इस कंपनी के उत्पाद पर्सनल केयर, होम केयर, खाद्य पदार्थ और जलपान जैसी सामग्रियों में हैं। कंपनी ने इस वर्ष 1.46% का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है, इसी के साथ इस कंपनी ने लगातार पिछले कुछ वर्षों में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है, तथा अपने शेयरधारकों को अच्छा डिविडेंड भी प्रदान किया है। इस कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत लगभग 2,500 रुपये की है।

3. Infosys Limited

Infosys Limited भारत की काफी मशहूर IT कंपनियों में से एक है, जो software development, maintenance और consultancy जैसी सेवाओं के लिए पुरे देश में जानी जाती है, तथा बाजार में इस कंपनी  भी है। इस वर्ष के लिए कंपनी ने 3.21% की डिविडेंड अपने शेयरधारकों को देने की योजना बनाई है। कंपनी के पास मजबूत डिविडेंड भुगतान का एक अच्छा रिकॉर्ड है। Infosys के शेयर में भी कुछ वर्षों से अच्छी वृद्धि देखने को मिल रही है, जो कंपनी के अच्छे भविष्य के तरफ  इशारा कर रही है, इस समय कंपनी के शेयर की कीमत 1,500 रुपए के करीब है।

4. Tata Consultancy Services (TCS)

Tata Consultancy Services भारत की एक और प्रमुख IT कंपनी है, जो software development, consultancy और IT outsourcing  जैसी सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करती है। इस वर्ष कंपनी ने 3.56% की वर्तमान डिविडेंड अपने शेयर धारकों को देने का निर्णय लिया है। कंपनी का बीते कुछ वर्षों में अच्छा डिविडेंड देने का रिकॉर्ड है। TCS के शेयर की कीमत में बीते कुछ वर्षों में अच्छी वृद्धि देखी गई है, जो कंपनी के भविष्य के लिए एक स्वर्ण चिह्न है, तथा वर्तमान समय में इसके शेयर की कीमत लगभग 3,400 रूपए है।

5. Coal India Limited

Coal India Limited एक सरकारी कंपनी है, भारत के साथ साथ यह पुरे विश्व की सबसे बड़ी कोयला खनन करने वाली कंपनी भी है। वर्तमान समय में कंपनी अपने शेयर धारकों को 12.56% का डिविडेंड प्रदान कर रही है, हमारी सूची में में यह कंपनी सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर में से एक है। डिविडेंड के नज़रिये से यह एक अच्छी कंपनी है, लेकिन इसके शेयर की कीमत में उतार चढ़ाव हमेशा ही देखने को मिलता है। आज के वर्तमान समय में इस कंपनी के शेयर की कीमत 220 रूपए के करीब है।

6. NTPC Limited

Coal India Limited के जैसे ही NTPC Limited भी एक सरकारी कंपनी है, और यह भारत की सबसे ज्यादा ऊर्जा उत्पादन करने वाली एक प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने निवेशकों को एक अच्छा डिविडेंड प्रदान  किया है, तथा इस वर्ष कंपनी अपने शेयर धारकों को 6.59% का डिविडेंड प्रदान कर रही है। इस कंपनी के शेयर की कीमत में भी उतार चढ़ाव देखने को मिलता है, तथा आज के समय में इसके शेयर की कीमत 180 रुपए के करीब है।

7. Oil and Natural Gas Corporation

ऊपर बताए गए दोनों कंपनियों के जैसे ही Oil and Natural Gas Corporation भी एक सरकारी कंपनी ही है, तथा इस कंपनी का काम Oil और Gas को देश के विभिन्न जगहों से ढूंढना तथा उसका उत्पाद करना है। बाकी कंपनियों की तरह ही इस कंपनी ने भी अपने शेयर धारकों को अच्छा डिविडेंड दिया है, तथा वर्ष 2024 में यह कंपनी 9.08% का डिविडेंड दे रही है। इस कंपनी के शेयर सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर है तथा हमारे सूचि में यह दूसरे नंबर पर है। इस कंपनी के शेयर की कीमत में भी समय समय पर उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है, अभी बाजार में इसके शेयर की कीमत 160 रूपए के करीब है।

8. Power Grid Corporation of India Limited

यह कंपनी भी एक सरकारी कंपनी है, इसका काम देश के विभिन्न भागों में बिजली का transmission करना है, इसके साथ ही यह भारत की सबसे बड़ी बिजली transmission करने वाली कंपनी है। बाकी कंपनियों के जैसे ही यह भी अपने शेयर धारकों को अच्छा डिविडेंड प्रदान करती है, तथा वर्ष 2024 में यह 7.99% का डिविडेंड प्रदान कर रही है। बीते कुछ वर्षों में इस कंपनी के शेयर की कीमत में भी वृद्धि देखने को मिली है, तथा वर्तमान समय में इसके शेयर की कीमत 230 रूपए के करीब है।

9. Housing Development Finance Corporation (HDFC)

यह कंपनी भारत की एक प्रमुख Home Loan देने वाली कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को काम किश्त में ही लोन उपलब्ध कराती है। इस कंपनी ने भी अपने शेयर धारकों को हमेशा अच्छा डिविडेंड प्रदान किया है, तथा इस वर्ष यह कंपनी 1.36% का डिविडेंड प्रदान कर रही है। HDFC के शेयर की कीमत में भी अच्छी वृद्धि देखने को मिली है तथा वर्तमान समय में इसके हर एक शेयर की कीमत 2,700 रूपए के करीब है।

10. ITC Limited

ITC एक conglomerate कंपनी है, जिसका मतलब यह है की ये विभिन्‍न प्रकार के उद्योगों में शामिल है। अगर इसके उद्योगों की बात करे तो यह कंपनी, FMCG, hotels, paper और packaging जैसे विभिन्न क्षेत्रों में फैली हुई है। अगर डिविडेंड की बात करे तो यह कंपनी अपने शेयर धारकों को अच्छा डिविडेंड देती है, तथा इस वर्ष यह 4.51% का डिविडेंड अपने शेयर धारकों को प्रदान कर रही है। अभी इस कंपनी के शेयर की कीमत 390 रूपए के करीब है।

ऊपर हमने आपको सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर की कंपनियों के बारे में जानकारी दी है, जिनके स्टॉक को खरीद के आप अच्छा डिविडेंड प्राप्त करने की उम्मीद रख सकते है, लेकिन आपको इस बात पर भी ध्यान देना होगा की शेयर बाजार में कभी स्थिरता नहीं रहती तथा यहाँ शेयर्स की कीमतों में किसी भी पल बदलाव आ सकता है, इसलिए आपको किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने से पहले उस कंपनी से जुड़े सभी तथ्यों पर ध्यान देना चाहिए जो भविष्य में उसके शेयर की कीमत को निर्धारित करने की क्षमता रखते हैं।

कुछ कंपनियां डिविडेंड अधिक देती हैं, वहीँ कुछ कंपनियां काफी काम या डिविडेंड देती नहीं हैं। चलिए अब हम एक एक करके इन दोनों प्रकार के कंपनियों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर

 

क्या अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करना चाहिए? 

सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कम्पनियाँ निवेशकों द्वारा अक्सर आकर्षक का केंद्र बानी रहती हैं, क्योंकि वे अपने द्वारा प्रदान किये गए नियमित डिविडेंड के माध्यम से अपने शेयर धारकों को एक अच्छी आय प्रदान करती हैं। हालांकि, आपको यह यह भी समझना चाहिए की हर बार डिविडेंड के आधार पर निवेश करना अच्छा विकल्प साबित नहीं हो सकता। ऊपर हमने आपको सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर के बारे में जानकारी दी है, लेकिन हर एक कंपनी जो ज्यादा डिविडेंड देती है वो आपके पैसों के लिए सुरक्षित नहीं होते। आइये अब हम उन चीज़ों पर अपना ध्यान केंद्रित करते हैं जो निवेश करते समय ध्यान में रखने चाहिए।

सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले शेयर निवेश करते समय विचार करने वाले प्रमुख कारकों में से एक उनका financial health है। एक कंपनी जो अधिक डिविडेंड प्रदान करती है, लेकिन उसकी वित्तीय स्थिति कमजोर है, वह लंबे समय में टिकाऊ साबित नहीं हो सकती है, तथा आपको ऐसे कंपनी के शेयर से दूर ही रहना चाहिए। तथा आप यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनी के financial statement, debt levels, और cash flow  की जांच कर सकते हैं तथा इस बात का अनुमान भी लगा सकते हैं कि यह कंपनी अपने शेयर पर भविष्य में अच्छा डिविडेंड प्रदान करने योग्य है भी या नहीं।

किसी भी कंपनी की विकास क्षमता पर ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है। यदि कंपनी अपने व्यापार का विकास या विस्तार नहीं कर रही है तथा उच्च डिविडेंड प्रदान कर रही है तो ऐसी कंपनी लम्बे समय के लिए टिकाऊ नहीं हो सकती। निवेशकों को इसकी विकास संभावनाओं को निर्धारित करने के लिए कंपनी के business model, industry trend और growth prospects पर ध्यान देना चाहिए, तथा उसके बाद ही अपने पैसों का निवेश करना चाहिए।

इसके अलावा, आप अपने जोखिम को कम करने के लिए अपने पोर्ट फोलियो में भी विविधता लाने का प्रयास कर सकते हैं, अर्थात एक कंपनी पे निर्भर न होकर आप अन्य कंपनियों में भी निवेश कर सकते हैं। केवल एक या कुछ डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करने से निवेशकों को उद्योग या company-specific घटनाओं जैसे जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है जो शेयर की कीमत या डिविडेंड पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसलिए, विभिन्न क्षेत्रों, उद्योगों और भौगोलिक क्षेत्रों से जुड़े कंपनियों के शेयर में निवेश करना जोखिम कम करने के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।

हम आशा करते हैं की आप अब समझ चुके होंगे की अधिक डिविडेंड देने वाले कंपनियों के शेयर को खरीदना चाहिए या नहीं, तथा शेयर खरीदते समय किन चीज़ो को ऊपर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। चलिए अब हम आपको यह बताते है की, क्यों कम या ज़ीरो डिवीडेंड देने वाली कंपनी निवेश के लिए बेहतर है?

क्यों कम या ज़ीरो डिवीडेंड देने वाली कंपनी निवेश के लिए बेहतर है?

कई बार कम डिविडेंड या डिविडेंड नहीं देने वाली कंपनियों में निवेश करना करना एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि ऐसी कंपनियां अपने मुनाफे का इस्तेमाल कंपनी की वृद्धि में करती है । इसी कारण वश ऐसी कंपनियां लम्बे समय में आपके निवेश पर अच्छा return देने की क्षमता रखती है।

ऐसी कंपनियों में निवेश करना कई बार अच्छी डिविडेंड देने वाली कंपनियों के मुकाबले, लम्बे समय में उनसे अधिक मुनाफा देती हैं।  इसका मुख्य कारण यह है की जो कंपनियां अपने मुनाफे पर डिविडेंड न देकर अपने विकास में लगाती है वह बाकी कंपनियों की तुलना में आधी तेज़ी से आगे बढ़ती है। ऐसी कंपनियों में निवेश कर आप शेयर के बढ़ते मूल्य तथा भविष्य में मिलने वाले डिविडेंड का भरपूर लाभ उठा सकते हैं।

हालांकि, डिविडेंड न देने वाली कंपनियों में निवेश करना भी कई बार जोखिम भरा हो सकता है। क्यूंकि ये कंपनियां अक्सर विकास के चरण में होती हैं, उनके पास सफलता का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड नहीं होता। इन्ही चीज़ें की वजह से उन्हें बाजार की अस्थिरता और आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ता है।

जैसा आपने ऊपर जाना की कम या न के बराबर डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प कैसे हो सकता है, तथा ऐसी कंपनियों में निवेश करने के क्या नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं। हमने यह तो जान लिया की कम या न के बराबर डिविडेंड देने वाली कंपनियों में किन चीज़ों पर ध्यान देना ज़रूरी है, तो चलिए अब हम अपने इस लेख को आगे बढ़ाते हुए सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले शेयर में निवेश करते समय ली जाने वाली सावधानियों को समझने का प्रयत्न करते हैं।

सबसे अधिक डिविडेंड देने वाले शेयर में निवेश करते समय ली जाने वाली सावधानी

अगर आप सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर की कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानियों पर भी ध्यान देना होगा, अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करना नियमित तौर पे कुछ लाभ कमाने का एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, लेकिन आपको यहाँ डिविडेंड के साथ रिस्क भी मिलता है, चलिए अब हम अधिक डिविडेंड देने वाले कंपनियों से जुड़े जोखिम को एक एक करके समझने का प्रयत्न करते हैं।

  1. सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर के कंपनियों की वित्तीय स्थिति को चेक करना जरूरी है। अगर कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है, तो डिविडेंड देना कंपनी के लिए मुश्किल हो सकता है तथा वह डिविडेंड प्रदान करना बंद भी कर सकती है। इसलिए, आपको निवेश करने से पहले कंपनी की वित्तीय प्रदर्शन को अच्छी तरह से जाँच कर लेनी चाहिए।
  2. आपको कंपनी के प्रबंधन और उनकी डिविडेंड नीति के बारे में भी पता होना चाहिए। कुछ कंपनियां अपने डिविडेंड को नियमित रूप से बढाती हैं, जबकी कुछ कंपनियां डिविडेंड को कम या बंद कर देती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको कंपनी के डिविडेंड पॉलिसी के बारे में पता होना बेहद जरूरी है, ताकि आप नियमित रूप से डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश कर लाभ कमा सके।
  3. आपको स्टॉक की ट्रेड वॉल्यूम को भी देखना चाहिए। अगर स्टॉक की ट्रेडिंग वॉल्यूम कम है, तो आपको भविष्य में शेयर बेचने तथा खरीदने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, तथा इसकी वजह से आपको बहुत बढ़ी आर्थिक हानि भी उठानी पड़ सकती है।
  4. आपको अपने investment horizon के बारे में सोचना चाहिए। अगर आप लॉन्ग टर्म निवेश करना चाह रहे हैं, तो डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करना सही है। लेकिन, अगर आप शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट की सोच रहे हैं, तो आपके लिए growth-oriented कंपनी में निवेश करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, लेकिन आपको यहाँ भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।
  5. आपको स्टॉक की परफॉर्मेंस और उनकी पिछले डिविडेंड के इतिहास के बारे में रिसर्च करके निवेश करना चाहिए। अगर आप स्टॉक की परफॉर्मेंस और डिविडेंड इतिहास के बारे में पता करेंगे, तो आपको अपने निवेश के लिए सही फैसला लेने में आसानी होगी।

ये थी कुछ सावधानियां जिनका इस्तेमाल कर आप सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयर में अपनी समझदारी के साथ निवेश करके अच्छा लाभ प्राप्त करने की उम्मीद रख सकते हैं, तथा इसके साथ आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधार सकते हैं।

FAQ

डिविडेंड क्या होता है?

डिविडेंड कंपनी के मुनाफे का वह हिस्सा होता है जो कंपनियां अपने स्टॉक धारकों को देती हैं। यह एक नियमित आय होती है जो निवेशकों को प्राप्त होती है।

डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करना क्यों जरूरी है?

डिविडेंड देने वाली कंपनियों में निवेश करने से आप एक नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाती है। इसके अलावा, इससे आपको लंबे समय तक की निवेश की संभावनाएं मिलती हैं जो आपके भविष्य के लिए फायदेमंद होती हैं।

कौन सी कंपनियां हैं जो सबसे अधिक डिविडेंड देती हैं?

कुछ कंपनियां जो अच्छा डिविडेंड देती है हमने उनके बारे में आपको ऊपर बता दिया है, तथा आप  कंपनियों में निवेश कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं।

क्या एक समय में हम एक से अधिक कंपनी में निवेश कर डिविडेंड कमा सकते है?

हाँ आप एक समय में एक से अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयर में निवेश कर सभी से द्विदण्ड़ कमा सकते है, और वैसे भी जैसा हमने आपको पहले बताय आपको एक कंपनी के ऊपर निर्भर नहीं रहना चाहिए तथा विभिन्न कंपनियों में निवेश करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

अंततः, हम कह सकते हैं कि निवेश के लिए उचित कंपनियों का चयन किसी भी निवेशक के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है। इस लेख में दी गई सूची में उल्लिखित कंपनियां अपने क्षेत्र में अग्रणी हैं और उनके स्टॉक से अधिकतम फायदा प्राप्त करने की संभावना होती है। सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाली कम्पनियों के संभावित लाभों और जोखिमों का विश्लेषण करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है ताकि निवेशक अपनी निवेश नीति को जोखिम अनुसार बना सके, जिससे उसे काम से काम नुकसान हो। सावधानी और अध्ययन द्वारा आप एक सफल निवेशक बन सकते हैं और निवेश के माध्यम से अपने वित्तीय स्थिति को सुधारने का प्रयास कर सकते हैं।

DISCLAIMER

हर निवेश में रिस्क होता है, इसलिए निवेश से जुड़े किसी भी निर्णय को लेने से पहले आपको पूरी तरह से रिसर्च और विश्लेषण करने की जरूरत होती है। हमारा ये लेख सिर्फ एक सूचनात्मक उद्देश्य द्वारा लिखा गया है और ये वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। आपको खुद अपनी रिसर्च करके तथा अपने रिस्क सहनशीलता और निवेश उद्देश्य के हिसाब से अपने निवेश का निर्णय लेना चाहिए।

Leave a Comment