एसएससी में कौन कौन सी नौकरियां आती है?
SSC me kon kon si post hoti hai/एसएससी जॉब लिस्ट: SSC के नाम से हम में ज्यादातर लोग परिचित हैं। क्योंकि यह देश में एकमात्र ऐसा विभाग है जो कि सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देता है। लेकिन बहुत से युवा SSC के नाम से परिचित तो होते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता है कि एसएससी में कौन कौन सी नौकरियां आती है? उनके अंदर क्या योग्यता मांगी जाती है?
SSC के अंदर कौन कौन आवेदन कर सकता है। यदि आप भी ये सब जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्ट में एसएससी में आने वाली नौकरियों से जुड़ी हर जानकारी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं एसएससी जॉब लिस्ट….
SSC क्या है?
एसएससी में कौन-कौन से पद होते हैं इसके बारे में आपको बताएं इससे पहले हम एक बार आपको जानकारी दे दें कि SSC होता क्या है। SSC की Full Form होती है Staff Selection Commission यदि हम इसको हिन्दी में बताएं तो यह ‘कर्मचारी चयन आयोग’ होता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि इसका काम कर्मचारी चुनना होता है।
इसकी स्थापना साल 1975 में की गई थी। तब से लेकर आज तक SSC लगातार देश के युवाओं को नौकरी देने का काम कर रहा है। इसके लिए सबसे पहले ये विज्ञापन निकालता है। फिर उसकी लिखित परीक्षा लेता है अंत में जरूरत होने पर Skill Test लिया जाता है। इसके बाद उनके दस्तावेजों की जांच की जाती हे। बस फिर उन्हें नियुक्ति पत्र दे दिया जाता है।
बहुत से लोगों को लगता है कि SSC हर साल इतनी कम भर्ती क्यों निकालता है। जबकि जरूरत लाखों युवाओं को है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि SSC कभी खुद से कोई भी नौकरी नहीं निकाल सकता है। सबसे पहले इसके पास विभाग रिक्त पदों का ब्यौरा और अपना मांग पत्र भेजते हैं।
इसके बाद यह उस मांग पत्र के हिसाब से विज्ञापन जारी करता है। यानि किसी विभाग ने यदि एक हजार पदों की मांग भेजी है तो SSC कभी भी उससे ज्यादा नौकरी नहीं निकाल सकता है। एक तरह से कहें तो एसएससी का काम केवल भर्ती करने तक सीमित है।
कब निकलती हैं SSC में नौकरी?
यदि हम SSC की नौकरी के निकलने के समय की बात करें तो यह समय सीमा कोई तय नहीं है। इसकी नौकरी साल में कभी भी निकल सकती है। साथ ही ये भी नहीं पता होता है कि किस पद पर कितनी भर्ती आएगी। इसके लिए जरूरी है कि आप इसकी वेबसाइट www.ssc.nic.in पर लगातार देखते रहिए।
जैसे ही किसी तरह की भर्ती का विज्ञापन जारी होता है। आप उसकी योग्यता देखिए और अपना आवेदन कर दीजिए। हर नौकरी के लिए आपको आवेदन करने के लिए कम से कम एक महीने का समय दिया जाता है। इसलिए आप इसकी वेबसाइट महीने में एक बार जरूर देख लीजिए। जिससे आपको आने वाली हर नौकरी का आसानी से पता चल जाएगा।
एसएससी में कौन कौन सी नौकरियां आती है?
वैसे तो SSC हर साल अनेकों पदों पर भर्ती करता है। लेकिन यहां हम आपको कुछ प्रमुख पदों (एसएससी जॉब लिस्ट) की जानकारी देने जा रहे हैं। जिनके अंदर सबसे ज्यादा छात्र आवेदन करते हैं। इसके अलावा यदि आप अन्य पद की जानकारी चाहते हैं तो SSC की वेबसाइट देख सकते हैं। आगे हम इन पदों और उनकी योग्यता पर विस्तार से भी बात करेंगे।
- SSC MTS (Multi Tasking Staff)
- SSC CHSL
- SSC CGL (Combined Graduate Level Exam)
- SSC GD (General Duty)
- SSC CPO (Central Police Organization)
- SSC JE (Junior Engineer)
- SSC Translator
- SSC Stenographer
SSC MTS (Multi Tasking staff)
SSC की तरफ से की जाने वाली यह सबसे कम योग्यता वाली भर्ती है। इसके अंदर आपको केवल दसवीं पास होना जरूरी है। आप दसवीं किसी भी बोर्ड या राज्य से पास हों तो आपक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अंदर ज्यादातर काम ग्रुप डी के स्तर के होते हैं। जो कि आम तौर पर कोई भी कम पढ़ा लिखा आदमी आसानी से कर सकता है।
इसके लिए आपको पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है। फिर आपकी परीक्षा ली जाती है। इसके बाद यदि आप Cut Off Marks से ज्यादा अंक लाते हैं। तो आपको आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है। योग्यता भले ही इसके अंदर दसवीं रखी गई हो पर इसकी परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग और सामान्य ज्ञान के प्रश्न काफी कठिन आते हैं।
SSC MTS के अंतर्गत आने वाले पद
- Peon
- Daftary
- Jamadar
- Junior Gestetner Operator
- Chowkidar
- Safaiwala
- Mali
SSC CHSL
इसके बाद SSC की तरफ से बारहवीं पास के लिए CHSL की भर्ती आती है। इसके लिए आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है। इसके बाद यदि आप उस लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं। तो आपको आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है।
यहां खास बात ये है कि कई पद इसके अंदर ऐेसे होते है जिनके अंदर आपको Skill Test भी देना होता है। जिसके अंदर आपको पास होना अनिवार्य होता है। इसलिए यदि आप वो टेस्ट भी पास कर लेते हैं, तो आपको एक तरह से नौकरी के योग्य माना जाता है। आइए आपको बताते हैं कि CHSL के अंदर कौन कौन से पद आते हैं। जिन पर आप चयनित हो सकते हैं।
SSC CHSL के तहत आने वाले पद
- Lower Division Clerk (LDC)
- Upper Division Clerk (UDC)
- Junior Secretariat Assistant (JSA)
- Postal Assistant (PA)
- Data Entry Operator (DEO)
- Sorting Assistant (SA)
SSC CGL
यह SSC की तरफ से आने वाली एक तरह से सबसे बड़े पद की भर्ती होती है, जो कि हर साल आती है। इसके अंदर कई तो ऐेसे पद होते हैं। जिन पर नौकरी लगना हर किसी का सपना होता है। इसके लिए भी आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है। फिर आपको पहली परीक्षा (Pre Exam) देना होती है।
इसके बाद दूसरी परीक्षा (Mains Exam) और फिर तीसरी परीक्षा जो Descriptive में होती है। जबकि पहली और दूसरी परीक्षा Objective में ली जाती है। यदि आप सभी चरण पार कर लेते हैं तो आप इस परीक्षा में पास माने जाते हैं। लेकिन यदि आप अंतिम चरण में भी रह जाते हैं तो आप सीधे दौड़ से बाहर कर दिए जाते हैं।
खास बात ये है कि इस पद के लिए होने वाली परीक्षा का पैटर्न भी दूसरी परीक्षाओं से काफी अलग होता है और परीक्षा भी कठिन होती है। आइए अब आपको बताते हैं कि यदि आप यदि CGL की परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको किन किन पदों पर नियुक्ति दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: इंटीरियर डिजाइनर कैसे बनें?
SSC CGL के तहत आने वाले पद
- Assistant Audit Officer
- Assistant Accounts Officer (Central Secretariat Service)
- Assistant Section Officer ( Intelligence Bureau)
- Assistant Section Officer ( Ministry of Railway)
- Assistant Section Officer ( Ministry of External Affairs)
- Assistant Section Officer (AFHQ)
- Assistant Section Officer,(Other ministers/Departments)
- Assistant (Organization)
- Assistant (Departments)
- Assistant Section Officer (Other Ministers)
- Inspector of income tax (CBDT)
- Inspector (Central Exercise)
- Inspector ( Preventive office)
- Inspector (examiner )
- Assistant Enforcement Office
- Sub inspector
- Inspector Posts
- Inspector
- Assistant
- Superintendent
- Divisional Account
- Sun Inspector
- Junior Statistical Officer
- Statistical Investigator Grade -II
- Auditor (Officer under C & AG)
- Auditor (Other Ministers)
- Auditor (Offices Under CGDA)
- Accountant (Offices under C & AG)
- Junior Accountant
- Senior Secretariat Assistant
- Tax Assistant (CBDT)
- Tax Assistant (CBIC)
- Sub Inspector ( Central Bureau of Narcotics)
- Upper Division Clerks (Central Govt. Offices)
- Upper Division Clerk ( Date Gen Border Road Organization)
SSC CPO
यह पद केवल उन लोगों के लिए होते हैं जो कि देश की पुलिस सेवा में जाना चाहते हैं। इसके अंदर केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली कई पुलिस भर्तियों के नाम शामिल होते हैं। जिसके लिए आपको पहले परीक्षा देनी होती है। इसके बाद आपका शरीरिक मापदंड लिया जाता है। फिर आपका मेडिकल किया जाता है।
यदि आप सभी चीजें पास कर लेते हैं तो आप इस भर्ती के लिए पूरी तरह से योग्य कहे जा सकते हैं। इस भर्ती की खास बात ये है कि यहां महिला और पुरुष के लिए अलग अलग पद दिए होते हैं। इसलिए अपने पद के हिसाब से ही आवेदन करना होता है।
इसके लिए जरूरी है किे आप किसी भी मान्यता प्राप्त University ये ग्रेजुएट हों। साथ ही यदि आप सामान्य श्रेणी से हैं तो आपकी आयु भी 25 वर्ष से अधिक ना हो। आइए आपको अब SSC CPO के तहत आने वाले कुछ पदों की जानकारी देते हैं।
SSC CPO के तहत आने वाले पद
- Sub Inspector (GD) in CAPF)
- Sub Inspector (Executive Male/ Female) In Delhi Police
- Assistant Sub- Inspector (Executive) In CISF
SSC JE
SSC की यह भी काफी महत्वपूर्ण भर्ती है। क्योंकि इसके अंदर आपको कई ऐसे पद मिलेंगे जिसके अंदर एक लाख रूपए तक की महीने की सैलरी दी जाती है। साथ ही यह Group B की पोस्ट है। जो कि बेहद कम लोगों के पास होती है। इसके लिए आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। जैसा की आप जानते हैं कि इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांच होती हैं।
ऐेसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप केवल उसी पद के लिए आवेदन करें आपके पास जिस ब्रांच से डिग्री हो। SSC JE के तहत आने वाले सभी पदों के नाम हम आपको आगे बताने जा रहे हैं। आपने उनके अंदर से अपनी ब्रांच देख सकते हैं।
SSC JE के तहत आने वाले पद
- JE (Civil), Central Water Commission
- JE (Mechanical), Central Water Commission
- E (Civil), CPWD
- JE (Electrical), CPWD
- JE (Civil), Department of Post
- JE (Civil), Military Engineering Service
- JE (Electrical and Mechanical), Military Engineering Service
- JE (Quality Surveying and Contract), Military Engineering Service
- JE (Civil), Farrakka Barrage Project
- E (Mechanical), Farrakka Barrage Project
- E (Electrical), Farrakka Barrage Project
- JE (Civil), Director General Border Roads
- E (Electrical), Director General Border Roads
- JE (Mechanical), Director General Border Roads
- Junior Engineer (Electrical), Central Water Power Research Station
- Junior Engineer (Mechanical) (Naval Quality Assurance), DGQA, Ministry of Defence
- Junior Engineer (Electrical) (Naval Quality Assurance), DGQA, Ministry of Defence
- Junior Engineer (Civil), National Technical Research Organisation
- Junior Engineer (Electrical), National Technical Research Organisation
- Junior Engineer (Mechanical), National Technical Research Organisation
SSC GD
यह एक रक्षा विभाग से जुड़ी भर्ती होती है। जिसके अंदर सिपाही जैसे कई पद आते हैं। यह भर्ती 10 वीं पास छात्रों के लिए होती है। जिसके अंदर सबसे पहले परीक्षा होती है। फिर शरीरिक मापदंड और इसके बाद मेडिकल होता है। इन सभी चरणों को पार करने वाला इस पद के योग्य माना जाता है। इस भर्ती के अंदर माना जाता है कि पढ़ाई लिखाई से ज्यादा महत्व आपकी शारीरिक क्षमता का होता है। इसलिए इस पद पर चयन होने के लिए आपको मैदान में कई महीने पसीना बहाना होता है।
- Constable GD in Border Security Force (BSF)
- Constable GD in Central Industrial Security Force (CISF)
- Constable GD in Indo Tibetan Border Police Force (ITBPF)
- Constable GD in Sashastra Seema Bal (SSB)
- Constable GD in Central Reserve Police Force (CRPF)
- Rifleman GD in Assam Rifles (AR)
- Constable GD in Secretariat Security Force (SSR)
- Constable GD in National Investigation Agency (NIA)
SSC Stenographer
यह भी SSC की एक भर्ती होती है। जिसके अंदर स्टेनोग्राफर के पद शामिल होते हैं। यह एक तरह की टाइपिंग होती है। जिसके लिए अभ्यर्थी के लिए जरूरी होता है कि उसे स्टेनोग्राफी आती हो। इसलिए यदि कोई 12 वीं पास है और स्टेनोग्राफी की जानकारी रखता है तो इस पद के लिए आवेदन कर सकता है।
इस पद के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाती है। इसके बाद उसका Skill Test होता है। दोनों पास करने के बाद उसे पद के योग्य माना जाता है। क्योंकि स्टेनोग्राफी काफी कठिन होती है। तो इसके अंदर सबसे ज्यादा बच्चे स्टेनोग्राफी में ही बाहर होते हैं।
SSC Stenographer के तहत आने वाले पद
- Stenographer Grade ‘D
- Stenographer Grade ‘C’
SSC Translator
यह एक ट्रांसलेटर की नौकरी होती है। जिसके अंदर आपको एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करना होता है। इसके लिए भी पहले परीक्षा देनी होती है। लेकिन इसकी परीक्षा थोडी अलग होती है। इसके अंदर आपको अनुवाद करने से जुड़े प्रश्न सबसे ज्यादा हल करने होते हैं।
यदि हम योग्यता की बात करें तो इसके अंदर संबधित डिग्री के साथ कई बार अनुभव भी मांगा जाता है। इसलिए जब भी आप इसके लिए आवेदन करें तो योग्यता को जरूर ध्यान से पढ़ लें। साथ ही इस पद के लिए आप तभी चयनित हो सकते हैं जब आपको भाषा का सही ज्ञान होगा।
SSC Translator के तहत आने वाले पद
- Junior Translator/ Junior Hindi Translator
- Senior Hindi Translator
- Junior Translator/ Junior English Translator
- Senior English Translator
SSC के तहत कुछ अन्य पद
ऐसा नहीं है कि कर्मचारी चयन आयोग केवल इन्हीं पदों पर ही भर्ती करता है। इसके अलावा भी अनकों पद होते हैं। जिनके अंदर योग्यता और अनुभव मांगा जाता है। यदि आपके पास कोई खास योग्यता है तो आप उससे जुड़ी भर्ती SSC की वेबसाइट पर देख सकते हैं। साथ ही जब भी उस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएं तो आप आवेदन कर दें।
SSC की परीक्षा में 6 ध्यान रखने योग्य बातें
- SSC की लगभग हर परीक्षा में Negative Marking होती है। इसलिए जरूरी है कि आप केवल उन्हीं प्रश्नों को हल करें जो कि आपको पूरी तरह से आते हों।
- हमेशा परीक्षा की तैयारी आप सेलेब्स के मुताबिक करें। क्योंकि प्रश्न केवल सेलेब्स में से ही पूछे जाते हैं।
- परीक्षा पास करने के लिए आपको एक लंबी तैयारी की जरूरत होती है। इसलिए कभी भी ऐसा ना करें कि परीक्षा पास आ जाने पर आप तैयारी शुरू करें।
- बीच बीच में परीक्षाओं में हो रही देरी या उस पर फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान ना दें। ये आपकी तैयारी को प्रभावित कर सकती है।
- किसी भी परीक्षा के लिए एक प्लान तैयार करें। साथ ही एक टाइम टेबल बनाएं। इसके बिना कभी भी लगातार तैयारी संभव नहीं हो सकती है।
- इस तरह की परीक्षा में एक नकल माफिया भी हमेशा सक्रिय रहता है। जो कि आपको पैसों के बदले परीक्षा पास करवाने की गारंटी देता है। आप कभी भी इनके बहकावे में ना आएं। अन्यथा आपके पैसे तो जाएंगे ही आपको कानूनी कार्यवाही का भी सामना करना पड़ सकता है।
Note: ऊपर दिए गए किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले आप उस भर्ती का Official Notification जरूर पढ़ लें। क्योंकि योग्यता और शारीरिक मापदंड में आयोग समय समय पर बदलाव करता रहता है।