Successful Youtuber कैसे बनें?

Successful youtuber kaise bane: आज के समय में हर कोई यूट्यूब पर आना चाहता है और लोगों के बीच एक स्‍टार की की तरह चमकना चाहता है। लेकिन उसके लिए ये जरूरी है कि आपको पता हो कि Successful Youtuber कैसे बनें। यदि आपको ये जानकारी नहीं है तो आप कभी भी इस फील्‍ड में सफल नहीं हो सकते हैं।

ऐसे में यदि आप भी Youtuber kaise bane से जुड़े कुछ तरीके जानना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्‍ट को अंत तक पढि़ए। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको Youtuber kaise bane से जुड़ी सारी जानकारी साझा करेंगे।

Successful Youtuber कैसे बनें?

आइए अब हम आपको कुछ ऐसे बिंदु बताते हैं। जिनकी मदद से आप एक सफल Youtuber बन सकते हैं। हालां‍कि, इसके लिए आपके पास धैर्य और मेहतन करने की आदत होनी चाहिए। तभी आप एक सफल Youtuber बन सकते हैं।

Youtuber kaise bane

Youtuber क्‍यों बनना चाहते हैं?

अगर आप यूट्यूब पर हैं तो आपके जहन में इस सवाल का जवाब अवश्‍य होना चाहिए कि आप यूट्यूब पर ही क्‍यों आए हैं। आखिर यूट्यूब में ऐसा क्‍या खास था, जिसने आपको इतना प्रभावित किया।

यदि आपके पास इस सवाल का जवाब है तो आप वाकई एक सफल Youtuber बन सकते हैं। लेकिन यदि आपने किसी की देखा देखी या केवल पैसे कमाने के मकसद से Youtube शुरू कर दिया तो हम दावे से कह सकते हैं कि कभी सफल नहीं हो सकते हैं। क्‍योंकि आपके पास अपना खुद का कोई कंटेंट ही नहीं होगा।

सही Niche का चुनाव करें

Youtuber kaise bane में आपका Niche भी काफी अहम होता है। इसलिए आपको एक सफल Youtuber बनने के लिए एक सही Niche का चुनाव करना बेहद जरूरी है। यदि आप Niche का मतलब नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि इसका मतलब होता है कि एक टॉपिक जैसे कि फैशन, टेक्‍नोलॉजी, हेल्‍थ आदि।

इस तरह से आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक टॉपिक का चुनाव करना बेहद जरूरी है। इसके बाद ही आप एक सफल Youtuber बन सकते हैं। इसलिए हमेशा अपने मन से एक Niche अवश्‍य चुनें। बस ध्‍यान इस बात का रखें कि Niche वही हो जो आपके मन को एक पसंद हो।

Target Audience को समझिए

टारगेट दर्शक से हमारा मतलब ये है कि आपको पता होना चाहिए कि आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्‍यम से किसे अपनी बात बताना चाहते हैं। ताकि आप उसे उसके अंदाज में अपनी बात बता सकें।

जैसे कि यदि आपका चैनल गरीब लोगों की योजनाओं को लेकर है, तो यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आपकी भाषा हिन्‍दी और बेहद आम किस्‍म की होनी चाहिए। इसके अलावा यदि आप मेडिकल छात्रों को टारगेट करके चैनल बनाना चाहते हैं तो आपकी भाषा में थोड़ा अंग्रेजी होना बेहद जरूरी है। ताकि आपकी बात उन लोगों को साफ तौर पर समझ आए जिनके लिए आपने चैनल बनाया है।

Compititor का पता लगाएं

हर फील्‍ड में कुछ ऐसे लोग अवश्‍य होते हैं जो कि आपके काम को ही पहले से कर रहे होते हैं। इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि आप जिस तरह का चैनल शुरू करने जा रहे हैं। उसके बारे में पता लगाएं कि पहले से कौन कौन इस तरह के काम को कर रहा है।

ताकि आप उनके चैनल पर जाएं और देखें कि उनके चैनल पर अभी किस तरह का कंटेंट है। साथ ही उनके चैनल में क्‍या कमी है। जिसे आप अपने चैनल में दूर करके उनसे आगे निकल सकते हैं। क्‍योंकि जब तक आप उनसे कुछ बेहतर करके नहीं देंगे। तब तक लोग आपको देखना नहीं पसंद करेंगे।

Quality Content पर ध्‍यान दें

किसी भी काम में क्‍वालिटी का होना सबसे अहम चीज है। इसलिए जरूरी है कि आप जो भी यूट्यूब चैनल शुरू करने जा रहे हों उसके ऊपर जो भी कंटेंट डालोगे उसमें क्‍वालिटी का बेहद अहम योगदान हो। क्‍योंकि बिना क्‍वालिटी के कोई भी चीज लंबे समय तक नहीं चल पाती है।

अच्‍छी क्‍वालिटी के लिए आपके पास अच्‍छे साधन के साथ उसे बताने की कला और उस टॉपिक पर की गई आपकी मेहतन भी काफी मायने रखती है। इसलिए कभी ये ना सोचें कि वीडियो बनाना तो केवल 5 मिनट का काम है। उसके पीछे काफी सारी मेहतन होती है। इसमें कैमरा और माइक का भी काफी अहम योगदान होता है।

गलत जानकारी ना साझा करें

Youtuber kaise bane में यह भी काफी अहम चीज होती है कि कि आप अपने चैनल पर कभी भी कोई गलत जानकारी ना दें। जिससे लोग भ्रमित हो जाएं। यदि ऐसा होगा तो लोग आपके चैनल से दूर जाने लगेंगे। इसलिए जब भी कोई जानकारी दें उससे पहले उसके ऊपर अच्‍छे से पड़ताल कर लें।

जानकारी की सत्‍यता का पता लगाने के लिए आप दूसरे यूट्यूब चैनल की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इंटरनेट पर मौजूद तमाम वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी जुटा सकते हैं। इससे आपको उसकी सत्‍यता का तो पता चल ही जाएगा। साथ ही उससे जुड़ी और ज्‍यादा जानकारी आपके पास आ जाएगी।

रेगुलर वीडियो अपलोड करें

अगर आप वाकई जानना चाहते हैं कि Youtuber kaise bane तो इसके लिए आपको नियमित तौर पर वीडियो बनानी होगी। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप कभी भी एक सफल Youtuber नहीं बन सकते हैं। इसलिए हमेशा अपने चैनल पर वीडियो डालने का एक नियम बना लें।

आपको हर उस दिन वीडियो अवश्‍य रूप से डालनी होगी। इसके बाद आपको हमेशा लगेगा कि आपके पास वाकई एक और काम है। अन्‍यथा यदि आप कई कई दिन तक वीडियो नहीं डालेंगे तो आपको लगेगा कि आपके पास तो कोई काम ही नहीं है। इससे आप निराश भी होंगे और काम करने का मन भी नहीं करेगा।

Thumbnail अच्‍छा बनाएं

यूट्यूब पर हर वीडियो के ऊपर कोई ना कोई Thumbnail अवश्‍य लगा होता है। जिससे लोगों को पता चलता है कि इसके अंदर क्‍या देखने को मिलेगा। इसलिए जरूरी हो जाता है कि आप अपनी वीडियो का Thumbnail काफी अच्‍छा बनाएं।

कोई भी इंसान उसे देखे तो पहली नजर में ही समझ जाए कि आपको वीडियो के अंदर क्‍या देखने को मिलेगा। इससे वो बिना कुछ सोचे समझे आपकी वीडियो देख सकता है। लेकिन यद‍ि Thumbnail अच्‍छा नहीं होगा तो अंदर कितना भी अच्‍छा कंटेंट होगा, पर उसे कोई देखने ही नहीं आएगा।

SEO को समझें

SEO इंटरनेट पर काम करने के लिए बेहद ही अहम होता है। इसलिए यदि आप एक सफल Youtuber बनना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में पता होना चाहिए। इसकी मदद से आप देख सकते हैं कि लोग इन दिनों यूट्यूब पर क्‍या लिखकर सर्च कर रहे हैं।

साथ ही आप उन की वर्ड (Key Word) का प्रयोग अपनी वीडियो में कैसे कर सकते हैं। इसके बाद जैसे ही कोई इंसान आपकी वीडियो से जुड़ी कोई चीज लिखकर तलाश करेगा तो उसके सामने आपकी वीडियो सबसे पहले आ जाएगी। जिससे आपके Views बढ़ जाएंगे।

Live आकर बात करें

सफल Youtuber kaise bane में एक तरीका ये भी है कि आप अपने सब्‍सक्राइबर से Live आकर बात करें। इसमें आप कोशिश करें कि आप कोई छुट्टी का दिन चुन लें। इसके बाद आप लगातार उस दिन लोगों से बात करें। इससे लोग भी आपको जानेंगे।

साथ ही आप भी लोगों को जानेंगे कि वो आपसे किस तरह का कंटेंट चाहते हैं। इसके अलावा आप अपने वीडियो में और क्‍या सुधार कर सकते हैं। इस तरह से जैसे लोग आपको कमियां बताते चलेंगे तो आप एक दिन सफल Youtuber अवश्‍य बन जाएंगे।

Comment Box का जवाब दें

अक्‍सर देखा जाता है कि बहुत सारे Youtuber इतने बड़े हो जाते हैं कि उनकी वीडियो के नीचे लोग कमेंट करते हैं तो उसका जवाब ही नहीं देते हैं। लेकिन आपको ऐसा कतई नहीं करना है। आपकी वीडियो के नीचे जो भी कमेंट आते हैं। आपका काम होता है कि उनका जवाब अवश्‍य दें।

इससे वो आपके चैनल पर और भी वीडियो देखना पसंद करेंगे, साथ ही आप ये भी समझ सकेंगे कि लोगों को और क्‍या दे सकते हो। जिससे लोग आपके चैनल से और ज्‍यादा जुड़ते चले जाएं। साथ ही जब आप कमेंट का जवाब देंगे तो लोगों का आपके ऊपर और ज्‍यादा भरोसा बनेगा।

हमेशा सीखते रहें

सीखना हमेशा सबसे जरूरी होता है। इसलिए आप यदि आप यदि एक सफल Youtuber बनना चाहते हैं तो आपको सीखते हुए चलना होगा। इसमें सबसे जरूरी है कि आपके जितने भी सब्‍सक्राइबर हैं, आप उनकी बात सुनें। साथ ही उनका जो भी सुझाव है उसके ऊपर अमल करें।

क्‍यों‍कि आपकी कमी आपके सब्‍सक्राइबर से बेहतर कोई नहीं बता सकता है। यकीन मानिए यदि आप एक सप्‍ताह में एक कमी भी दूर कर लेते हैं तो आपको एक सफल यूट्यूबर बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए आप हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहें।

कभी भी निराश ना हों

कई बार देखा जाता है कि जब हमारी मेहतन का परिणाम नहीं मिलता है तो लोग निराश होने लगते हैं। लेकिन आपको ऐसा बिल्‍कुल नहीं करना है। क्‍योंकि Successful Youtuber कैसे बनें का यह मूल मंत्र है कि आपको हमेशा अपने काम पर ध्‍यान देना है।

आपके सब्‍सक्राइबर और Views कितने थे और कितने बढ़े इन चीजों को आपको कुछ समय के लिए भूल जाना होगा। यदि आप ऐसा करने में सफल हुए तो आप एक दिन वाकई एक सफल यूट्यूबर बन कर अपनी अलग पहचान बनाएंगे।

FAQ

सफल यूट्यूबर कैसे बनें?

सफल Youtuber बनने के लिए आपके पास मेहतन करने की सही दिशा और मेहनत करने का जुनून होना बेहद जरूरी है।

सफल यूट्यूबर कितने दिन में बना जा सकता है?

स‍फल Youtuber बनने की कोई समय सीमा नहीं है। ये आपकी मेहनत से तय होता है कि आप एक महीने में सफल होंगे या एक साल में।

सफल यूट्यूबर बनने का Short Cut क्‍या है?

सफल यूट्यूबर बनने का Short Cut रास्‍ता कोई नहीं है। इसके लिए आपको बस मेहतन ही करनी होगी।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि Youtuber kaise bane इसे जानने के बाद आप आसानी से यूट्यूब पर आकर खुद को एक सफल यूट्यूबर बना सकते हैं। लेकिन ध्‍यान इस बात का रखिए कि सफल होना कोई एक दिन का काम नहीं होता है। इसके लिए दिन रात मेहतन के साथ आपके पास धैर्य भी होना बेहद जरूरी है। तभी आप एक दिन सफल यूट्यूबर बन पाएंगे।

Leave a Comment