टॉपर कैसे बनें? | टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए।

Topper kaise bane: आज के समय में किसी स्‍कूल या कॉलेज में टॉपर बनना सबसे कठिन काम माना जाता है। क्‍योंकि हजारों बच्‍चों की दौड़ में सबसे पहले नंबर पर आना कोई हंसी मजाक नहीं होता है। इसलिए यदि आप भी जानना चाहते हैं कि टॉपर कैसे बनें तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

अपने इस लेख में हम आपको टॉपर बनने के कुछ तरीके बताएंगे। जिसे जानने के बाद आप आसानी से टॉपर बन सकते हो। फिर चाहे वह कोई स्‍कूल की परीक्षा या कॉलेज या प्रतियोगी परीक्षा हो। हर जगह आप टॉपर बनकर अपना परचम फहरा सकते हो।

Contents show

टॉपर किसे कहते हैं?

टॉपर कैसे बनें इसे जानने से पहले आपको समझना होगा कि टॉपर कौन होता है। तो हम आपको बता दें कि टॉपर उसे कहा जाता है जो कि पहले या टॉप के कुछ चुनिंदा स्‍थानों पर आता है। इसमें आप अपने स्‍कूल, जिले या राज्‍य में टॉपर बन सकते हो। टॉपर की हमेशा सबसे अलग पहचान होती है। साथ ही टॉपर से हर कोई मिलना और उसके साथ फोटो खिंचवाना चाहता है। इसलिए टॉपर बनना अपने आप में गर्व की बात होती है।

Topper kaise bane

टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

ये सवाल कई बार पूछा जाता है कि यदि किसी को टॉपर बनना है तो उसे रोजाना कितने घंटे पढ़ना चाहिए? तो हम आपको बता दें कि इस सवाल का कोई सही जवाब नहीं है। क्‍योंकि आजतक यह तय नहीं हो पाया है कि कितने घंटे पढ़कर टॉपर आसानी से बना जा सकता है।

इसलिए टॉपर बनने के लिए आपको अपने हिसाब से पढ़ना चाहिए। बस आपको हर दिन अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए। जिससे आप कभी अपने स्‍तर पर ये ना कह सकें कि आपने टॉपर कैसे बनें जानने के बाद भी कसर छोड़ दी।

टॉपर कैसे बनें?

आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि टॉपर कैसे बनें। इसके अंदर हम आपको आजतक टॉपर बन चुके लोगों के अनुभव से कुछ ऐसे तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से टॉपर बन सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको लंबा समय देने और मेहनत करने की जरूरत होती है।

लक्ष्‍य बनाकर पढ़ाई करें

टॉपर कैसे बनें में सबसे पहला तरीका यही है कि आपको हमेशा लक्ष्‍य बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। इसमें आप रोजाना, सप्‍ताह और महीने का लक्ष्‍य बनाकर पढ़ाई शुरू कर सकते हैं। क्‍योंकि बिना लक्ष्‍य बनाए कभी कोई भी काम सफल नहीं हो सकता है।

इसलिए यदि आप टॉपर बनने की इच्‍छा रखते हो तो आपको हर रोज अपना लक्ष्‍य बनाना भी चाहिए और उसे सोने से पहले पूरा भी करना चाहिए। ताकि आप एक दिन टॉपर बनकर अपने सपने को पूरा कर सकें।

Exam को ध्‍यान में रखकर पढ़ाई करें

कई बार कुछ छात्र मिक्‍स तैयारी करते हैं। यानि वो केवल पढ़ते रहते हैं। उन्‍हें ये नहीं पता होता है कि आखिर उनकी तैयारी किस परीक्षा को लेकर है। टॉपर बनने के लिए आप ऐसी गलती कतई ना करें। क्‍योंकि हर परीक्षा अपने आप में अलग होती है। इसलिए टॉपर बनने के लिए आपको हमेशा एक परीक्षा निधार्रित कर लेनी चाहिए। जिससे आप आसानी से टॉपर बन सकते हो।

नियमित तौर पर पढ़ाई करें

किसी भी चीज को नियम से करना सबसे बड़ी बात होती है। इसलिए टॉपर कैसे बनें में आपको इस नियम का पालन अवश्‍य करना चाहिए। इसमें आपको चाहिए कि आप पढ़ाई का एक‍ नियम बना लें। जैसे कि आप यदि रोजाना 4 घंटे पढ़ाई करेंगे तो आपको चाहिए कि आप हर दिन चार घंटे ही पढ़ाई करें।

यदि आपका एक भी दिन ये नियम टूटता है तो आपको चाहिए कि आप अगले दिन 8 घंटे पढ़कर उसे पूरा करें। यदि आप परीक्षा तक इस नियम का पालन कर सके तो आपको टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए यदि आप टॉपर बनना चाहते हैं तो अपने जीवन में नियम को गांठ बांध लें।

त्‍यौहारों और आयोजनों से दूर रहें

वैसे ऐसा कोई नियम नहीं है कि यदि आप टॉपर बनना चाहते हैं कि तो किसी तरह का त्‍यौहार ना मनाएं। लेकिन टॉपर कैसे बनें से जुड़ी इस पोस्‍ट में हम आपको ये इसलिए कह रहे हैं कि क्‍योंकि कई लोग त्‍यौहार आते ही हर काम छोड़कर 10 दिन पहले से त्‍यौहार की तैयारी में जुट जाते हैं।

आपको ऐसा कतई नहीं करना है। मान लीजिए यदि दीवाली आने वाली है या परिवार में कोई शादी आने वाली है, तो आप त्‍यौहार से एक दिन पहले पढ़ाई छोड़कर त्‍यौहार के अगले ही दिन फिर से पढ़ाई में जुट जाएं। साथ ही पुराना जो छूट गया है उसे भी दोहरा लें। लेकिन यदि आप त्‍यौहार का मतलब 15 दिन पहले मस्‍ती के मूड में चले जाना समझते हैं तो आप कभी टॉपर नहीं बन सकते हैं। इसलिए आप ऐसी गलती ना करें।

Smart Study करें

स्‍मार्ट स्‍टडी का अपना अपना तरीका होता है। यहां हम आपको केवल इतना बता सकते हैं कि स्‍मार्ट स्‍टडी वही होती है कि जो काम पहले 4 घंटे में होना था उसे आप 2 घंटे में ही पूरा कर दें। इसके अपने अलग अलग तरीके होते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप हमेशा स्‍मार्ट स्‍टडी की तरफ फोकस करें। ताकि कम समय में आप बेहतर परिणाम ला सकें।

रटने की बजाय समझकर पढ़ाई करें

कई सारे छात्र हमेशा चीजों को रटने में यकीन रखते हैं। उन्‍हें लगता है‍ कि एक बार परीक्षा पास कर ली तो कोई नहीं पूछने वाला। लेकिन सही मायने में ऐसा नहीं है। आपको हमेशा इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए कि आप आज जो पढ़ रहे हैं वो आपके पूरे जीवन काम आने वाला है।

इसलिए बेहतर होगा कि आप हर बात को समझकर ही पढ़ने की कोशिश करें। इससे आपको आगे चलकर समस्‍या नहीं होगी। साथ ही आप एक बार नहीं बार बार टॉपर बनते चले जाएंगे। जिससे आप ना सिर्फ अपनी परीक्षा में टॉपर बनेंगे। बल्कि अपने जीवन में भी टॉपर कहलाएंगे।

Notes बनाकर पढ़ाई करें

नोट्स बनाना काफी अच्‍छा काम होता है। लेकिन काफी सारे छात्र नोट्स बनाना नहीं जानते हैं। इसलिए यदि आपको नोट्स बनाने का ज्ञान नहीं है तो आप नोट्स बनाना सीख लें। क्‍योंकि जितने भी छात्र अबतक टॉपर हुए हैं। उनसे जब पूछा गया है कि टॉपर कैसे बनें तो उन्‍होंने अपने नोट्स को सबसे महत्‍वपूर्ण बताया है।

हालांकि, कई छात्र दूसरे के नोट्स ले लेते हैं या बाजार से खरीद लेते हैं। तो हम आपको बता दें कि ये तरीका सही नहीं होता है। हमेशा आपको खुद अपने हाथों से नोट्स बनाने चाहिए। ता‍कि आपको पता हो कि कहां क्‍या लिखा है। साथ ही कौन सी चीजें उसमें सबसे जरूरी हैं।

फोन दूर रखकर पढ़ाई करें

फोन आज के समय में पढ़ाई में सबसे बड़ी समस्‍या के तौर पर उभरकर सामने आ रहा है। हालांकि, काफी सारे छात्र पढ़ाई के दौरान फोन का सही प्रयोग भी करते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप जब भी पढ़ने बैठें तो फोन को अपने से दूर रख दें।

यदि आपको लगता है कि पढ़ाई के बीच में किसी का फोन आ सकता है कि तो फोन घरवालों को दे दें। वो जैसे ही किसी का फोन आएगा तो आपको लाकर दे देंगे। इसके अलावा यदि पढ़ाई के बीच में फोन का काम पड़ता है तो आप उसे एक कापी में लिख लें। बाद में उसे फोन से देख लें।

Mock Test जरूर दें

खुद को सही से समझने के लिए मॉक टेस्‍ट सबसे जरूरी चीज होती है। इसलिए आपको हमेशा मॉक टेस्‍ट अवश्‍य देने चाहिए। इससे एक तो आपको पता चलेगा कि आपकी कहां कमजोरी बाकी है। इसके अलावा यदि आपके सारे विषय सही से तैयार हैं तो आपका Confidence भी बढ़ेगा।

इसलिए मॉक टेस्‍ट अवश्‍य दें। आज के समय में कई ऑनलाइन और ऑफलाइन मॉक टेस्‍ट आते हैं। आप उनकी मदद से आसानी से मॉक टेस्‍ट दे सकते हैं। साथ ही अपना स्‍कोर चेक कर सकते हैं। जिससे आपको अपनी कमजोरी और मजबूती पता चल जाएगी।

कठिन विषय पर ज्‍यादा समय दें

मॉक टेस्‍ट देने के बाद आपको पता चल जाएगा कि कौन सा विषय मजबूत है और कौन सा विषय कमजोर है। इसके बाद आप आसानी से उन विषयों पर काम कर सकते हैं। साथ ही उन विषयों को भी मजबूत कर सकते हैं। क्‍योंकि किसी भी परीक्षा में टॉपर बनने के लिए जरूरी है‍ कि आपके हर विषय में काफी अच्‍छे नंबर हों। यदि आपके दो विषय में अच्‍छे नंबर आ भी गए तो आप उससे टॉपर नहीं बन सकते हैं।

गलतियों का दोहराव ना होने दें

गलती हर इंसान से होती है। लेकिन सही वही इंसान होता है जो गलतियों के दोहराव से बचता है। इसलिए आपको गलती कम से कम करनी चाहिए। आपको हमेशा चाहिए कि आपकी जो भी गलतियां हो रही हैं आप उन्हें देख लें। इसके बाद लगातार उनके ऊपर काम करें। ताकि आगे चलकर वो गलती फिर से ना हो सके। टॉपर कैसे बनें में ये एक मूल मंत्र की तरह होता है।

पुराने पेपर का अध्‍यन्‍न करें

किसी भी परीक्षा में पुराने पेपर का अपना अलग योगदान होता है। इसलिए आप जिस भी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं तो आपको उससे पहले उसके पुराने पेपर अवश्‍य देख लेने चाहिए। इससे फायदा ये होता है कि आपको पता चल जाता है‍ कि कि पुराने सालों में किस तरह के प्रश्‍न आते रहे हैं। साथ ही आगे किस तरह के प्रश्‍न आ सकते हैं। ये आपको ऑनलाइन भी और ऑफलाइन भी आसानी से मिल जाएंगे।

Online Study का फायदा उठाएं

आज के समय में हर घर में फोन और इंटरनेट है। इसलिए आपको इंटरनेट का भी पूरा फायदा उठाना चाहिए। क्‍योंकि आज के समय में इंटरनेट पर हर चीज मौजूद है। इसलिए आपको यदि किसी विषय में कुछ समझ नहीं आता है तो आपको उसे छोड़ने की बजाय सीधा इंटरनेट पर जाकर देखना चाहिए। उससे आपकी समस्‍या घर बैठे हल हो जाएगी।

अच्‍छा खाना खाएं और योग करें

पढ़ाई करने के साथ आपको हर रोज ताजा और पोष्टिक भोजन करना चाहिए। ताकि आप स्‍वस्‍थ रहें। क्‍योंकि कई बार देखा गया है कि परीक्षा से पहले काफी सारे छात्र बीमार हो जाते हैं। इसलिए आप यदि रोजाना योग आदि करते हैं तो लंबे समय तक पढ़ भी सकेंगे और सेहत में भी आप सही रहेंगे। इसलिए आप हर रोज सुबह योग अवश्‍य करें।

हर हप्‍ते रीविजन करें

टॉपर कैसे बनें में रीविजन को हमेशा सबसे महत्‍वपूर्ण माना गया है। इसलिए आपने सप्‍ताह भर में जो भी पढ़ाई की है। उसका हर हप्‍ते रीविजन अवश्‍य करें। इससे आपको वो सारी चीजें लंबे समय तक याद रहेंगी। साथ ही रीविजन करने का फायदा ये होता है कि जब आपके सामने परीक्षा का समय आ जाता है तो आपके चेहरे पर उसका किसी तरह का तनाव नहीं होता है। क्‍योंकि हर सवाल का जवाब आपके Tips पर होता है।

परीक्षा से पहले तनाव से दूर रहें

कई छात्र टॉपर कैसे बनें से जुड़े सभी तरीके अपना लेते हैं। लेकिन परीक्षा से ठीक पहले वो तनाव ले लेते हैं। इससे उनका सारा मामला यहीं खराब हो जाता है। इसलिए आपको परीक्षा से पहले तनाव बिल्‍कुल भी नहीं लेना चाहिए। इसके लिए आप योग और खान पान के साथ अपनी तैयारी को पूरी रख सकते हैं। जिससे आप तनाव से बच सकते हैं।

परीक्षा के दौरान Time Management सही से करें

कई छात्र केवल इसलिए टॉपर बनने से चूक जाते हैं क्‍योंकि परीक्षा के दौरान उनका समय प्रबंधन खराब हो जाता है। लिहाजा उन्‍हें वो प्रश्‍न भी छोड़ने पड़ते हैं जो कि उन्‍हें आते थे। इसलिए समय प्रबंधन के लिए यदि आपको परीक्षा में घड़ी ले जाने की इजाजत हो तो आप उसे अवश्‍य ले जाएं। इसके अलावा आप कोशिश करें कि शुरूआत से ही हर प्रश्‍न को केवल उतना ही समय दें जिससे परीक्षा के सारे प्रश्‍न हल कर सकें।

होशियार बच्‍चों को दोस्‍त बनाएं

टॉपर कैसे बनें में आप सोच रहे होंगे कि होशियार बच्‍चों को दोस्‍त बनाने से भला कैसे टॉपर बना जा सकता है। तो हम आपको बता दें कि यदि आप अच्‍छे बच्‍चों से दोस्‍ती करते हैं तो वो लोग आपको परीक्षा से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे कि नोट्स या अच्‍छी किताबों के बारे में बता सकते हैं। इसलिए आपको हमेशा टॉपर कैसे बनें में हम ये सलाह देंगे कि आप कुछ ऐसे दोस्‍त अवश्‍य बना लें जो कि कभी ना कभी टॉपर बने हों। ताकि आपके अंदर सकारात्‍मक उर्जा का भी संचार होता रहे।

बहाने बनाने से बचें

टॉपर बनने के लिए जरूरी है कि आज का काम आप आज ही करें। लेकिन यदि आप बहाने बनाने की तरफ जाते हैं तो आप समझ जाइए कि आप टॉपर बनने से दूर जा रहे हैं। इसलिए आपको हमेशा अपना काम समय से करना चाहिए। साथ किसी काम के ना होने पर उसे पूरा करना चाहिए ना कि आप बहाना बनाने में जुट जाएं।

असफलता से ना घबराएं

कहते हैं कि सफलता का रास्‍ता असफलता से होकर ही गुजरता है। इसलिए यदि आप जानना चाहते है कि टॉपर कैसे बनें तो हम आपको कहेंगे कि आपको उससे पहले असफलता का अहसास और दर्द अवश्‍य होना चाहिए। ताकि आपको पता हो कि एक सफल छात्र को लोग कैसे सम्‍मान से देखते हैं।

इसलिए यदि आप किसी मुकाम पर असफल भी होते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बस आप प्रयास करते रहिए एक दिन आप टॉपर अवश्‍य बनेंगे। उस दिन आपको अपने पुराने दिनों को याद कर अच्‍छा लगेगा कि यदि उस दिन असफल ना हुए होते तो आज टॉपर ना बन पाते।

FAQ

टॉपर कैसे बनें?

टॉपर बनने के लिए आपको नियमित तौर पर और परीक्षा के सेलेब्‍स को ध्‍यान में रखकर ही पढ़ाई करनी चाहिए। तभी टॉपर बना जा सकता है।

टॉपर बनने से क्‍या होता है?

टॉपर बनने के बाद आपकी फोटो अखबार में आती है। लोग आपके जैसा बनना चाहते हैं। साथ ही आपका आने वाला भविष्‍य काफी सुनहरा हो जाता है।

टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

टॉपर बनने के लिए आपको रोजाना 7 से 8 घंटे अवश्‍य पढ़ना चाहिए। लेकिन इसके साथ ही इस बात का भी ध्‍यान रखना चाहिए कि आपकी परीक्षा कितनी दूर है साथ ही आपकी तैयारी कितनी बाकी है।

कितने नंबर वाला टॉपर कहलाता है?

टॉपर के नंबर हमेशा इस बात पर निर्भर करते हैं कि आपसे ज्‍यादा नंबर कितने बच्‍चों के हैं। अनुमान के तौर पर आपको कम से कम 80 प्रतिशत नंबर अवश्‍य लाने चाहिए।

हर बार टॉपर कैसे बनें?

हर बार टॉपर बनने के लिए आपको लगातार मेहनत करनी चाहिए। साथ ही हर परीक्षा में अपनी कमी को दूर करते रहना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि टॉपर कैसे बनें साथ ही टॉपर बनने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए। इसे जानने के बाद आप चाहे किसी भी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। उसमें आसानी से टॉपर बन सकते हैं। बस आप लगातार इन नियमों का पालन करने के साथ अच्‍छी मेहनत करते रहें। क्‍योंकि रातों रात टॉपर बनने का कोई भी तरीका नहीं है, जो हम आपको बता सकें।

Leave a Comment