Tredamark registration kaise karen: “ट्रेडमार्क” किसी भी व्यवसाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जो उस व्यवसाय के उत्पादों और सेवाओं को विशिष्टता प्रदान करने का कार्य करता है। ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करवाना किसी भी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है, तथा बड़ी से बड़ी कंपनी भी अपने उत्पादों और सेवाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करवाना पसंद करती हैं।
अगर आप भी अपने व्यवसाय तथा उसके उत्पाद या सेवाओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं ताकि कोई भी दूसरा व्यवसाय या व्यक्ति आपके नाम का दुरुपयोग न करे, तो आपको भी अपने व्यवसाय तथा उत्पादों के नाम पर ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए।
आज के इस में हम आपको ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन की पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, तथा ट्रेडमार्क क्या है?, ट्रेडमार्क की जांच कैसे करें?, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें?, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन में लगने वाली फीस, तथा अन्य जानकारियों को एक एक कर समझाने का प्रयत्न करेंगे। चलिए अब हम समय को और ज़ाया न करते हुए अपने आज के इस लेख को आगे बढ़ाते हुए ट्रेडमार्क क्या है? इसे समझने प्रयत्न करते हैं।
ट्रेडमार्क क्या है?
ट्रेडमार्क किसी व्यवसाय का अभिन्न अंग होता है, जो कंपनी के उत्पादों या सेवाओं को उसकी प्रतियोगी कंपनी से अलग बनाने में सहायता करता है। ट्रेडमार्क एक symbol, logo, word, phrase, design जैसी वस्तु हो सकती है जो कंपनी को बाज़ार में एक अलग पहचान देती है। ट्रेडमार्क की सहायता से ग्राहकों को उत्पाद या सेवा के स्रोत को पहचानने में मदद मिलती है, तथा ब्रांड के साथ विश्वास और लॉयल्टी बनती है।
अगर आप भी ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करवाने की सोच रहे हैं तो ट्रेडमार्क आपको यह अवश्य पता होना चाहिए की ट्रेडमार्क कितने प्रकार के होते हैं। ट्रेडमार्क भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं, जैसे, word mark logo जिसमे words और letters को प्रयोग में लिया जाता है; design mark में image और graphics का इस्तेमाल किया जाता है; sound mark में musical या अन्य sound को इस्तेमाल में लिया जाता है और इसी के साथ scent mark में unique scent या smell को प्रयोग में लिया जाता है।
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए eligible होने के लिए आपके पास एक ऐसा mark होना चाहिए जो बाज़ार में मौजूद किसी भी कंपनी या brand के मार्क से भिन्न हो, तथा आपका मार्क बाज़ार में मौजूद किसी अन्य कंपनी के mark से match नहीं होना चाहिए वरना आपका ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन का आवेदन रद्द भी किया जा सकता है, इसलिए आपको एक unique ट्रेडमार्क चिह्न को खोजने की आवश्यकता होती है। चलिए अब हम आपको ट्रेडमार्क खोज से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश करते हैं।
ट्रेडमार्क की खोज
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको यह अवश्य सुनिश्चित कर लेना चाहिए की जिस ट्रेडमार्क का आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं वो बाजार में मौजूद किसी अन्य कंपनी या brand के ट्रेडमार्क का उल्लंघन तो नहीं कर रहा, अगर ऐसा होता है तो आपके ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन का आवेदन रद्द भी किया जा सकता है। भविष्य में किसी भी प्रकार के क़ानूनी विवाद तथा वित्तयी नुकसान से बचने के लिए आपको ट्रेडमार्क की खोज निश्चित रूप से करनी चाहिए।
ट्रेडमार्क खोज में पहला काम आपका trademark registry database में पहले से रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का अध्ययन करना है। Trademark registry सभी प्रकार के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क तथा pending ट्रेडमार्क की जानकारी को अपने database में रखता है जिसका इस्तेमाल आप अपने ट्रेडमार्क की खोज में कर सकते हैं।
तथा इस खोज आप बिना किसी परेशानी के online कर सकते हैं,और यह खोज निःशुल्क होती है। खोज करने से आपको इस बात को निर्धारित कर सकते हैं कि जिस ट्रेडमार्क का आप रजिस्ट्रेशन करवाना चाह रहे हैं वह कही किसी और कंपनी के ट्रेडमार्क से मेल तो नहीं खा रहा, क्यूंकि अगर ऐसा होता है तो आपका आवेदन रद्द भी किया जा सकता है।
इस काम के लिए आप किसी trademark attorney या agent को hire सक सकते हैं, जो आपके ट्रेडमार्क खोज जैसे कठिन काम को सरल बनाने में आपकी सहायता करेंगे। बस इतना ही नहीं वे उन खोज परिणामों का विश्लेषण कर उसके आधार पर आपको अपने ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए सही सलाह भी प्रदान करने का काम करेंगे।
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
ट्रेडमार्क खोज करने के बाद आप अपने ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के आवेदन को करने योग्य बन जाते है। आप अपने ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से कर सकते है, तथा हम आपको यह सलाह देंगे की जिस माध्यम में आपको सहूलियत हो आपको उस माध्यम को ही चुनना चाहिए।
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के आवेदन फॉर्म के साथ आपको सभी ज़रूरी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता होती है। इन ज़रूरी दस्तावेजों में business registration certificate की एक copy, trademark logo की एक copy तथा आप अपने ट्रेडमार्क का कहाँ प्रयोग करेंगे उसका सबूत, शामिल है।
आपको आवेदन फॉर्म को सभी जानकारी को सही तरीके से पेश करना चाहिए वरना आपके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पुरे होने में विलम्ब हो सकता है, या अगर आप अपने आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलत जानकारी देते हैं है तो आपका आवेदन फॉर्म रद्द भी किया जा सकता है, इसलिए आपको आवेदन फॉर्म भरते समय सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है।
तथा अगर आप ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के बारे में पूर्ण रूप से सुनिश्चित नहीं हैं तो आप किसी trademark attorney या agent को hire कर सकते हैं जो आपको आपके ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन से संबंधित सही सलाह प्रदान करने का काम करते हैं। तथा उनके सलाह को फॉलो करके आप भविष्य में होने वाले सभी प्रकार की असुविधा से खुद को बचा पाएंगे।
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन की फीस
भारत में ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन की फीस, आवेदन के प्रकार, कंपनी द्वारा जारी किये गए प्रोडक्ट या सेवाओं की संख्या, तथा आवेदन किस माध्यम से किया गया है, मतलब online या offline इस बात पर पूर्ण रूप से निर्भर करती है।
किसी व्यक्तिगत इंसान, स्टार्टअप या छोटे उद्योग के रजिस्ट्रेशन के आवेदन द्वारा कवर किए गए सामान या सेवाओं के प्रत्येक अतिरिक्त वर्ग की ऑनलाइन फीस 4500 रुपये है, वही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की फीस 5000 रुपये है। इसके अलावा किसी अन्य बड़े उद्योग के ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के आवेदन द्वारा कवर किए गए सामान या सेवाओं के प्रत्येक अतिरिक्त वर्ग ऑनलाइन फीस 9000 रुपये है, वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की फीस 10000 रुपये है।
इसी के साथ अगर आप latest फीस schedule को जानना चाहते हैं तो हम आपको Indian Trademark Office के official website पर जाने की सलाह देते हैं।
ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन तथा पब्लिकेशन
ट्रेडमार्क के आवेदन फॉर्म को भरने तथा फीस का भुगतान करने के बाद, ट्रेडमार्क ऑफिस आपके आवेदन को सुनिश्चित करेगा, तथा यह निष्कर्ष निकलेगा की आपका आवेदन ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन की सभी ज़रूरतों को पूरा कर रहा है या नहीं, तथा इसी के साथ इस बात की भी पुष्टि की जाती है की आपके द्वारा प्रयोग में लिया जाने वाला logo किसी अन्य कंपनी से मेल खा रहा है या नहीं।
और अगर आपका logo मेल खाता है तो आपके आवेदन को रद्द भी किया जा सकता है,और अगर आपका ट्रेडमार्क आवेदन सभी प्रकार की ज़रूरतों को पूरा करता है तो आपके ट्रेडमार्क को Trade mark journal में प्रकाशित कर दिया जाता है।
जब ट्रेडमार्क को Trade Mark Journal में प्रकाशित कर दिया जाता है तो उसके दिन से ठीक 4 महीने का समय ऐसा होता है जिसमें अगर किसी भी ब्रांड या कंपनी को लगता है की आपके द्वारा दिया गया ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन का आवेदन उनके ट्रेडमार्क से मेल खा रहा है तो वह आपके ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन का विरोध कर सकते है जिसे ध्यान में रखते हुए आपका आवेदन रद्द कर दिया जाता है, तथा अगर इस 4 महीने की अवधि में किसी भी प्रकार का विरोध प्रकट नहीं किया जाता है तो आपका ट्रेडमार्क बिना किसी परेशानी के रजिस्टर हो जाता है।
FAQ
ट्रेडमार्क क्या होता है और उसका रजिस्ट्रेशन क्यों जरूरी होता है?
ट्रेडमार्क एक व्यवसाय की पहचान होता है जो उसके उत्पादों और सेवाओं को अन्य व्यवसायों से अलग बनाता है। ट्रेडमार्क का रजिस्ट्रेशन उस व्यवसाय के लिए जरूरी होता है जो अपने उत्पादों और सेवाओं के नाम या लोगो को संरक्षित रखना चाहता हो। ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन से व्यवसाय को अपने उत्पादों और सेवाओं का पता लगाने में आसानी होती है और दूसरों द्वारा इनका नकल नहीं किया जा सकता है।
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है?
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भारत में शुल्क की राशि 4500 रुपये है। इसके अलावा आपको अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता हो सकती है यदि आप अपने ट्रेडमार्क को इंटरनेशनली रजिस्टर कराना चाहते हैं।
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन का प्रभाव कितने समय तक रहता है?
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन का प्रभाव 10 साल के लिए होता है और रजिस्ट्रेशन की तारीख से शुरू होता है। रजिस्ट्रेशन की समय सीमा के बाद, ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन को नवीनीकरण की आवश्यकता होती है। नवीनीकरण के लिए आवेदक को अपना पंजीकरण फीस भुगतान करना होता है और रजिस्ट्रेशन को एक और 10 वर्षों के लिए नवीनीकृत करना होता है।
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन का मुख्य लाभ क्या होता है?
ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन का मुख्य लाभ यह होता है कि यह उस व्यक्ति या कंपनी को अपने ब्रांड नाम या लोगो का अधिकार प्रदान करता है जिससे वह उसे अन्य व्यक्तियों या कंपनियों से बचा सकता है। इससे वह उनकी छाप न करने की सुरक्षा प्राप्त करता है जो उस व्यक्ति या कंपनी के व्यवसाय में आकर कोई अन्य ब्रांड या लोगो का नाम या लोगो उपयोग करने की कोशिश कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आज के लेख में आपने ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बातों को समझा है, तथा इसी के साथ अगर आप हमारे द्वारा बताई गयी सभी बातो पर ध्यान देकर ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करेंगे तो आपके द्वारा दिए गए ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के आवेदन की रद्द होने की संभावना काफी कम हो जाएगी।