Turant paisa chahiye to kya karen: पैसों की जरूरत हम सभी लोगों को पड़ती ही रहती है। जिसके लिए हम लोग आमतौर पर हर बार कहीं ना कहीं से जुगाड़ कर लेते हैं। लेकिन कई बार हमें किसी काम के लिए अचानक पैसा चाहिए होता है। ऐसे में लोगों को यह नहीं पता होता कि तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें।
ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि तुरंत पैसे पाने के सही तरीके क्या हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको तुरंत पैसे पाने के सही तरीके से बताएंगे। जिसमें से आपको जो तरीका सबसे सही लगे उसके साथ जा सकते हैं और तुरंत पैसा पा सकते हैं।
तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें
आइए अब हम आपको जानकारी देते हैं कि यदि आपको तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें। इसमें हम आपको अलग अलग तरीकों की जानकारी देंगे। जिसके बाद आपको जो तरीका आपके हिसाब से सही लगे तो उसके साथ आप जा सकते हैं।
बैंक से लोन लें
तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें में सबसे पहला तरीका ये है कि आप अपने पैसों की जरूरत को बैंक से लोन लेकर पूरा कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपके पास बैंक में गिरवी रखने के लिए कोई जगह जमीन अवश्य हो।
क्योंकि बैंक में से लोन लेने के लिए आपको कोई ना कोई चीज गिरवी रखनी होती हे। जिसके बाद ही आपको बैंक से लोन दिया जाता है। बैंक से लोन लेने की खास बात ये है कि आप बैंक से एक साथ बड़ी मात्रा में भी लोन ले सकते हैं। हालांकि, हम आपको एक और जानकारी दे दें कि बैंक से लोन कभी एक दिन में पास नहीं होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होता है। फिर आपके दस्तावेजों की जांच होती है। इसके बाद योग्य पाए जाने पर आपका लोन पास कर दिया जाता है। इन सब कामों के आमतौर पर 15 से 20 दिन लग जाते हैं।
तुरंत पैसा चाहिए – गोल्ड लोन लें
इसके बाद यदि आपको यदि जानना है कि तुरंत पैसा चाहिए तो क्या करें। तो इसके अंदर दूसरा तरीका ये है कि आप गोल्ड लोन ले सकते हैं। ये लोन भी आपको बैंक की तरफ से ही दिया जाता है। लेकिन इसके अदंर आपको लोन के बदले सोना (Gold) बैंक में गिरवी रखना होता है। जो कि लोन चुकाने के बाद वापिस दे दिया जाता है।
इसलिए यदि आपके घर में सोना (Gold) है और आपको तुरंत लोन भी चाहिए तो आप गोल्ड लोन ले सकते हैं। ये लोन आपको लगभग हर बैंक में आसानी से मिल जाएगा। इसलिए यदि आपको तुरंत पैसे की आवश्यकता पड़ जाती है। तो आप गोल्ड लोन अवश्य ले सकते हैं।
ऑनलाइन लोन लें
इसके बाद यदि आपको पांच मिनट में लोन चाहिए तो आप ऑनलाइन एप्लीकेशन की मदद से लोन ले सकते हैं। इस लोन की खास बात ये हैं कि आपको इसके लिए कहीं आना जाना भी नहीं होगा। बस आपको अपने फोन से ही आवेदन करना होगा और आपका लोन पास होकर आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
आज के समय बहुत सारी एप्लीकेशन आ चुकी हैं। उसमें से आप किसी के साथ जा सकते हैं। आप उसे अपने फोन में डाउनलोड कीजिए और लोन के लिए आवेदन कर दीजिए। इसके बाद आपके दस्तावेजों की जाचं की जाएगी और सही पाए जाने पर आपका लोन पास कर दिया जाएगा।
लेकिन ऑनलाइन लोन लेने के लिए जरूरी है कि आपके पास कोई 12 से 15 हजार रूपए की नौकरी हो। साथ ही ऑनलाइन आप अधिकतम 4 से 5 लाख रूपए तक का ही लोन ले सकते है। इसके अलावा ऑनलाइन लोन की ब्याज दरें भी काफी ज्यादा होती हैं। इसलिए ऑनलाइन लोन आप बहुत सोच समझकर ही लें।
Credit Card से लोन लें
तुरंत पैसे की यदि जरूरत हो और आपके पास क्रेडिट कार्ड हो तो इससे बेहतर चीज नहीं हो सकती है। बस आप अपना क्रेडिट कार्ड उठाइए और किसी भी एटीएम में जाइए और उसमें से पैसा निकाल लीजिए। क्योंकि क्रेडिट कार्ड ऐसी चीज होती है। जिसके अंदर यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं भी है। तो भी आपको वहां से पैसा मिल जाएगा। जिसे आप बाद में बैंक को चुका सकते हैं।
रिश्तेदारों से पैसा उधार लें
यदि आप बैंक या ऑनलाइन लोन के कानूनी दांव पेंच में नहीं उलझना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि आप लोन लेने के लिए आप अपने रिश्तेदारों की मदद ले लें। हालांकि, बुरे वक्त में अक्सर सबसे पहले रिश्तेदार ही धोखा देते हैं।
लेकिन यदि आपको किसी रिश्तेदार से उम्मीद है तो आप उसे अपनी समस्या बताएं और उससे गुजारिश करें कि आप मुझे उधार पैसा दे दें। यदि उसके पास पैसे होंगे, तो वो आपको हर संभव मदद देगा। इसके बाद आपके हाथ में जो भी पैसा आ जाए आप उससे अपना काम आगे बढ़ा सकते हैं। यह तरीका समाज में सबसे ज्यादा काम आता है। साथ ही इसमें किसी तरह का ब्याज का झंझट भी नहीं रहता है।
FD तोड़ कर पैसा लें
तुरंत पैसे पाने के सही तरीके में एक तरीका ये भी है कि यदि आपकी किसी बैंक में एफडी (Fixed Deposit) है तो आप उसे तोड़ सकते हैं। हालांकि, इसके अंदर आपको ब्याज का नुकसान जरूर उठाना पड़ेगा। लेकिन तुरंत पैसा पाने का यह एकदम सही तरीका है।
इसके लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा और वहां जाकर कहना होगा कि आपकी जो एफडी है उसे तौड़कर आपका पैसा आपके सेविंग अकाउंट (Saving Account) में डाल दिया जाए। इसके बाद उसी दिन आपका वो सारा पैसा आपके बैंक खाते में डाल दिया जाएगा। उसे आप निकलवा कर अपने पैसों की जरूंरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
उधार दिए पैसों को वापिस मांगे
यदि आपने किसी इंसान को कुछ पैसे उधार दिए हैं तो और आपको तुरंत पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो आप उससे वो पैसे दोबारा से मांग सकते हैं। इसके लिए आपको उसे बताना होगा कि आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ गई है। आपका पैसा आपको जरूर मिल जायेगा यदि आपको उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का सही तरीका मालूम हो।
हालांकि, यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि यदि वो आपको पूरे पैसे देने में समर्थ ना हो तो आप उससे कुछ पैसे ही ले लें। क्योंकि बुरे दौर में यदि आपकी कहीं से थोड़ी मदद भी हो जाती है तो यह भी कम नहीं है। इसलिए तुरंत पैसे पाने के सही तरीके में आप इसे भी रख सकते हैं।
साहूकार से पैसा कर्ज पर लें
यदि आप गांव देहात से हैं तो आपको वहां साहूकार या सेठ लोग अवश्य देखने को मिलेंगे। आप वहां जाकर उनसे कर्ज पर पैसा ले सकते हैं। यहां भी आपको तुरंत पैसा दे दिया जाता है। इसके लिए आपको उनके पास जाना होगा और अपनी समस्या बतानी होगी।
यदि उन्हें आपके ऊपर भरोसा होगा तो वो आपकी कद्र करेंगे और आपको हाथों हाथ पैसा दे देंगे। पुराने जमाने में यह तरीका काफी चलता था। लेकिन इसकी खास बात ये है कि यह तरीका केवल वही लोग अपना सकते हैं जो गांव में रहते हों और गांव के साहूकार उन्हें जानते हों। बिना जानकारी के साहूकार लोग किसी को पैसा नहीं देते हैं।
अपने खर्च में बदलाव करें
तुरंत पैसे पाने के सही तरीके में एक तरीका ये भी है कि यदि आपको तुरंत किसी काम के लिए पैसा चाहिए तो आप अपनी जरूरत और खर्च में कुछ बदलाव कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप आने वाले समय में कोई फ्रिज या एसी लेने पर विचार कर रहे हैं। तो उसे कुछ समय के लिए टाल सकते हैं।
इसके बाद आपने जो पैसे उसके लिए रखें हैं उसे आप किसी दूसरे काम में जिसकी आपको अभी जरूरत है उसमें खर्च कर सकते हैं। क्योंकि आप एसी और फ्रिज के बिना तो आगे भी कुछ समय रह सकते हैं। इसलिए यदि आप समझदारी के साथ काम लेते हैं तो भी आपकी पैसों की जरूरत आसानी से पूरी हो सकती है।
जमीन बेचकर पैसा लें
इसके अलावा यदि आपको एकदम से पैसों की जरूरत आ चुकी है तो यदि आपके पास किसी तरह की जगह जमीन है तो आप उसे बेच भी सकते हैं। इसमें आपका कोई खेत या प्लाट आदि हो सकता है। आज के समय आपको हर जगह डीलर मिल जाएंगे। आप उनसे संपर्क कीजिए और भाव तय कीजिए।
इसके बाद आपको जो भी भाव सही लगे आप उसे उसी भाव पर बेच दीजिए। इसका फायदा ये होगा कि आपको हाथों हाथ पैसा भी मिल जाएगा और आगे चलकर उसे चुकाना भी नहीं होगा। लेकिन यह तरीका केवल तभी अपनाएं जब आपको कहीं से भी पैसा मिलने की आस ना हो। क्योंकि जगह जमीन बड़ी मुश्किल से बनती है।
तुरंत पैसा चाहिए कुछ अन्य तरीके
आइए अब हम आपको तुरंत पैसा पाने के कुछ अन्य तरीके बताते हैं। जिनकी मदद से आप तुरंत पैसा आसानी से पा सकते हैं। क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर आदमी लोन या उधार पर पैसा ले सके। इसलिए इन तरीकों को भी आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।
नौकरी करके पैसा कमाएं
तुरंत पैसे पाने के सही तरीके में एक तरीका यह भी है कि आप किसी जगह नौकरी कर लें। नौकरी करने के बाद जैसे की आपका महीना पूरा होगा आपको वहां से तनख्वाह मिल जाएगी। जिससे आपके पैसों की जरूरत पूरी हो जाएगी।
हालांकि, आप कह सकते हैं कि नौकरी तुंरत कहां मिलेगी। तो हम आपको कह दें कि यदि आपको तुरंत पैसा ही चाहिए तो नौकरी की तलाश में थोड़ी मेहतन तो करनी ही होगी। क्योंकि इसका फायदा ये होगा कि यदि आपको एक बार अच्छी नौकरी मिल जाएगी तो आपको आगे कभी पैसों के लिए परेशान नहीं होना होगा।
मजदूरी करके पैसा कमाएं
तुरंत पैसे पाने के सही तरीके में एक तरीका ये भी है कि आप कुछ दिन के लिए कहीं मजूदरी या दिहाड़ी कर सकते हैं। इसका फायदा ये होगा कि यदि आप कहीं काम करते हैं तो आपको उसी दिन शाम को पैसा दे दिया जाता है।
हालांकि, ये पैसा बेहद कम मात्रा में होगा। लेकिन पैसा तो पैसा ही होता है। इसलिए यदि आपको अचानक कहीं जाना पड़ जाता है या घर में कोई चीज खरीदनी पड़ती है, तो आपका काम इससे आसानी से चल जाएगा। इसके बाद जब आपका काम एक बार आगे बढ़ जाएगा तो आप समय के साथ अपने पैसों की जरूरत को अन्य तरीकों से भी पूरा कर सकते हैं।
Freelance काम करके पैसा कमाएं
यदि आपको पता है कि फ्रीलांस काम क्या होता है तो आप ये काम भी कर सकते हैं। यह भी एक ऐसा काम है जिसके अंदर आपको घर बैठकर ही किसी का काम करना होगा। इसके बाद वो इंसान आपको उस काम के बदले पैसे दे देगा।
हालांकि, ये काम वही लोग कर सकते हैं। जिन्हें किसी तरह का काम आता हो। इसकी खास बात ये है कि आप जिस तरह से किसी इंसान का काम पूरा करेंगे तो आपको उसी हिसाब से तुरंत पैसे दे दिए जाएंगे। जो कि आपकी तुरंत पैसों की जरूरत को बेहद आसानी से पूरा कर सकता है।
कुछ जरूरी सावधानी
- तुरंत पैसा पाने के तरीकों को जानने के बाद भी आप हमेशा उसी तरीके के साथ जाएं जो आपको सबसे कम ब्याजदर में पैसा देने के लिए तैयार हो। इससे आपको कम से कम नुकसान होगा।
- कभी भी तुरंत पैसा पाने के लिए किसी बीच के आदमी की मदद ना लें। संभव है कि वो आपसे बीच में कमीशन ले। जिससे आपको कर्ज महंगा पड़े।
- जब भी आप पैसा लें तो उसकी समय सीमा को अवश्य देख लें। अन्यथा समय सीमा पूरी होने पर आपको परेशानी हो सकती है।
- कोशिश करें कि यदि आपको कहीं काम करके तुरंत पैसा मिल जाए तो यह सबसे अच्छा तरीका होगा। क्योंकि इसके अंदर आपको पैसा भी मिल जाएगा और उसे चुकाना भी नहीं होगा।
- आज के समय लोन देने के नाम पर बहुत सारी जगह ठगी भी होती है। आप हमेशा ऐसे लोगों से सावधान रहें।
FAQ
क्या तुरंत पैसा पाने का कोई तरीका है?
हॉ, आज के समय में तुरंत पैसा पाने के अनेकों तरीके हैं। आप उनमें से किसी भी तरीके का प्रयोग करके आसानी से अपने पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।
तुरंत पैसा पाने का सबसे सही तरीका क्या है?
तुरंत पैसा पाने के लिए आप बैंक लोन, ऑनलाइन लोन, उधार या अपनी कोई चीज बेचकर पैसा पा सकते हैं। इन तरीकों से आपको हाथों हाथ पैसा मिल जाएगा।
तुरंत पैसा पाने के बाद क्या करें?
तुरंत पैसा मिलने के बाद आप सबसे पहले अपनी जरूरत पूरी कीजिए। इसके बाद आप उस पैसे को जल्द से जल्द दोबारा वापिस करने का प्लान तैयार करें। ताकि आगे भी उस तरह से आपको पैसा मिल सके।
तुरंत कितने लाख रूपए मिल सकते हैं?
आज के समय आप बैंक लोन के जरिए सबसे ज्यादा 1 करोड़ रूपए तक का लोन ले सकते हैं। हालांकि, जितना ज्यादा आप पैसा लेंगे आपको उतना ही ज्यादा ब्याज भी देना होगा।
तुरंत पैसा किन लोगों को नहीं मिलता है?
तुरंत पैसा उन लोगों को नहीं मिलता है। जिनकी समाज और बैंक की नजर में छवि पहले से खराब होती है। क्योंकि यदि आप पहले किसी से पैसा लेकर उसे नहीं चुकाते हैं तो आपको कोई भी आदमी दोबारा से पैसा नहीं देगा।
तुरंत पैसा किन लोगों को सबसे पहले मिलता है?
सबसे पहले उसी इंसान को पैसा मिलता है। जिसकी सबसे बेहतर छवि होती है। इसलिए जब भी कभी आप बैंक या रिश्तेदार से पैसा उधार लें तो उसे समय से चुका दें। ताकि आपकी छवि बेहतर बनी रहे।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि तुरंत पैसे पाने के सही तरीके क्या हैं। इसके बाद आपको जो तरीका सही लगे उसे अपनाकर आसानी से अपनी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं। हालांकि, आप इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि यदि आपकी जरूरत एक बार पूरी हो जाती है तो आपको मिले हुए पैसे दोबारा भी चुकाने होंगे। इसलिए जब भी आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़े तो बेहद सावधानी से काम लें। इन सब जानकारी के बाद भी यदि आपका कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट करें।