Udhar Paise wapas lene ka tarika: हमारे देश में लोग कब जुबान से पलट जाएं इसका कुछ कहा नहीं जा सकता है। और जब बात पैसों की हो तो पूछिए ही मत। क्योंकि कई बार लोग पैसा तो उधार बड़े प्यार से मांग लेते हैं, लेकिन जब पैसा वापिस देने की बारी आती है तो आना कानी करने लगते हैं। कई बार तो पैसा देने से ही साफ मना भी कर देते हैं।
ऐसे में यदि आपका भी पैसा कहीं उधार फंसा हुआ है और आप जानना चाहते हैं कि उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका क्या है। तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको उधार फंसा पैसा लेने के सबसे कारगर और कानूनी तरीकों की जानकारी साझा करेंगे।
‘उधार’ पैसा किसे कहा जाता है?
उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका आपको बताएं इससे पहले आइए हम आपको बताते हैं कि उधार कौन सा पैसा कहलाता है। तो हम आपको बता दें कि उधार उस पैसे को कहा जाता है। जिसे आप किसी इंसान को देते हैं और एक समय के बाद उसे वापिस लौटाने की बात कहते हैं।
खास बात ये है कि उधार दिए पैसे पर आप किसी तरह का ब्याज नहीं ले सकते हैं। साथ ही इसे लौटाने की कोई तय समय सीमा भी नहीं होती है। बस एक अंदाजा लगाकर कहा जा सकता है कि आप उधार पैसा सामने वाला एक साल में लौटा देगा।
उधार और ब्याज पर दिए पैसों में अंतर?
कई बार हम उधार और ब्याज पर दिए जाने वाले पैसों को एक ही समझने लगते हैं। तो हमने आपको बताया कि उधार दिए पैसों पर आपको किसी तरह का ब्याज नहीं मिलता है। जबकि ब्याज पर दिए पैसों पर आपको सालाना ब्याज मिलता है।
इसके अलावा ब्याज पर दिए पैसों में एक खास अंतर ये होता है कि ब्याज पर पैसा देने से पहले आप लेनदार का एग्रीमेंट (Agreement) करवा लेते हैं। इसके अलावा उसमें ब्याज दर और पैसों को वापिस देने का पूरा समय लिखवा लेते हैं। तभी वह ब्याज पर दिया पैसा कहलाता है।
उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका
आइए अब हम आपको किसी को उधार दिया पैसा वापस कैसे मिलेगा इससे जुड़ी कुछ जानकारी देते हैं। जिसे जानने के बाद आप आसानी से किसी भी इंसान को उधार दिया पैसा वापिस ले सकते हैं। इसमें नर्म रवैए से लेकर सबसे सख्त रवैए तक की जानकारी शामिल है।
लेनदान को अपनी आर्थिक तंगी का रोना रोएं
उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका में सबसे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि किसी को आपने पैसा उधार दिया था और आपको अहसास हो गया है कि वो अब आपका पैसा देना नहीं चाहता है। तो उसे फोन करें और हर बार अपनी गरीबी और पैसों की तंगी की बात करें।
इससे वो इंसान समझेगा कि आपको अब सही मायने में पैसों की जरूरत है। इसके बाद संभव है कि वो खुद ही आपको कह देगा कि वो आपके पैसे फलां तारीख तक लौटा देगा। इससे सांप भी मर जाएगा और लाठी भी नहीं टूटेगी। यानि आपका पैसा भी आ जाएगा और दोस्ती भी बनी रहेगी।
फोन करके पैसों की मांग करें
लेकिन यदि आपको लगता है वो इंसान पिघलने वाला नहीं है तो उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका दूसरा भी है। इसके अंदर आपको उसे फोन करना होगा और साफ साफ कहना होगा कि आप मेरे पैसे कब तक दे दोगे?
इससे आपको पता चल जाएगा कि सामने वाला क्या सोच रहा है। संभव है कि वो आपको तय समय दे दे। इसके बाद यदि वो उस तारीख को पैसे नहीं देता है तो आपका काम होगा कि आप उसे हर तारीख को याद दिलाने का काम करें। ताकि सामने वाले को ये ना लगे कि आप अपने पैसे भूल चुके हैं।
सामने वाले से किस्त में देने को कहें
यदि ऊपर बताए गए उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका आप अपना लेते हैं तो इसके बाद आपको चाहिए कि आप उससे आग्रह करें कि यदि वो एक साथ सारे पैसे नहीं दे सकता है तो आपको थोड़े थोड़े करके दे दे। जिससे आपका काम आगे बढ़ सके।
उदाहरण के तौर पर आपने किसी इंसान को दस हजार रूपए दिए हैं तो आप उससे कह सकते हैं कि वो दो या तीन हजार रूपए करके कुछ तो दे दे। इससे संभव है कि सामने वाला इंसान आपको एक हजार रूपए तो दे दे। एक कहावत है कि ‘भागते चोर की लँगोटी ही सही’। बस आपको भी यही तरीका अपनाना होगा।
घर में किसी की बीमारी का बहाना बना दें
इन सब तरीकों के बाद भी यदि बात नहीं बनती है तो आप उससे फोन करके घर में किसी करीबी इंसान की बीमारी का बहाना बना सकते हैं। कह सकते हैं कि आपके माता पिता या भाई की तबियत ज्यादा खराब हो गई है और घर के सारे पैसे उसमें ही लगते जा रहे हैं।
इसके बाद आप लेनदार से आग्रह करें कि वो कुछ मदद कर देता तो काफी अच्छा हो जाता। क्योंकि घर के सारे पैसे खत्म हो गए हैं। संभव है कि उसका दिल पिघल जाए और आपको हाथों हाथ कुछ पैसे ट्रांसफर कर दे। बस इसके बाद आप कुछ समय तक बीमारी का बहाना बनाकर उससे पैसे मांगते रहें। जिस दिन आपका पूरा पैसा निकल जाए। उस दिन के बाद उसे फोन करना बंद कर दीजिए।
उसके परिवार के दूसरे सदस्यों से पैसे मांगे
इन सब चीजों के बाद भी यदि आपकी बात नहीं बनती है तो आपको चाहिए कि आपका पैसा जिस आदमी ने लिया है। उसके पूरे परिवार को इस बात की जानकारी दे दें। जैसे कि आपके किसी दोस्त ने पैसा लिया है तो उसके माता पिता और भाई बहन सबको बता दें कि उसने आपसे इतने पैसे लिए हैं और अबतक चुकाए नहीं।
इससे संभव है कि सामने वाले इंसान पर उसका पूरा परिवार दबाव बनाए और वो आपके पैसे वापिस देने के लिए मजबूर हो जाए। लेकिन ध्यान इस बात का रखें कि जब आप परिवार से बात करें तो बहुत ही प्यार से करें। क्योंकि यदि आप उनसे बात करते हुए अपना संयम खो देते हैं तो आपकी बात का महत्व कम हो जाएगा।
उसके घर जाकर पैसे मांगे
यदि जिस इंसान को आपने पैसे दिए हैं वो आपके आसपास ही रहता है, तो अपने पैसों की माग करने आप उसके घर जा सकते हैं। संभव है आपको बार बार घर आता देख वो इंसान आपके सारे पैसे एक बार में ही चुका दे। क्योंकि यदि कोई उधार मांगने घर आ जाता है तो इससे ज्यादा बेइज्जती की बात नहीं होती है। साथ ही कोशिश करें कि यदि उसके घर में कोई मेहमान बैठा हो तो उसके सामने अपने पैसों का रोना अवश्य रोएं।
हालांकि, हम आपको एक और जानकारी दे दें कि आप उसके घर जाकर किसी तरह का हंगामा ना करें। क्योंकि उसके घर में बहुत सारे लोग होंगे। इसलिए संभव है कि आपको परेशानी उठानी पड़े। बस आप इस तरह से बात करें कि आप अब लाचार हो गए हैं तभी उसके घर पैसे मांगने बार बार आ रहे हैं। इससे हर किसी को उसके घर में दया आ जाएगी।
कानूनी कार्रवाई की धमकी दें
इसके बाद यदि आपको लगता है कि अब उस इंसान का कुछ नहीं हो सकता है तो आप अंत में उसे कानूनी कार्रवाई की धमकी दें। संभव है कि इससे वो इंसान डर जाए और आपके पैसे हाथों हाथ दे दे। बस ध्यान इस बात का रखें कि आप जब उसे कानूनी कार्रवाई की धमकी दें तो इस तरह से बात करें कि सामने वाले को लगे कि फोन कटते ही आप सीधा पुलिस के पास जा रहे हैं और उसकी जेल करवा देंगे।
वकील या पुलिस से उसकी बात करवाएं
इन सब के बाद भी यदि वो आपके पैसे नहीं देता है तो आप अपने किसी जानकार पुलिस या वकील से उसकी बात करवा सकते हैं। इससे संभव है कि वो इंसान और डर जाए और उसे लगे कि यदि उसने अब भी पैसे नहीं दिए तो उसकी जेल तक हो सकती है। यह आमातौर पर काफी कारगर तरीका रहता है।
बस उसके बाद इंतजार करें कि वो आपके पैसे कब देता है। यदि वो अब भी पैसे नहीं देता है तो आप अंत में सबसे अंतिम तरीका अपना लें। इसके बाद या तो आपके पैसे मिल जाएंगे या हमेशा के लिए मर जाएंगे।
पुलिस में शिकायत दे दें
उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका में हमने आपको जो तरीके अबतक बताए वो बेहद ही सामान्य तरीके थे। लेकिन यदि आपको लगता है कि सामान्य सभी तरीके फेल हो गए हैं। तो आपको चाहिए कि आप अंत में सही सही में उसकी शिकायत पुलिस में दे दें।
हालांकि, पुलिस में शिकायत देने की कुछ सबूत भी चाहिए होते हैं। लेकिन यदि आप पुलिस में शिकायत दे देंगे। तो ये काम पुलिस का हो जाएगा कि वो आपका पैसा कैसे निकलवाती है। लेकिन हम आपको इतना जरूर कह सकते हैं कि यदि आपके पास सारे सबूत होंगे तो आप कानून की मदद लेकर आसानी से अपना पूरा पैसा निकलवा सकते हैं।
पैसों की छति पूर्ति कैसे करवाएं?
यदि आपका पैसा कोई इंसान कई साल तक नहीं देता है तो इससे संभव है कि आपके कई काम रूक जाएं या बिगड़ जाएं। ऐसे में यदि आप कानून की मदद लेते हैं तो उनका जिक्र भी कर सकते हैं। इसके बाद आपका पक्ष अदालत में सुना जाएगा और यदि उसे लगेगा कि आपका वाकई नुकसान हुआ है, तो आपके मूल पैसों के साथ उसकी भी भरपाई आरोपी से करवाई जाएगी।
क्योंकि यदि वो इंसान समय से आपके पैसा वापिस दे देता तो संभव है कि आपका वो नुकसान ना होता। इसलिए आप बिना किसी चिंता के कानून की मदद लें। वहां आपको मूल पैसों के साथ आपके नुकसान की भरपाई भी करवाई जाएगी।
पैसा उधार देने से जुड़ी सावधानी
उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका इस बात पर निर्भर करता है कि आपने जो पैसे दिए हैं वो किस तरह से दिए हैं। आइए अब हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताते हैं। जिनकी मदद से आप यदि किसी इंसान को ज्यादा मात्रा में पैसा देते हैं तो उसे कानून की मदद से आसानी से निकलवा सकते हैं।
- आप जिस इंसान को पैसे उधार दे रहे हैं। उस इंसान से आप एक एग्रीमेंट अवश्य करवा लें। जिससे आपके पास यह एक सबूत हो जाएगा।
- यदि एग्रीमेंट संभव ना हो तो जब वो आपसे बात चीत या मैसेज कर रहा हो तो आप उससे रिकार्ड के रूप में रख लें। इससे उसे पता भी नहीं चलेगा और आपके पास रिकार्ड भी हो जाएगा।
- कोशिश करें कि आप उसे जितना भी पैसा दे रहे हैं। वो हाथ में ना देकर सीधा उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दें। इससे वह पैसा हमेशा के लिए बैंक के रिकार्ड में दर्ज हो जाएगा।
- यदि कुछ भी संभव ना हो तो आप उसे जो पैसा दे रहे हैं। वो तीन चार लोगों के सामने दें। इससे यदि आगे चलकर समस्या आती है तो आप उन तीन चार लोगों को बतौर गवाह के तौर पर काम में ले सकते हैं।
- यदि संभव है कि आप ऐसी जगह उसे पैसे दें जहां कैमरे लगे हों। इससे पैसे की गिनती का रिकार्ड तो नहीं रहेगा। परन्तु ये रिकार्ड रहेगा कि आपने उसे उस दिन पैसे अवश्य दिए थे।
- सबसे अंतिम उपाय ये है कि आपको यदि कोई इंसान लगता है कि ये पैसा लेकर देने वाला नहीं है। तो आप सीधा बहाना खेल जाएं। यानि कह दें कि अभी आपके पास कोई पैसा नहीं है।
पुलिस की मदद से उधार पैसा कैसे निकलवाएं?
यदि आपको लगता है कि आपका इतना ज्यादा पैसा कि उससे आपको काफी नुकसान होने वाला है तो आपको पुलिस की मदद अवश्य लेनी चाहिए। आइए आपको वो तरीका बताते हैं। जिससे आप कानून की मदद लेकर आसानी से अपना पैसा निकलवा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका पैसा भी लाखों में हो और आपके पास सबूत भी हों।
- उधार दिए पैसों की शिकायत आप तीन साल के अंदर ही करें। क्योंकि पुलिस का नियम यह कहता है कि आप तीन साल के बाद उसकी शिकायत बिना एग्रीमेंट नहीं दे सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एक FIR लिखवाइए। उसमें पैसों को देने से लेकर अबतक का सारा घटनाकर क्रम बता दीजिए।
- इसके बाद आपके पास उस लेन देन से जुड़े जो भी सबूत हों उसे पुलिस के सामने पेश करते हुए। उधार पैसा लेने वाले इंसान से जुड़ी सारी जानकारी पुलिस के साथ साझा कर दीजिए।
- कोशिश कीजिए कि आप जितनी बार उससे पैसा मांगने गए हैं या बातचीत की है। उसका भी सबूत पुलिस के साथ साझा कर दें। इससे आपका पक्ष और मजबूत हो जाएगा।
- ध्यान इस बात का रखिए कि पुलिस को कुछ घटा या बढ़ाकर ना बताइए। इससे आपके ऊपर भी समस्या आ सकती है।
- अंत में पुलिस से समय मांग लीजिए। आमतौर पर पुलिस 30 दिन का अल्टीमेटम देकर आगे की कार्रवाई करती है।
- इसके बाद यदि आरोपी सामने आता है और सुलह नामा करने की बात कहता है तो आप उससे सुलह करके अपना सारा पैसा वापिस ले लीजिए।
- यदि आरोपी फिर भी सामने नहीं आता है तो आपको फैसला अदालत में होगा। वहां आपको सरकारी वकील मिलेगा जिसका आपको एक रूपया भी नहीं देना होगा।
- यदि आप सही होंगे तो आपका सारा पैसा अदालत के माध्यम से दिलवाया जाएगा। साथ ही आरोपी को सजा भी दी जाएगी। क्योंकि अदालत सबके साथ न्याय करती है।
बिना सबूत के पुलिस में शिकायत कैसे दें?
जैसा कि आपने जाना कि उधार पैसा निकालने का सबसे अंतिम तरीका पुलिस ही है। लेकिन यदि आपके पास सबूत नहीं है तो आप सबसे पहले उस इंसान को फोन कीजिए और घुमा फिराकर आप पैसों की बात कीजिए। इसके बाद आप कोशिश करें वह कुल पैसे और उससे जुड़ी अन्य जानकारी अपने मुंह से बोल दे। इसी काम को आप Video Call या Chat के जरिए भी कर सकते हैं।
इसके बाद आप उसकी बातचीत को रिकार्ड कर लीजिए। बस यही रिकार्डिग या चैट आपके पास एक सबूत के तौर पर हो जाएगी। इसी के आधार पर आप पुलिस और अदालत में अपना पक्ष रख सकते हैं। साथ ही अपने पैसे भी वापिस ले सकते हैं। यह कानूनी तौर पर मान्य भी होगा।
FAQ
क्या उधार दिया पैसा निकलवाना संभव है?
हॉ, उधार दिए पैसों को आसानी से निकलवाया जा सकता है। यदि नहीं मिलते तो आप कानून की मदद लेकर भी आसानी से अपना पैसा निकाल सकते हैं।
यदि उधार पैसा देने से मना करे तो क्या करें?
यदि कोई इंसान आपके उधार पैसे देने से साफ मना करता है तो आप उसकी शिकायत पुलिस में दे सकते हैं। इसके बाद पुलिस उसके ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।
उधार पैसे ना देने पर कौन सी धारा लगती है?
उधार पैसे ना देने पर उसके ऊपर धारा 420 लगती है। इसके अंदर अधिकतम 7 साल की सजा और आर्थिक दंड का प्रावधान दिया गया है।
उधार पैसा कितने दिन में वापिस मिल सकता है?
उधार दिया पैसा वापिस मिलना इस बात पर निर्भर करता है कि सामने वाला इंसान कैसा है। यदि सही इंसान होगा तो आपके बिना मांगे ही वो पैसा दे देगा। अन्यथा कितना भी लंबा समय लगा सकता है।
क्या उधार दिए पैसों की छति पूर्ति संभव है?
हॉ, यदि आपको लगता है कि उन पैसों के ना होने की वजह से आपका कोई काम बिगड़ गया है तो उसकी जानकारी आप अदालत को दे सकते हैं। अदालत आपके नुकसान की भरपाई उस इंसान से करवाएगी जिसने आपसे पैसे उधार लिए थे।
उधार पैसा देते समय क्या ध्यान रखना चाहिए?
जब भी आप किसी इंसान को पैसा उधार दें तो आपको चाहिए कि आप उससे एग्रीमेंट या कोई ऐसी चीज अपने पास रखें। जो कि एक सबूत के तौर पर आप पुलिस को दिखा सकें। क्योंकि कानून सबूतों और गवाहों को ध्यान में रखकर ही फैसला देता है।
इसे भी पढ़ें:
Conclusion
आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि किसी को पैसा दिया हुआ वापस कैसे मिलेगा। साथ ही उधार दिया हुआ पैसा वापस लेने का तरीका क्या क्या हो सकता है। इसके बाद आप हर तरीके को बारी बारी से अपनाएं। कोई ना कोई तरीका ऐसा जरूर होगा। जिससे आपका उधार पैसा निलक जाएगा। बस ध्यान इस बात का रखें कि पुलिस या अदालत में सबसे अंत में जाएं। क्योंकि कानूनी प्रक्रिया बेहद लंबी और खर्चीली भी होती है।