यूपी का सबसे दबंग जिला कौन सा है?

UP ka sabse dabang jila kaun sa hai: हमारे देश में ऐसे बहुत से राज्‍य हैं जहां से आय दिन कोई ना कोई अपराध की खबर आती ही रहती है। लेकिन यदि हम उत्‍तर प्रदेश की बात करें तो यहां बात एकदम अलग हो जाती है। यहां काफी सारे ऐसे जिले हैं। जिनका नाम पूरे देश में दबंग जिलों के नाम से जाना जाता है। लिहाजा कई बार तो इन जिलों में बाहर के लोग भी आने से भी डरते हैं।

ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते हैं कि यूपी का सबसे दबंग जिला कौन सा है। यूपी के सबसे दबंग जिलों के नाम क्‍या है। साथ ही यूपी के टॉप दबंग लोगों के नाम क्‍या हैं। तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए।

दबंग जिले क्‍या होते हैं?

यूपी का सबसे दबंग जिला कौन सा है इसके बारे में हम आपको जानकारी दें इससे पहले आइए एक बार हम आपको जानकारी देते हैं कि दबंग जिले कौन से होते हैं। तो हम आपको बता दें कि दबंग जिले वो होते हैं जिनके अंदर कोई ना कोई अपराध की घटना होती ही रहती है।

अगर देश या यूपी के अंदर किसी भी तरह का बड़ा अपराध होता है तो पुलिस की शक की सुई सबसे पहले यूपी का सबसे दबंग जिला की तरह ही जाती है। इसलिए उन्‍हें ही हम लोग दबंग जिलों के नाम से जानते हैं।

यूपी का सबसे दबंग जिला

यूपी का सबसे दबंग जिला कौन सा है?

आइए अब हम यूपी के सबसे दबंग जिलों की लिस्‍ट आपके सामने रखते हैं। जिसके बाद आप समझ सकते हैं कि यूपी के वो कौन से जिले हैं। जिनके अंदर बदमाशों का सबसे ज्‍यादा दबदबा रहता है।

  • अलीगढ़
  • मुजफ्फरनगर
  • प्रतापगढ़
  • प्रयागराज
  • कानपुर
  • लखनऊ
  • रामपुर
  • आजमगढ़
  • मिर्जापुर
  • गोरखपुर
  • सीतापुर
  • रायबरेली
  • इटावा
  • झांसी
  • बांदा
  • चंदौली
  • मेरठ
  • बलिया
  • वाराणसी
  • गोंडा

NOTE: समय के साथ इस लिस्‍ट में बदलाव संभव है।

यूपी के सबसे दबंग लोग कौन हैं?

यूपी का सबसे दबंग जिला जानने के बाद आइए अब हम आपको यूपी के सबसे दबंग लोगों के नाम भी बताते हैं। जिसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं। यूपी के ये लोग ऐसे हैं। जिनका नाम यदि कोई ले दे तो उससे बचकर ही रहना चाहिए।

  • मुख्‍तार अंसारी
  • राजा भैया
  • अमरमणि त्रिपाठी
  • अतीक अहमद (मृत)
  • हरिशंकर तिवारी

क्‍या दबंग जिलो में रहना सुरक्षित है?

अब यदि आप यूपी में इनमें से किसी भी जिले में रहते हैं। तो आपके जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि क्‍या दबंग जिलों में रहना सुरक्षित है। तो हम आपको बता दें ज्‍यादातर दबंग जिलों के अंदर जो घटनाएं होती हैं। वो केवल जो लोग बाहर से आते हैं। उनके साथ ही होती हैं।

यानि यदि आप इन जिलों में रहते हैं तो आपको इन जिलों की लगभग जानकारी हो गई होगी। इसलिए अब आपको उतना ज्‍यादा खतरा नहीं है। जितना दूसरे लोगों को होता है। लेकिन सावधानी में ही भलाई होती है। इसलिए ऐसे जिलों में रहने वाले लोगों को भी सावधान तो रहना ही चाहिए।

दबंग जिलों की पहचान कैसे करें?

अब आपने समझ लिया कि यूपी का सबसे दबंग जिला कौन सा है। लेकिन यदि आप किसी दूसरे राज्‍य में रहते हैं तो वहां दबंग जिले की पहचान कैसे करें। इसकी जानकारी भी आपके पास होनी चाहिए। इसका सबसे अच्‍छा तरीका ये है कि आप अपने राज्‍य की नियमित खबरें पढ़ते रहिए।

इसमें देखते रहिए कि सबसे ज्‍यादा अपराध किस जिले में हो रहा है। पुलिस की सबसे ज्‍यादा छापेमारी कहां हो रही है। इसके अलावा अपराधी सबसे ज्‍यादा कहां पकड़े जा रहे हैं। साथ ही पुलिस की तरफ से जारी होने वाली अपराधिक रिपोर्ट से भी आप दबंग जिलों के नाम समझ सकते हैं। यदि किसी जिले में लगातार ये घटनाएं हो रही हैं, तो आप इस आधार पर पहचान सकते हैं कि आपके राज्‍य का सबसे दबंग जिला कौनसा है।

दबंग जिलों में घूमते समय कुछ सावधानी

  • दबंग जिलों में कभी भी रात के समय घर से अकेले नहीं निकलना चाहिए। क्‍योंकि अक्‍सर रात में दबंग लोग सक्रिय रहते हैं।
  • लड़कियों को जब भी घर से बाहर जाना हो तो हमेशा उनके साथ घर का कोई पुरूष अवश्‍य हो। ताकि वो उनकी सुरक्षा कर सके।
  • अपने पास फोन हमेशा रखना चाहिए। ताकि इमरजेंसी में पुलिस को तुरंत सूचित किया जा सके।
  • पराए इलाके में किसी के साथ बहस नहीं करनी चाहिए। भले ही गलती सामने वाले की हो, पर आपको चुपचाप वहां से निकल जाना चाहिए।
  • अगर आपको किसी तरह का खतरा महसूस होता है। तो तुरंत पुलिस को सूचित कर दें। वो आपकी मदद अवश्‍य करेगी।

FAQ

दबंग जिले कौन से होते हैं?

जिन जिलों में सबसे ज्‍यादा अपराध होता है उसे ही वहां का दबंग जिला कहा जाता है।

यूपी का सबसे दबंग जिला कौन सा है?

यूपी के सबसे दबंग जिले समय समय पर बदलते रहते हैं। वर्तमान में अलीगढ़ यूपी का सबसे दबंग जिला माना जाता है।

दबंग जिलों में रहना सुरक्षित है?

हॉ, यदि आप अच्‍छे नागरिक की तरह रहेंगे तो दबंग जिलों में भी आप एकदम सुरक्षित हैं। साथ ही आवश्‍यकता पड़ने पर आप पुलिस को सूचित कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि यूपी का सबसे दबंग जिला कौन सा है। इसे जानने के बाद आप समझ सकते हैं कि यूपी में आज भी अनेकों ऐसे जिले हैं। जिनकी पहचान वहां की दबंगई ही होती है। हालांकि, समय के साथ इन जिलों में भी पुलिस का दबदबा होता जा रहा है। जिससे इनकी पहचान भी अब दबंग जिलों से बदलती जा रही है। साथ ही एक बेहतर समाज के लिए भी दबंगई का समाप्‍त होना जरूरी है।

Disclaimer

दबंग जिलों की लिस्‍ट बताकर हमारा मकसद किसी राज्‍य या जिले को बदनाम करना कतई नहीं है। हम केवल पुलिस के द्वारा और इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को प्रस्‍तुत करने का काम कर रहे हैं।

Leave a Comment