YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण ऑनलाइन आवेदन | Yono SBI loan kaise le

YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण | Yono SBI loan kaise le

SBI yono se loan- हम सभी बचपन से ही सुनते आए हैं कि बैंको से Loan लेना आम आदमी के बस की बात नहीं होती। इसके लिए सबसे पहले तो हमें Bank में अनगिनत बार चक्‍कर लगाने पड़ते हैं और इसके बाद ना जाने Bank की तरफ से कितने कागज मांगे जाते हैं तो जाकर कहीं हमें बैंक की तरफ से Loan दिया जाता है।

लेकिन हम आपसे कहना चाहते हैं कि अब ये बातें पुरानी हो गई हैं। अब वो जमाना आ गया है जब आप घर बैठे लाखाों रुपए तक का SBI yono se loan ले सकते हैं। वो भी केवल कुछ मिनटों में। अपनी इस पोस्‍ट में हम आपको YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण लेने का तरीका बताने जा रहे हैं। जो कि बेहद ही आसान और पूरी तरह से सुरक्षित है।

YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण लेने के फायदे

  • sbi yono se loan लेने के लिए आपको किसी Bank की Branch में नहीं जाना होता।
  • sbi yono se loan बड़ी मात्रा में भी आसानी से लिया जा सकता है।
  • इसके जरिए आप 24 घंटे Loan ले सकते हैं। चाहे उस दिन कोई सरकारी अवकाश ही क्‍यों ना हो।
  • ऑफर होने पर sbi yono se loan लेने पर आपसे प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जाती है। जो कि आपको त्‍यौहारों के दौरान दिया जाता है।

ये भी पढ़ें: 5 मिनट में लोन लेने के 4 तरीके

YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण ऑनलाइन आवेदन का तरीका

  1. sbi yono se loan लेने के लिए सबसे पहले अपने फोन में ‘SBI Yono’ Application डाउनलोड करें इसके बाद इस Application में आप लॉगिन करें।
  2. अब आप इस Application में सबसे ऊपर दिखाई दे रहीं तीन लाइन पर क्लिक करें।
  3. तीन लाइनों पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्‍शन खुलकर आ जाए्ंगे। जिसमें आपको तीसरे नंबर पर दिखाई दे रहे ‘Loan’ पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपके सामने Loan के बहुत सारे विकल्‍प दिखाई देंगे। इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से Loan के लिए आवेदन करें। यहां हम आपको Personal Loan लेने का तरीका बताने जा रहे हैं। यदि आप किसी और चीज के लिए भी लोन लेना चाहते हैं तो तरीका यही रहेगा।
  5. Personal Loan क्लिक करने के बाद आपको Xpress Credit Loan का विकल्प दिखाई देगा।
  6. जैसे ही आप Xpress Credit Loan पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फार्म खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपसे बहुत सारी जानकारी मांगी जाएगी। आप एक एक करके सभी जानकारी भर दें। ध्‍यान रखें कि आप सभी जानकारी सही सही भरें। यहां हम आपको केवल महत्‍वपूर्ण जानकारी को भरने के बारे में बता रहे हैं।
  7. इस फार्म में आपसे आपकी नौकरी से जुड़ी जानकारी मांगी जाएगी। इसमें आप अपने हिसाब से सही सही जानकारी भरें। यदि आप गलत जानकारी देतेह हैं तो इससे sbi yono se loan लेने में को Approve होने में दिक्‍कत हो सकती है।
  8. साथ ही आप sbi yono se loan के लिए जब आवेदन करेंगे तो आपसे पूछा जाएगा कि आप Loan लेना क्‍यों चाहते हैं जिसके संभावित कुछ कारण भी आपको दिखाए जाएंगे। आप उनके अंदर आपके हिसाब से सही कारण लगे उसी का चुनाव करें।
  9. साथ ही आपसे ये भी पूछा जाएगा किे आप जो Loan लेंगे उसे वापिस कैसे करेंगे यदि आप अपने Bank खाते से करना चाहते हैं तो उसका चुनाव कर लें, लेकिन यदि आप किसी दूसरे Bank खाते से करना चाहते हैं तो उसकी जानकारी भर दीजिए। इसका चुनाव आप सोच समझकर करें ताकि आपको भविष्‍य में किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े।
  10. साथ ही यदि आपके ऊपर अभी कोई Loan बाकी है जिसे आपने चुकाया नहीं है तो हम आपको कहेंगे कि आप इसके अंदर उसकी सारी जानकारी भी दे दें। अन्‍यथा आपको Bank से Loan मिलने में परेशानी हो सकती है।
  11. जब आप सभी जानकारियां पूरी तरह से भर देंगे तो आपके सामने Loan ऑफर आ जाएगा। इसमें आपको सबसे ऊपर दिखाई देगा कि आपको अधिकतम कितने लाख का Loan दिया जा सकता है। साथ ही उसके नीचे लिखा होगा कि आपके ये Loan कितने महीनों तक के लिए दिया जा सकता है। इसके बाद आपके सामने ब्‍याज दरें और कुल Loan के दौरान आपको कितना ब्याज भरना होगा। जो कि हजार रुपए के हिसाब से दिखाई देगा। सबसे पहले आप इन्‍हें अच्‍छे से देख लें।
  12. यदि आपको Loan की राशि या अवधि घटानी बढ़ानी है तो आप एक नीले रंग की लाइन को आगे पीछे करके इसमें बदलाव भी कर सकते हैं। इसमें बदलाव करने के साथ आपको नीचे उसी हिसाब से ब्‍याज दरों में भी बदलाव देखने को मिलेगा। जो कि घटती बढ़ती रहेगी।
  13. अब आप अपने हिसाब से Loan को तय करके आगे बढ़ जाइए और फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप जो Loan लेना चाहते हैं वो अपनी Branch से लेना चाहते हैं या किसी दूसरी Branch से लेना चाहते हैं। दूसरी Branch से Loan लेने के लिए आपको उससे जुड़ी जानकारी भरनी होगी।
  14. अंत में आपके सामने लिखा आ जाएगा कि आपकी Loan request Submit हो चुकी है। यहां आपको एक Reference Number दिया जाएगा साथ ही एक PDF दिया जाएगा। आप उसे डाउनलोड कर लीजिए जो कि आपको बाद में काम आएगा।
  15. इसके बाद 24 से 48 घंटे के अंदर आपके पास Bank से फोन आएगा। वहां आपसे पूछा जाएगा कि आप Loan क्‍यों लेना चाहते है साथ ही आपसे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी भी मांगी जाएगी । यदि आप सबकुछ सही सही बता देते हो तो आपका Loan पास कर दिया जाएगा जो कि आपके Bank खाते में दिखाई देने लगेगा। अब आप इस पैसे को निकलवाकर अपने किसी भी उपयोग में ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  आधार कार्ड पर लोन

YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण लेते समय ध्‍यान रखे

  • कभी भी आपको बैक खुद Loan लेने के लिए नहीं कहता है। ये कुछ फर्जी लोग होते हैं जो कि आपके पैसे को हड़पना चाहते हैं। आप ऐसे लोगों से हमेशा सावधान रहें।
  • Bank की तरफ से आपको कितना Loan दिया जाएगा और उस पर कितना ब्‍याज लगेगा। ये बात पूरी तरह से Bank और आपके द्वारा दी गई जानकारी पर निर्भर करता है। इसलिए ये हर ग्राहक की अलग अलग हो सकती है।
  • कभी भी बिना जरूरत के Loan ना लें। क्योंकि यदि आप इसे बाद में चुका नहीं पाते है तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • हमेशा Loan Bank Branch में जाकर लें या स्‍वंय Online आवेदन करें। यदि आप किसी तीसरे माध्‍यम से Loan लेते हैं तो आपको ज्‍यादा ब्याज दरें चुकानी पड़ सकती हैं। साथ ही इसमें आपके साथ फ्रांड भी हो सकता है।
  • लोन पास करने के लिए जब आपके पास बैंक के प्रतिनिधि फोन करें तो आप उन्‍हें वही जानकारी दें जो कि आपने अपने फार्म में भरी हैं। अन्‍यथा आपका लोन पास नहीं होगा।

Conclusion

आज आपने जाना कि कैसे आप SBI yono se loan घर बैठे ले सकते है। YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण लेते समय आपको किन बातों को ध्यान में रखना है? ध्यान दें कि किसी भी प्रकार का लोन लेते समय या निवेश करते समय चार्जेज और terms and condition को जरुर पढ़ें।

नमस्कार दोस्तों, मैं Deepak "आल इन हिन्दी" का Founder हूँ. मैं एक Economics Graduate हूँ। कहते है ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता कुछ इसी सोच के साथ मै अपना सारा ज्ञान "आल इन हिन्दी" द्वारा आपके साथ बाँट रहा हूँ। और कोशिश कर रहा हूँ कि आपको भी इससे सही और सटीक ज्ञान प्राप्त हो सकें।

1 thought on “YONO एसबीआई व्यक्तिगत ऋण ऑनलाइन आवेदन | Yono SBI loan kaise le”

Leave a Comment