यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

Youtube par subscriber kaise Badhaye: आज के समय में यूट्यूब पर चैनल बनाना बेहद ही आसान है। कोई भी इंसान केवल 5 मिनट में बेहद आसानी से अपना यूट्यूब पर चैनल बना सकता है। लेकिन यदि हम सब्‍सक्राइबर की बात करें तो यह बढ़ाना आज भी यूट्यूबर्स (YouTubers) के लिए एक चुनौती की तरह है।

इसलिए यदि आप भी समझना चाहते हैं कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढि़ए। अपने इस लेख में हम आपको सब्‍सक्राइबर बढ़ाने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे। जिनकी मदद से आप आसानी से अपने चैनल के सब्‍सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।

Contents show

सब्‍सक्राइबर क्‍या होते हैं?

वैसे तो सब्‍सक्राइबर (Subscriber) का मतलब आप सभी अच्‍छे से जानते होंगे। लेकिन हम फिर भी आपको संक्षेप में बता दें कि सब्‍सक्राइबर उसे कहते हैं जो कि आपके चैनल के कंटेंट को देखकर आपके चैनल से जुड़ जाते हैं। इससे जब भी कोई नया वीडियो आप डालते हैं तो वो लोग अवश्‍य देखते हैं। साथ ही यूट्यूब की तरफ से 1 लाख सब्‍सक्राइबर, 10 लाख सब्‍सक्राइबर पर चैनल वालों को गिफ्ट भी दिया जाता है। जिससे चैनल को एक नई पहचान मिलती है।

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

आइए अब हम आपको यूट्यूब पर सब्‍सक्राइबर बढ़ाने के कुछ अच्‍छे तरीके बताते हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से अपने चैनल पर सब्‍सक्राइबर बढ़ा सकते हैं। जिससे आपका नाम तो बड़ा होगा ही, साथ ही आपकी कमाई भी पहले से कई गुना बढ़ जाएगी।

Subscribers को परिवार की तरह समझें

किसी भी यूट्यूब चैनल के लिए Subscribers महज एक नंबर या संख्‍या नहीं होते हैं। वो उनके लिए एक परिवार की तरह होते हैं। इसलिए यदि आप भी समझना चाहते हैं कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं तो आपको भी अपने अंदर ये भावना लानी होगी कि आपका हर सब्‍सक्राइबर आपके परिवार का एक हिस्‍सा है।

साथ ही आपको उसकी हर संभव सहायता करनी है। यदि आप ऐसा सोचते हैं तो आप अपने सब्‍सक्राइबर के बारे में और ज्‍यादा अच्‍छे से सोच विचार कर सकेंगे और समझ सकेंगे कि आपके चैनल के सब्‍सक्राइबर कैसे बढ़ेंगे।

हमेशा एक ही टॉपिक पर वीडियो बनाएं

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं में यह तरीका काफी अहम है। इसके अंदर आपको चाहिए कि आप हमेशा एक ही टॉपिक पर अपनी सारी वीडियो बनाएं। जिससे उस चीज को पसंद करने वाले लोग आपसे लगातार जुड़ते चले जाएं। साथ ही हर नया सदस्‍य आपकी पुरानी वीडियो भी देखना पसंद करे।

उदाहरण के तौर पर यदि आप मोबाइल फोन (Tech) के बारे में वीडियो बनाते हो तो हमेशा मोबाइल फोन के बारे में ही वीडियो बनाएं। इससे मोबाइल फोन की के बारे में रूचि रखने वाले सारे लोग आपसे जुड़ जाएंगे। साथ ही आपके सब्‍सक्राइबर भी बढ़ते चले जाएंगे। जिससे एक दिन आपके मिलियन सब्‍सक्राइबर तक पहुंच जाएंगे।

रेगुलर वीडियो अपलोड करें

कई चैनल पर देखा जाता है कि वो कई कई हप्‍ते तक वीडियो ही नहीं अपलोड करते हैं। लेकिन यह तरीका बेहद ही गलत होता है। इसलिए आपको रेगुलर वीडियो अपलोड करते रहना चाहिए। रेगुलर का मतलब ये कतई नहीं है कि आप हर दिन व‍ीडियो बनाएं।

हमारा रेगुलर कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि आप चाहे हप्‍ते में एक वीडियो ही अपलोड करें बस उसका समय तय कर लें। जैसे कि यदि आपने हर रविवार तय किया तो आपको चाहिए कि आप हर रविवार को अवश्‍य वीडियो अपलोड कर दें। इससे उसे देखने वाले भी ज्‍यादा मिलेंगे। साथ ही आपके सब्‍सक्राइबर को आपकी मेहतन का भी पता चलेगा। जिससे वो चैनल को सब्‍सक्राइबर अवश्‍य करेंगे।

वीडियो अपलोड करने का एक समय तय कर लें

जैसे ही हमने आपको ऊपर बताया कि वीडियो अपलोड करने का एक समय तय कर लें। इससे यूट्यूब का AI आपकी वीडियो को और ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने का काम करेगा। जिससे आपके साथ और ज्‍यादा लोग जुड़ते जाएंगे और आपके सब्‍सक्राइबर भी बढ़ते चले जाएंगे।

उदाहरण के लिए यदि आप रोजाना 7 बजे सुबह वीडियो डालना चाहते हैं तो उसे हर रोज इसी समस शेड्यूल कर दें। इससे वो हर रोज इसी समय पर वीडियो आएगी, तो काफी सारे ऐसे भी लोग आपसे जुड़ जाएंगे। जो कि आपकी वीडियो के आने का इंतजार करेंगे। साथ ही चैनल को सब्‍सक्राइबर भी कर लेंगे। ताकि उन्‍हें अगली वीडियो का नोटिफिकेशन भी मिल जाए।

Thumbnail अच्‍छा बनाएं

यूट्यूब पर Thumbnail बेहद अहम भूमिका निभाने का काम करता है। ऐसे में आपको चाहिए कि आप जो भी Thumbnail बनाएं उसे बेहद ही अच्‍छा बनाएं। यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं में आपको Thumbnail बनाने पर काफी ज्‍यादा मेहतन करनी चाहिए। क्‍योंकि 90 प्रतिशत लोग Thumbnail देखकर ही वीडियो देखने और ना देखने का फैसला करते हैं।

लेकिन यदि आपको Thumbnail बनाना नहीं आता है तो आप लैपटॉप या फोन की मदद से कई सारे ऐसे एप्‍लीकेशन मौजूद हैं। जहां आप मुफ्त में बेहद ही आसानी से अपनी वीडियो का Thumbnail बना सकते हैं। बस ध्‍यान ये रखें कि Thumbnail में आपने जो कुछ लिखा है वीडियो के अंदर वही कंटेंट होना जरूरी है। वरना लोग कुछ समय बाद आपसे कटने लगेंगे।

लोगों से सब्‍सक्राइबर करने को कहें

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं में यह सबसे बड़ा मूलमंत्र है। क्‍योंकि बहुत से लोग वीडियो तो आकर देखते हैं। साथ ही उन्‍हें चैनल भी पसंद आता है। लेकिन चैनल को सब्‍सक्राइबर करना भूल जाते हैं। ऐसे में आपका काम होता है कि आप उन्‍हें हर वीडियो में एक बार चैनल को सब्‍सक्राइबर करने को अवश्‍य कह दें।

इससे काफी सारे लोग तुरंत आपके चैनल को सब्‍सक्राइबर कर लेंगे। जिससे आपके हर वीडियो के साथ सब्‍सक्राइबर बढ़ते चले जाएंगे। हालांकि, आप सब्‍सक्राइबर करने की बात इस तरह से कहें कि किसी को बुरी ना लगे। क्‍योंकि कई चैनल सब्‍सक्राइबर करने की बात को ही लंबी खींच ले जाते हैं। जिससे लोग देखने वाले उन्‍हें दोबारा नहीं देखना पसंद करते हैं।

Giveaway करें

अगर आप अपने चैनल पर कोई ऐसी चीज दिखाते हैं। जिसे आप अपने सब्‍सक्राइबर को दे भी सकते हैं तो उसे अवश्‍य दें। इससे लोग उस चीज को पाने की लालच में आपके चैनल को सब्‍सक्राइब तो करेंगे ही साथ ही कमेंट भी करेंगे।

उदाहरण के लिए आपने कोई बल्‍ब (LED Bulb) दिखाया तो उसे दिखाने के बाद अंत में कह दीजिए कि यह बल्‍ब आप में से ही किसी को दिया जाएगा। इसके लिए आप चैनल को सब्‍सक्राइबर कीजिए और नीचे कमेंट कीजिए। इससे उस वीडियो को देखने वाला हर आदमी आपके चैनल को तुरंत सब्‍सक्राइबर कर देगा। क्‍योंकि मुफ्त की चीज भला आज के समय में कौन नहीं लेना चाहता है।

सोशल मीडिया पर लिंक शेयर करें

आज के समय में हर आदमी अनेकों सोशल मीडिया पर मौजूद है। ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपने वीडियो के लिंक को दूसरे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम पर भी शेयर करें। इससे वहां से भी आपको काफी सारे सब्‍सक्राइबर मिल जाएंगे।

इस तरह से आप जब भी अपने चैनल पर कोई नया वीडियो वीडियो अपलोड करें। तो आपको उसी समय उसका लिंक सोशल मीडिया पर शेयर कर देना चाहिए। साथ ही लोगों से देखने की अपील भी कर देनी चाहिए। जिससे हर कोई वहां से जाकर उस वीडियो अवश्‍य देखे। यह भी सब्‍सक्राइबर बढ़ाने का काफी अच्‍छा तरीका है।

किसी दूसरे की नकल ना करें

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं में यह तरीका भी काफी अहम है। इसके अंदर आप जो भी वीडियो बनाते हैं। उसके अंदर कोशिश करनी चाहिए कि आप सारे वीडियो खुद के दिमाग से बनाएं। यदि आप किसी और की नकल करते हैं। तो आप कभी कामयाब नहीं होंगे। क्‍योंकि नकल तो नकल ही होती है।

इसलिए दूसरों से केवल सीख ले सकते हैं। लेकिन उसके बाद आप अपने दिमाग से ही सोच समझकर वीडियो बनाएं। यदि आप सीधा दूसरे की नकल करके वीडियो बना देंगे तो आपके सब्‍सक्राइबर आपको पकड़ भी लेंगे और आपके चैनल की वीडियो भी देखना नहीं पसंद करेंगे। इससे हमेशा खुद का Original Content ही चैनल पर डालें।

Quality Content पर ध्‍यान दें

आप चाहे किसी भी तरह का चैनल चलाते हों उसके लिए Quality Content सबसे अहम होता है। क्‍वालिटी में आपकी वीडियो और आवाज तो साफ होनी ही चाहिए। साथ ही आपका जो कंटेंट है उसके पीछे भी आपकी अच्‍छी मेहतन होनी चाहिए।

इससे लोगों को देखने में तो मजा आएगा ही साथ ही जब वीडियो पूरी होगी तो उन्‍हें कुछ नया सीखने को भी मिलेगा। इससे वो आपके चैनल को सब्‍सक्राइबर भी करेंगे और आपकी अगली वीडियो भी देखने जरूर आएंगे। और यदि उन्‍हें वाकई कंटेंट में दम लगा तो शेयर भी करेंगे।

कभी भी गलत जानकारी ना दें

कई बार कई यूट्यूब चैनल जाने अनजाने गलत जानकारी साझा कर देते हैं। जिससे बाद में या तो उन्‍हें माफी मांगनी पड़ती है या उस वीडियो को हटाना पड़ता है। लेकिन यदि आप जानना चाहते हैं कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं तो आपको ऐसी गलती से हमेशा बचना चाहिए।

इससे बचने का एक ही तरीका है कि आप कुछ भी बताने से पहले उसके ऊपर अच्‍छे से इंटरनेट पर जानकारी तलाश लें। ताकि आपको पता हो कि आप जो बोल रहे हैं वो एकदम सही है। यदि आपके मन में कोई शंका हो तो उससे वीडियो के बीच में ही बता दें। ताकि किसी के मन में भ्रम ना रहे।

Shorts अपलोड करें

Shorts आज के जमाने में काफी तेजी से चल रही है। इसलिए आप जो भी वीडियो बनाएं तो कोशिश करें कि आप उसके ऊपर बीच बीच में Shorts भी बना दें। इससे उसे भी लोग देखेंगे और शेयर करेंगे। हालांकि, Shorts केवल जरूरत के मुताबिक ही बनाएं। क्‍योंकि Shorts बनाने में काफी मेहतन करनी होती है। ताकि वो जरूर वायरल हो।

ट्रेडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं

हर फील्‍ड में कुछ ना कुछ हमेशा ट्रेंड में चलता रहता है। जैसे कार, मोबाइल, रोजगार और राजनीति। इसके लिए आपको देखना होगा कि आप जिस टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं उसमें इस समय क्‍या ट्रेंड पर चल रहा है। इसके बाद आपका काम होता है कि आप उस टॉपिक पर एक वीडियो अवश्‍य बनाएं।

इससे आपको काफी सारे नए दर्शक भी मिल जाएंगे। क्‍योंकि ट्रेडिंग टॉपिक पर हर कोई जानना चाहता है। साथ ही आपके जो नए दर्शक होंगे यदि उन्‍हें आपकी बात पसंद आती है तो वो आपके चैनल को हाथों हाथ सब्‍सक्राइबर भी कर लेंगे। इस तरह से आपके सब्‍सक्राइबर भी बढ़ते चले जाएंगे।

#Tag का इस्‍तेमाल करें

हैज टैग (#Tag) हर सोशल मीडिया में बेहद उपयोगी होता है। इसलिए यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं का एक तरीका यह भी है कि आप भी अपनी हर वीडियो में हैज टैग का प्रयोग करें। साथ ही उसे जिन सोशल मीडिया पर शेयर करें वहां भी हैज टैग का प्रयोग करें। इससे वहां भी वो ट्रेंड करेगी।

इससे उस हैज टैग में आपकी वीडियो हर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करेगी। साथ ही वहां से आपको नए दर्शक भी मिलेंगे। जिससे आपके सब्‍सक्राइबर भी बढ़ते चले जाएंगे। यदि आपको हैज टैग लगाना नहीं आता है तो इसे भी आप यूट्यूब से ही देख सकते हैं। यह बेहद ही आसान होता है।

Comment Box का जवाब दें

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं का एक तरीका ये भी है कि आप हमेशा अपना कमेंट बॉक्‍स खुला रखें। साथ ही यदि उसके अंदर कोई कुछ सवाल पूछता है तो आप उसे जवाब भी दें। ताकि वो आपके चैनल के साथ और ज्‍यादा दिल से जुड़ सके।

इसके अलावा यदि आप चाहें तो महीने दो महीने में कमेंट बॉक्‍स के सवालों पर भी अपनी वीडियो बना लें। जिसके अंदर कमेंट बॉक्स में आने वाले सवालों को कमेंट करने वाले के नाम के साथ उठाएं। इससे आपके चैनल पर ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग कमेंट करेंगे और चैनल को सब्‍सक्राइब करना चाहेंगे। जिससे आपके सब्‍सक्राइबर भी बढ़ेंगे और लोग ज्‍यादा कमेंट भी करेंगे।

LIVE आकर बात करें

अगर आप लाइव आ सकते हैं तो आपको समय समय पर लाइव भी अवश्‍य आना चाहिए। इससे लोग आपके बारे में अच्‍छे से जान भी सकेंगे। साथ ही उन्‍हें आपके मकसद का भी पता चलेगा। क्‍योंकि बहुत से लोग यूट्यूब चैनल तो देखते हैं। लेकिन उन्‍हें नहीं पता होता है कि इसे कौन चलाता है।

ऐसे में जब आप लाइव आएंगे तो आप अपने सब्‍सक्राबर को भी जान सकेंगे। साथ ही आपके सब्‍सक्राइबर आपके बारे में भी जान सकेंगे। इसके अलावा उनमें से यदि कुछ लोगों को भी आपके बारे में जानकर अच्‍छा लगता है तो वो आपके चैनल को सब्‍सक्राइबर करके ही जाएंगे। बहुत से लोग कम सब्‍सक्राइबर की वजह से लाइव नहीं आते हैं। लेकिन आपको लाइव जरूर आना चाहिए।

गलत तरीके से सब्‍सक्राइबर ना बढ़ाएं

यूट्यूब पर कई लोग यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं तलाश्‍ते हैं और उन्‍हें कुछ गलत तरीके बता दिए जाते हैं। जिनमें कोई वेबसाइट या एप्‍लीकेशन होती है। वो उसके माध्‍यम से अपने सब्‍सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन यह तरीका बेहद ही गलत होता है।

इससे आपके सब्‍सक्राइबर यदि बढ़ भी जाते हैं तो कभी वीडियो पर Views नहीं आते हैं। साथ ही इसमें कई बार तो चैनल के हैक (Hack) होने का खतरा भी रहता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप मेहनत से अपने सब्‍सक्राइबर को बढ़ाएं। ना कि किसी गलत तरीके की मदद से।

1 हजार सब्‍सक्राइबर कैसे पूरे करें?

  • आप हमेशा ट्रेडिंग टॉपिक को चुनकर वीडियो बनाएं।
  • कुछ ऐेसे टॉपिक को चुन लें। जिनके ऊपर फिलहाल किसी ने वीडियो नहीं बनाई।
  • कोई ऐसी बड़ी जानकारी साझा कर दें, जो कि अभी तक यूट्यूब पर किसी ने नहीं बताई।
  • अपनी वीडियो का लिंक Facebook, Twitter, Whats App Groups में साझा कर दें।
  • किसी विवादित मुद्दे पर संयमित होकर वीडियो बना दें।
  • थोड़े से आकर्षक और Clickbait Thumbnail बना दें।
  • अपने परिवार और रिश्‍तेदारों के फोन से अपना चैनल सब्‍सक्राइबर करवा दें।

FAQs

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

यूट्यूब पर सब्‍सक्राइबर बढ़ाने का एक ही तरीका है आप हमेशा Quality Content देने की कोशिश करें। क्‍योंकि बिना मेहतन किए किसी भी फील्‍ड में कामयाब होना संभव नहीं है।

यूट्यूब पर 1 हजार सब्‍सक्राइबर कैसे पूरे करें?

यूट्यूब पर 1 हजार सब्‍सक्राइबर पूरे करने के लिए आपको कुछ Short Method अपनाने होते हैं। जिनकी जानकारी हमने ऊपर साझा की है।

यूट्यूब पर 1 मिलियन सब्‍सक्राइबर कैसे पूरे करें?

1 मिलियन तक पहुंचने के लिए आपको लंबे समय तक धैर्य के साथ मेहतन करनी होगी। इसके कुछ तरीके हमने आपको ऊपर साझा किए हैं। आप उनके साथ जा सकते हैं।

यूट्यूब पर रातों रात सब्‍सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

यूट्यूब पर रातों रात सब्‍सक्राइबर बढ़ाने के लिए कुछ एप्‍लीकशन आती हैं। आप उनका सहारा ले सकते हैं। लेकिन इनका प्रयोग करने का सुझाव हम कतई नहीं देते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Conclusion

आशा है कि अब आप समझ गए होंगे कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं। इसे जानने के बाद आपको वो तरीके मिल गए होंगे जिनकी मदद से आप अपने चैनल के सब्‍सक्राइबर बढ़ा सकते हैं। हालां‍कि, सब्‍सक्राइबर बढ़ाना कोई रातों रात का काम बिल्‍कुल नहीं है। इसलिए आपके अंदर धैर्य होना बेहद जरूरी है। ताकि एक दिन आप यूट्यूब पर स्‍टार बनकर छा जाएं और दशकों तक लोगों के दिलों पर राज करते रहें।

Leave a Comment